
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने यू- ट्यूब चैनल पर नस्वाद को लेकर बात की और कहा कि उनके ऊपर पर भी नस्लीय टिप्पणी की गई थी. आकाश चोपड़ा ने कहा कि जब वो इंग्लैंड में एक क्रिकेट लीग खेलने गए थे तो दो दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भी खेल रहे हैं. उन दो खिलाड़ियों ने मेरे ऊपर नस्लीय टिप्पणी की थी. चोपड़ा ने कहा कि मैच के दौरान जब नो नॉन स्ट्राइक पर खड़े थे तो वो लोग मुझे लगातार चिढ़ा रहे हैं, वे लोग मुझे 'पाकी-पाकी' कहकर लगातार छेड़ रहे थे. इसके बारे में मैंने मैनेजमेंट से बात की, हालांकि मैनेजमेंट ने मेरा सपोर्ट किया लेकिन उस समय भी क्रिकेट में नस्लवाद (Racism) होता था. आकाश चोपड़ा ने कहा कि 'पाकी' का मतलब पाकिस्तानी से नहीं बल्कि 'ब्राउन कलर' वाले लोगों को 'पाकी' कहा जाता है. जब मुझे यह बात पता चली तो काफी निराशा हुई. मुझे मालूम पड़ा कि जो खिलाड़ी एशिया से खेलने आते हैं तो वहां के लोग 'पाकी' बुलाते हैं.
चोपड़ा ने कहा कि ब्रिटेन में 'पाकी' अपमानजनक शब्द माना जाता है. गौरतलब है कि हाल ही में वेस्टइंडीज के दिग्गज डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने क्रिकेट में नस्लवाद को लेकर खुलासा किया कि उन्हें आईपीएल के दौरान कुछ साथी खिलाड़ी कालू कहकर पुकारते थे. चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब वीडियो में कहा कि जिस खिलाड़ी ने भी सैमी को कालू कहा है उसे सजा मिलनी चाहिए या फिर उस खिलाड़ी को आगे आकर माफी मांगनी चाहिए. चोपड़ा ने अपने चैनल पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स की एक घटना को भी याद किया. उन्होंने कहा कि मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में एक दफा एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) को दर्शकों ने मंकी-मंकी कहना शुरू कर दिया था. बाद में दर्शकों को ऐसा ना करने की चेतावनी दी गई थी.
क्रिकेट में नस्लीय टिप्पणी पहले भी की गई है. एक मैच के दौरान कमेंटेटर डीन जोन्स ने आतंवादी तक कह दिया था तो वहीं इंग्लैंड के दिग्गज जोफ्रा ऑर्चर पर भी मैच के दौरान नस्लीय टिप्पणी की गई है. बता दें कि डैरेन सैमी ने जब से सोशल मीडिया पर अपनी स्टोरी शेयर की है तब से उनको सपोर्ट करने के लिए साथी खिलाड़ियों ने भी अपना हाथ बढ़ाया है. वहीं, इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का 6 साल पुराना एक इंस्टाग्राम पोस्ट काफी वायरल हुआ है जिसमें शर्मा साथी क्रिकेटर डैरेन सैमी को कालू कहकर संबोधित कर रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर काफी बवाल मच चुका है. लोग इशांत को सैमी से माफी मांगने को कह रहे हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर ब़ड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं