विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2023

"आज प्लेन मैं उड़ाऊंगा....." विराट कोहली मैदान पर ही करने लगे ऐसा मज़ाक, वीडियो देखकर छूट जाएगी हंसी

विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. बल्लेबाज़ी से जहां वे देश और दुनिया में मौजूद अपने फैंस को खुश करते हैं तो वहीं जब ग्राउंड पर डांस करना हो या दूसरी मज़ेदार हरकतें करनी हों विराट सबसे आगे रहते हैं.

"आज प्लेन मैं उड़ाऊंगा....." विराट कोहली मैदान पर ही करने लगे ऐसा मज़ाक, वीडियो देखकर छूट जाएगी हंसी
विराट कोहली मैदान पर ही करने लगे ऐसा मज़ाक, वीडियो देखकर छूट जाएगी हंसी
नई दिल्ली:

विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अपनी बल्लेबाज़ी से जहां देश और दुनिया में मौजूद अपने फैंस को खुश करते हैं तो जब ग्राउंड पर डांस करना हो या दूसरी मज़ेदार हरकतें करनी हों विराट सबसे आगे रहते हैं. फैंस को भी उनका ये अंदाज़ काफी पसंद आता है. इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान विराट कोहली मैदान पर ही प्लेन उड़ाते हुए नज़र आए. ये असलियत का प्लेन नहीं था बल्कि विराट कोहली स्टंप माइक पर ये कहते हुए कैद हुए कि आज प्लेन मैं उड़ाऊंगा, मैं प्लेन में बैठ जाऊंगा. ऐसा कहते हुए वे प्लेन उड़ाने का एक्ट करते हुए भी नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

यहां पर देखें वीडियो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. भारत ने सीरीज़ 2-1 के अंतर से अपने नाम कर ली और WTC फाइनल में जगह बना ली.जहां पर टीम इंडिया का मुकाबला जून में ऑस्ट्रेलिया से होगा. इससे पहले विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन शानदार 186 रन की पारी खेली और करियर का 75वां शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया. वहीं उन्होंने चौथे टेस्ट की शतकीय पारी के साथ ही अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया. विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया. 

विराट हालांकि अपने करियर का 8वां दोहरा शतक लगाने से मात्र 14 रन से चूक गए. विराट के बल्ले से 1205 दिन, 23 मैचों और 41 पारियों के बाद शतकीय पारी देखने को मिली. पूर्व भारतीय कप्तान के आउट होते ही भारत की पहली पारी भी 571 के स्कोर पर खत्म हो गई थी. विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी का इंतज़ार था और विराट ने भी अपने फैंस को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. 186 रन की दमदार पारी खेलकर उन्होंने दर्शा दिया है कि उन्हें इस खेल का किंग यूंही नहीं कहा जाता. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट के नाम कुल 75 शतक हो गए हैं. अब वे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से 26 शतकों की दूरी पर हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* अहमदाबाद टेस्ट ड्रा होने पर क्या होगा, क्या टीम इंडिया पहुंच पाएगी WTC फाइनल में, जानिए समीकरण
* 'T-20 क्रिकेट में मचा बवाल, पाकिस्तानी बैटर ने 9 छक्के, 12 चौके लगाकर बना दिया रिकॉर्ड, 24 घंटे के अदर PSL का बदल दिया इतिहास, देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: