
Aakash Chopra prediction for Royal Challengers Bengaluru: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल की उन चुनिंदा टीमों में शामिल है, जिसने लीग के सभी संस्करण खेले हैं. लेकिन टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. इस बार फ्रेंचाइजी ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है. रजत पाटीदार की अगुवाई में टीम ने इस सीजन में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2025 का सीजन ओपनर कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था और इस मैच में बेंगलुरु ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. बेंगलुरु ने इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर पर 50 रनों से हराया था. हालांकि, इसके बाद बेंगलुरु को हार मिली, लेकिन उसने फिर वापसी की और मुंबई इंडियंस को उसी के घर पर 12 रन से हराया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने होम ग्राउंड पर गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी कर रही है. इस मुकाबले से पहले, बेंगलुरु अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और उसके 6 अंक हैं. बेंगलुरु लीग की शुरुआत से ही अंक तालिका में टॉप-4 में बनी हुई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने फ्रेंचाइजी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि टीम इस बार फाइनल में पहुंच सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले, स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा,"अगर ये वाला मैच जीत जाते हैं, जो जीत सकते हैं, अगर वो जीत जाते हैं आज मैं आपको लिखित में दे सकता हूं कि क्वालीफाई तो 100 प्रतिशत है. 100 प्रसेंट क्वालीफिकेशन हैं, अगर यहां पर दिल्ली को रोक दिया तो, वो आगे बढ़ जाएंगे." आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, दिल्ली का विजयी रथ, लगातार जीतते आ रहे हैं. आरसीबी घर से बाहर लगातार तीन मुकाबले जीती है और ये अगर जीत जाते हैं, क्योंकि घर पर ना आपको चार पांच ही जीतने होते हैं. पांच अगर जीत जाओ, तीन आप पहले ही जीत चुके हो. 16 अंक और आप आगे बढ़ जाएंगे.
यह भी पढ़ें: 6,4,4,4n,6,1,4... मिचेल स्टार्क की हुई जबरदस्त कुटाई, एक ओवर में पड़े 30 रन, करियर में पहली बार हुआ ऐसा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं