विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2023

IND vs PAK: "पिछले 12 महीने में..." नसीम शाह की जगह कौन होगा विकल्प, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

IND vs PAK, WC 2023 Naseem Shah: पाकिस्तान की टीम में नसीम शाह की जगह आखिर कौन सा गेंदबाज़ पाकिस्तान के लिए अनुकूल साबित होगा.

IND vs PAK: "पिछले 12 महीने में..." नसीम शाह की जगह कौन होगा विकल्प, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान
IND vs PAK Naseem Shah Replacement

Naseem Shah, IND vs PAK; WC 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर हलचल तेज़ हो चुकी है, पाकिस्तान की टीम में नसीम शाह की जगह आखिर कौन सा गेंदबाज़ पाकिस्तान के लिए अनुकूल साबित होगा. इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद का मानना है कि नसीम शाह की गैर मौजूदगी में हसन अली नयी गेंद के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प नहीं है. पीएसएल की लाहौर कलंदर्स टीम के तेज गेंदबाजी कोच आकिब ने सफेद गेंद के क्रिकेट में हारिस रऊफ को निखारने में अहम भूमिका निभाई है. आकिब ने पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘‘ अगर नयी गेंद को देखें तो पिछले 12 महीने में उन्होंने किसी को तैयार नहीं किया है. चयनकर्ताओं को पता ही नहीं था कि नसीम के नहीं होने पर नयी गेंद से तीसरा विकल्प कौन होगा. उन्होंने एशिया कप के दौरान किसी को नहीं आजमाया.''

पाकिस्तान ने विश्व कप के पहले मैच में नीदरलैंड को और फिर श्रीलंका को हराया लेकिन दूसरे मैच में 344 रन दे डाले . विश्व कप 1992 विजेता आकिब ने कहा ,‘‘ हसन अली के रिकॉर्ड को देखें तो नयी गेंद से वह प्रभावी नहीं रहा है. अगर शाहीन शाह अफरीदी फॉर्म में नहीं है तो दिक्कत आ सकती है.'' हसन ने श्रीलंका के खिलाफ दस ओवर में 71 रन दिये लेकिन चार विकेट चटकाये.

आकिब ने कहा ,‘‘ एशिया कप में भारतीय बल्लेबाज शाहीन की गेंदों को खेलने से बच रहे थे. उसका रसूख ऐसा है. पाकिस्तान की गेंदबाजी को इसकी कमी खल रही है.'' उन्होंने कहा ,‘‘ हारिस तीसरे गेंदबाज के रूप में बेहतरीन है. अपनी रफ्तार से वह बीच के और डैथ ओवरों में रनों पर अंकुश लगा सकता है. दबाव के हालात में वह टीम को मैच में लौटा सकता है.''

आकिब ने कहा कि भारत के मैदानों पर अब रिवर्स स्विंग लेना आसान नहीं है. उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय मैदानों के हालात अब बदल गए हैं. नये स्टेडियम हरे भरे हें और ऐसे हालात में रिवर्स स्विंग लेना आसान नहीं है.''

IND vs PAK WC 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में इन खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी टक्कर, यह देख लें लिस्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: