विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2022

चोपड़ा ने की अक्षर को लेकर यह भविष्यवाणी, क्या आकाश को गलत साबित कर पाएंगे पटेल?

Zimbabwe vs India 2nd ODI:आकाश बोले कि कुलदीप को विकेट नहीं मिले. आप कुलदीप से विकेट की उम्मीद करते है. इस पिच ने उनकी मदद नहीं की. मुझे लगता है कि वह यादव हवा में गेंद को और तेजी से फेंक सकते थे.

चोपड़ा ने की अक्षर को लेकर यह भविष्यवाणी, क्या आकाश को गलत साबित कर पाएंगे पटेल?
Axar Patel के लिए आकाश चोपड़ा का बयान चैलेंज है
नई दिल्ली:

पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले मैच में लेफ्टी स्पिनर या कहें कि अब खुद को ऑलराउंडर में तब्दील कर चुके अक्षर पटेल की जमकर तारीफ की है. अक्षर पटेल ने पहले मैच में भारत की दस विकेट से जीत में 10 ओवरों में 7.3 ओवरों में 24 रन देकर तीन विकेट लिए थे. हालिया समय में अक्षर ने अपना कद ऊंचा किया है. इस लेफ्टी ने बल्लेबाजी में सुधार किया, तो बॉलिंग में भी वह विकेट चटका रहे हैं, लेकिन चोपड़ा ने कहा कि इसके बाजूद अक्षर पटेल अभी भी रवींद्र जडेजा की छाया में ही हैं. और जब तक जडेजा फिट और उपलब्ध हैं, तब तक अक्षर को इलेवन में मौका नहीं मिलने जा रहा 

SPECIAL STORY: राष्ट्रगान से पहले कप्तान केएल राहुल के अंदाज ने जीता दिल, करोड़ों फैंस बोले, वाह राहुल वाह, video हो रहा वायरल

चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि अक्षर पटेल के उभर की कहानी बहुत ही शानदार है. अक्षर एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इस स्तर तक पहुंचे हैं. लेकिन वह अभी भी जडेजा की छाया में हैं. जब तक जडेजा फिट और उपलब्ध हैं, तब तक अक्षर को मौका इलेवन में नहीं मिलेगा. लेकिन यह भी सही है कि जब कभी भी अक्षर को मौका मिला है, तो उन्होंने असर छोड़ा है. 

जहां अक्षर ने जिंबाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में खासा प्रभावित किया, तो वहीं दूसरे लेफ्टी कुलदीप यादव प्रभावित करने में नाकाम रहे. पिछले कुछ सालो में मैनेजमेंट ने कुलदीप को हाशिए पर फेंक दिया था. और अब जब उनकी वापसी हुई, तो शुरुआत तो अच्छी नहीं ही हुई. हालांकि, कुलदीप ने 10 ओवरों में सिर्फ 36 ही रन दिए. 

आकाश बोले कि कुलदीप को विकेट नहीं मिले. आप कुलदीप से विकेट की उम्मीद करते है. इस पिच ने उनकी मदद नहीं की. मुझे लगता है कि वह यादव हवा में गेंद को और तेजी से फेंक सकते थे. बहरहाल, अब भारत शनिवार को दूसरे वनडे में मेजबानों से भिड़ेगा. देखने की बात होगी कि दूसरे वनडे में कुलपीद को मौका मिलता है या उन्हें बाहर बैठाया जाता है. 

यह भी पढ़ें:

14yearsofViratKohli: आजम अपनी Latest Photos को लेकर हुए ट्रोल, यूजर्स ने कहा- वजम कम करो

"मेरा नाम ही वनडे क्रिकेट से बना है, सब बेकार की बातें हैं”, चहल ने दिया अफवाहों का सीधा जवाब, इंस्टाग्राम पर फैंस से की खास अपील

रबाडा ने इंग्लैंड को रुलााया, शोएब का चैलेंज बराबर, सिर्फ दो शॉट्स में करेंगे इन 8 दिग्गजों का काम-तमाम

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: