आकाश चोपड़ा ने चुनी ऑलटाइम आईपीएल इलेवन, इस वजह से क्रिस गेल को नहीं मिली जगह, लेकिन...

आकाश ने कहा कि दूसरे ओपनर रोहित को लेकर कोई बहस हो ही नहीं सकती. उनका प्रदर्शन सबकुछ कहने व बताने को काफी है. बहरहाल, आकाश चोपड़ा की इस इलेवन पर कई सवाल प्रशंसक खड़े कर सकते हैं

आकाश चोपड़ा ने चुनी ऑलटाइम आईपीएल इलेवन, इस वजह से क्रिस    गेल को नहीं मिली जगह, लेकिन...

आकाश चोपड़ा ने सर्वकालिक इलेवन का कप्तान एमएस धोनी को चुना है

खास बातें

  • यह आकाश की सर्वकालिक आईपीएल टीम है!
  • एमएस धोनी को कप्तान चुना चोपड़ा ने
  • प्रशंसक कर सकते हैं कुछ कड़े सवाल
नई दिल्ली:

कोरनोवायरस (#Coronavirus epdemic) काल में दुनिया भर के अलग-अलग दिग्गजों ने अपनी कई भिन्न टीमें चुनीं. किसी ने ऑलटाइम वर्ल्ड कप टीम चुनी, तो किसी ने कोई टीम. अब कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ऑलटाइम आईपीएल (#IndianpremierLeague) टीम है. और चोपड़ा ने इस ऑलटाइम आईपीएल टीम का कप्तान एमएस धोनी को चुना है. इस टीम में आकाश ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी टीम में जगह दी है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि
टूर्नामेंट के जरिए मिस्टर 'यूनिवर्स बॉस' का तमगा हासिल करने वाले क्रिस गेल को टीम में जगह नहीं मिली है. 

इस पर आकाश ने कहा कि उनकी पहली पसंद बतौर ओपनर रोहित शर्मा के साथ डेविड वॉर्नर हैं. निश्चित ही, इसके लिए क्रिस गेल का नाम भी चयन के समय जहन में आता है, लेकिन डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन में निरंतरता ज्यादा रही है. वॉर्नर आईपीएल के इतिहास में सबसे नियमित प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. वहीं, आकाश ने कहा कि दूसरे ओपनर रोहित को लेकर कोई बहस हो ही नहीं सकती. उनका प्रदर्शन सबकुछ कहने व बताने को काफी है. चलिए आकाश की ऑलटाइन इलेवन पर नजर दौड़ा लीजिए और विमर्श कीजिए कि और ऐसा कौन छूट गया, जिसे इस इलेवन में जगह मिलनी चाहिए थी:-


एमएस धोनी (कप्तान), डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, सुनील नरेन, हरभजन सिंह,  भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह

वैसे थोड़ा चौंकाने वाली बात यह है कि इस टीम में विध्वंसकर आंद्रे रसेल के अलावा केरोन पोलार्ड, अफगनिस्तान के राशिद खान सहित कई  और खिलाड़ियों का न होन थोड़ा चौंकाता है. हरभजन सिंह का चयन भी चौंकाने वाला है. वहीं, ऑलटाइम इलेवन में विराट कोहली की जगह पर भी सवाल-जवाब चोपड़ा से किए जा सकते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.