विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2023

RCB के नाम दर्ज हुआ IPL इतिहास का एक ऐसा रिकॉर्ड, जिसे कोई टीम नहीं करना चाहेगी अपने नाम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को 21 रन से हार झेलनी पड़ी. इसी मैच में बैंगलोर ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जोकि कोई भी टीम अपने नाम नहीं करना चाहेगी.

RCB के नाम दर्ज हुआ IPL इतिहास का एक ऐसा रिकॉर्ड, जिसे कोई टीम नहीं करना चाहेगी अपने नाम
RCB के नाम दर्ज हुआ एक ऐसा रिकॉर्ड, जिसे कोई टीम नहीं करना चाहेगी अपने नाम
नई दिल्ली:

Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को 21 रन से हार झेलनी पड़ी. इस सीजन कोलकाता के खिलाफ बैंगलोर की ये दूसरी हार है. इस मैच  में भी आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे थे. उन्होंने टॉस भी जीत लिया था लेकिन पहले बल्लेबाज़ी के लिए कोलकाता को बुला लिया. इसी बीच केकेआर ने बैंगलोर के गेंदबाज़ों को आड़े हाथों लेते हुए 20 ओवर में  200 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. इसी के साथ आरसीबी के नाम ऐसा रिकॉर्ड हो गया. जो उसने भी कभी नहीं चाहा होगा. 

दरअसल आईपीएल इतिहास में आरसीबी की टीम एक ऐसी टीम बन गई है जिसके खिलाफ सबसे ज्यादा 200 या 200 से अधिक स्कोर बने हों. आरसीबी के नाम अब 24 बार 200 या इससे अधिक स्कोर बनने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. बैंगलोर के बाद पंजाब किंग्स का नाम है जिनके खिलाफ 23 बार 200 का स्कोर बना है. इनके बाद नंबर आता है कोलकाता नाइट राइडर्स का जिनके खिलाफ 18 बार 200 का स्कोर है, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 17 बार, दिल्ली कैप्टिटल्स 16, राजस्थान रॉयल्स 14, सनराइजर्स हैदराबाद 14 और आखिर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 बार विपक्षी टीमों ने 200 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. 

मैच की हाईलाइट्स
1.जीत के लिए मुश्किल 201 रनों का पीछा करते हुए आरसीबी को इस बार फैफ डु प्लेसी (17) जरूरत पड़ने पर बेहतरीन शुरुआत नहीं दे सके. हालांकि, एक छोर पर विराट कोहली (54) ने बढ़िया बल्लेबाजी की, लेकिन वे भी आखिर तक क्रीज़ पर रहने में नाकाम रहे, तो बाकी स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सेवल (5) और दिनेश कार्तिक (22) भी नाकाम रहे.

2.घरेलू लेफ्टी महिपाल लोमरोर (34) ने उपयोगी हाथ दिखाए, लेकिन वह भी अच्छी शुरुआत मिलने के बाद लौट गए, नियमित अंतराल पर आरसीबी विकेट खोता रहा. नतीजा यह रहा कि टीम अपने घरेलू मैदान पर कोटे के 20 ओवरों में 179 रन ही बना सकी. वरुण चक्रवर्ती ने तीन और सुयश शर्मा और आंद्रे रसेन ने दो-दो विकेट लिए. तीन विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

3.इससे पहले पहले बल्लेबाजी करने वाली केकेआर ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रखा. केकेआर के दोनों ओपनरों जेसन रॉय (56) और एन. जगदीशन (27) ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवरों में ही 83 रन  जोड़कर बेहतरीन शुरुआत दी, तो इस आधार पर वेंकटेश अय्यर (31) और कप्तान नितीश राणा (48) ने अभी अच्छे हाथ दिखाए.


4. वहीं, आरसीबी की फील्डिंग खासी खराब रही और कई आसान कैच टपकाए गए. इस सभी के प्रभाव से केकेआर 20 ओवरो में 5 विकेट पर दो सौ का आंकड़ा  छूने में कामयाब रहे. अनकैप्ड विजय कुमार और हसारंगा को दो-दो, तो सिराज को एक ही विकेट मिला.

ये भी पढें:

इस खिलाड़ी के आगे विराट की एक ना चली, बांउड्री लाइन पर ऐसे दिया झांसा, मुंह बनाकर चलते बने कोहली

विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बने

"मेरे नवजात बेटे को भी नहीं देख...", आरसीबी के खिलाफ मैच जिताऊ परफॉर्मेंस करने के बाद भावुक हुए वरुण चक्रवर्ती

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: