विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2024

T20 World Cup 2024: कनाडा के अनजान बल्लेबाज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली, ऐसा कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Aaron Johnson RECORD: दूसरी ओर यह मैच न्यूयॉर्क में खेला गया था जिस पिच पर बल्लेबाजी करना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल रहा है ऐसे में इस खतरनाक पिच पर आरोन जॉनसन ने अर्धशतकीय पारी खेलकर धमाका कर दिया

T20 World Cup 2024: कनाडा के अनजान बल्लेबाज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली, ऐसा कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
Aaron Johnson RECORD IN T20I

Aaron Johnson RECORD: T20 वर्ल्ड कप के 22वें मैच में पाकिस्तान ने कनाडा  (Pakistan vs Canada) को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में कनाडा ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में केवल 106 रन बना सके थे. इसके बाद पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच में मोहम्मद आमिर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया .वहीं, दूसरी ओर कनाडा के बल्लेबाज आरोन जॉनसन ने शानदार बल्लेबाजी की और 44 गेंद पर 52 रन बनाने में सफल रहे. आरोन जॉनसन ने अपनी पारी में 4 चौके और 6 छक्के लगाने में सफलता हासिल की. वहीं, अपनी पारी के दौरान आरोन जॉनसन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.

दरअसल, टी-20 इंटरनेशनल में पारी के हिसाब से सबसे तेज 50 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले वेस्टइंडीज के एविन लुईस के नाम था. लुईस ने 20 पारी में 50 छक्के t20i में पूरे किए थे. लेकिन अब आरोन जॉनसन ने केवल 19 पारी में 50 छक्का लगाकर इतिहास रच दिया है. इस मामले में अब तूसरे नंबर पर  यूएई के मुहम्मद वसीम मौजूद हैं. मुहम्मद वसीम ने 21 पारी में 50 छक्के लगाने का कमाल किया था. 

T20I में सबसे तेज 50 छक्का लगाने वाले बल्लेबाज  (FASTEST to 50 T20I sixes.)

19 पारी - आरोन जॉनसन, कनाडा
20  पारी- एविन लुईस. वेस्टइंडीज
21 पारी - मुहम्मद वसीम, यूएई
22 पारी - हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, अफगानिस्तान
22 पारी - सबेर ज़खिल, बेल्जियम
22 पारी- केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग, जापान

दूसरी ओर यह मैच न्यूयॉर्क में खेला गया था जिस पिच पर बल्लेबाजी करना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल रहा है ऐसे में इस खतरनाक पिच पर आरोन जॉनसन ने अर्धशतकीय पारी खेलकर धमाका कर दिया. न्यूयॉर्क की नासाउ की पिच पर अर्धशतक जमाने वाले जॉनसन पहले बल्लेबाज बन गए हैं, वैसे, पाकिस्तान की पारी में मोहम्मद रिजवान ने भी पचासा लगाने का कमाल किया था. 

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को पहली जीत मिली है जिससे सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीद अभी भी पाकिस्तान के लिए बची हुई है. पाकिस्तान अपना आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: