
AB de Villiers On Rohit Sharma: रोहित शर्मा के लिए 2024 का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Mumbai Indians) मुंबई इंडियन्स की जर्सी में एक खिलाड़ी के रूप में का आखिरी सत्र हो सकता है, क्योंकि इस फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Replacing Rohit Sharma As Mumbai Indians Captain) को अपना नया कप्तान घोषित कर दिया है. जब यह खबर सामने आई है तब से सोशल मीडिया पर फैन्स मुंबई इंडियंस के इस फैसले के खिलाफ लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. वहीं, अब पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने भी इस पर रिएक्ट किया है और अपनी राय रखी है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा है कि भविष्य की टीम तैयार करने की सोच के कारण ही मुंबई इंडियंस ने ऐसा फैसला किया है. एबी ने अपनी बात रखते हुए कहा, "
"मुझे लगता है कि बहुत सारे लोग इससे खुश हैं, तो बहुत सारे लोग इससे परेशान भी हैं. मैंने एक पोस्ट पढ़ी जिसमें लिखा गया था कि मुंबई इंडियंस के सोशल प्लेटफॉर्म पर 1 मिलियन फॉलोअर्स कम हो गए हैं. मुझे यकीन नहीं है कि यह कितना सही है, लेकिन जाहिर तौर पर कुछ लोगों ने इसे व्यक्तिगत रूप से लिया क्योंकि रोहित को हार्दिक के लिए कप्तान के तौर पर टीम में जगह बनानी पड़ी."
यह भी पढ़ें: 'रोहित की कप्तानी जाने के बाद वाइफ रितिका ने दी 'चेन्नई के रंग' में पहली प्रतिक्रिया, फैंस निकाल रहे अपने मायने
एबी ने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह मुंबई इंडियंस के लिए एक गलत कदम है, यह एक नया फैसला है . रोहित ने पिछले कुछ सालों में शानदार सफलता हासिल की है, कई ट्रॉफियां जीती हैं. शायद भारत के लिए कप्तान होने के कारण उन पर काफी दबाव भी होता है. अब शायद उनके लिए थोड़ा खुद पर से दबाव हटाकर भारतीय टीम के बारे में ज्यादा से ज्यादा सोचने का मौका मिलेगा और वो अपने खेल का ज्यादा से ज्यादा आनंद ले पाएंगे."
मिस्टर 360 के नाम से विख्यात एबी ने आगे कहा, "यही कारण हो सकता है, मुझे नहीं लगता कि यह इस फैसले में कोई गलत बात है. मुझे नहीं लगता कि हार्दिक ऐसी हावी मानसिकता के साथ आए टीम से जुड़ें होंगे कि, 'अगर मैं कप्तान नहीं हूं तो मैं नहीं खेलूंगा.'
एबी डिविलियर्स ने आगे कहा कि, "मैं वास्तव में सोचता हूं कि रोहित ने खुद के लिए एक रणनीतिक निर्णय लिया है, खुद को थोड़ा आराम देने और अपने बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए. आगे टी-20 वर्ल्ड कप है और रोहित खुद को बल्लेबाज के तौर पर तरोताजा रखना चाहते हैं." बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं