विज्ञापन

IND vsAUS : बुमराह-कोहली-जायसवाल नहीं, यह खिलाड़ी होगा एडिलेड टेस्ट में 'प्लेयर ऑफ द मैच', एरोन फिंच की भविष्यवाणी

Aaron Finch on Player of the Match for Adelaide’s pink-ball Test, एरोन फिंच (Aron  Finch) ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो दूसरे टेस्ट मैच में गेम चेंजर साबित हो सकता है.

IND vsAUS : बुमराह-कोहली-जायसवाल नहीं, यह खिलाड़ी होगा एडिलेड टेस्ट में 'प्लेयर ऑफ द मैच', एरोन फिंच की भविष्यवाणी
Aaron Finch Prediction viral on India vs Australia, 2nd Test

Aron Finch Prediction on 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर औऱ कप्तान एरोन फिंच (Aron Finch) ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो दूसरे टेस्ट मैच में गेम चेंजर साबित हो सकता है. फिंच ने ये भी माना है कि दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करेगी और जीत हासिल करने में सफल रहेगी. बता दें कि पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया था. अब एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट से पहले फिंच ने भविष्यवाणी की है और कहा है कि स्कॉट बोलैंड के आने से ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत हुई है. ESPN's Around the Cricket के कार्यक्रम में फिंच ने भविष्यवाणी की. 

एरोन फिंच का मानना ​​है कि बोलैंड इस टेस्ट मैच में ऐसे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं जो मैच को बदलने का काम करेंगे.  फिंच ने बोलैंड पर दांव लगाया, क्योंकि वह एडिलेड की परिस्थितियों को प्रभावी ढंग से फायदा उठाने में सक्षम हैं. फिंच ने कहा,  "हमारे पास एक विक्टोरियन खिलाड़ी है, इसलिए स्कॉट बोलैंड की वापसी से ऑस्ट्रेलिया जीत सकता है.  सीरीज के अंत तक हम बोलैंड प्रतिमा हर जगह लगा सकते हैं. मुझे लगता है कि  वह प्लेयर ऑफ द मैच बन सकता है. "

Scott Boland  ने अबतक 10 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 35 विकेट लेने में सफल रहे हैं. अब देखना होगा कि दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम किस तरह का परफॉर्मेंस करती है. 

एडिलेड ओवल गुलाबी गेंद वाले क्रिकेट में खास महत्व रखता है, खासकर भारत के लिए. भारत ने साल 2020 में दिसंबर में एडिलेड टेस्ट में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था जिसमें भारत को हार मिली थी.  भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में केवल 36 रन पर आउट हो गई थी. अब एक बार फिर भारतीय टीम एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने उतरने वाली है. भारतीय टीम 2020 में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. बता दें कि भारत ने अबतक 4 डे-नाइट टेस्ट मैच खेला है जिसमें तीन में जीत मिली है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: