विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2023

KBC में पूछा गया क्रिकेट से जुड़ा 12 लाख 50 हजार का ये सवाल, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब ?

Cricket Question In KCB Viral, अब एक बार फिर केबीसी  (KBC) के मंच पर क्रिकेट (Cricket) को लेकर खास सवाल पूछा गया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बातें हो रही है. इस बार केबीसी में जो सवाल क्रिकेट से संबंधित पूछा गया वह सवाल था...

KBC में पूछा गया क्रिकेट से जुड़ा 12 लाख 50 हजार का ये सवाल, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब ?
Cricket Question In KCB Viral

Cricket Question In KCB Viral: रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में क्रिकेट से संबंधित कई सारे सवाल पूछे जाते हैं. जो क्रिकेट फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर लेती है.अब एक बार फिर केबीसी  (KBC) के मंच पर क्रिकेट (Cricket) को लेकर खास सवाल पूछा गया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बातें हो रही है. इस बार केबीसी में जो सवाल क्रिकेट से संबंधित पूछा गया वह सवाल था, "इनमें से किस भारतीय क्रिकेटर के पास इंजीनियरिंग की डिग्री नहीं है ? , विकल्प के तौर पर  A.अनिल कुंबले, B. अश्विन, C. कृष्णमाचारी श्रीकांत और D. राहुल द्रविड़ का नाम था. क्या आप इस सवाल का सही जवाब बता सकते हैं.  वैसे, आपकी जानकारी के अनुसार बता दें कि इसका सही जवाब 'ऑप्शन D राहुल द्रविड़' होगा. 

बता दें कि भारत के पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत  इलेक्ट्रिकल इंजीनियर भी थे. जिन्होंने चेन्नई में कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गुइंडी से डिग्री हासिल की थी.  वहीं अश्निन के पास भी  इंजीनियरिंग की डिग्री है. उन्होंने इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी ने बीटेक किया था. इसके अलावा भारत के पूर्व स्पिनर अनील कुंबले के पास  मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री मौजूद है. बात करें राहुल द्रविड़ की तो उन्होंने कॉमर्स से अपनी पढ़ाई की थी. 

यह भी पढ़ें:

शख्स ने कहा, गौतम गंभीर से पहले सहवाग को सांसद बनना था? पूर्व क्रिकेटर के जवाब ने लूटी महफिल

AFG vs SL: मोहम्मद नबी ने रचा इतिहास, ODI एशिया कप में विस्फोटक सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट को किया हैरान

अश्विन को नहीं मिली विश्व कप की टीम में जगह

बता दें कि अश्विन को विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किया गया है. विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. अजित अगरकर की अगुआई में चयनकर्ताओं ने टीम में किसी हैरान करने वाले नाम को जगह नहीं दी और मुख्य रूप से संतुलित टीम का चयन किया गया. विश्व कप पांच अक्टूबर से शुरू होगा जिसमें पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाना है .भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्टूबर को पहला मैच खेलेगी . भारतीय टीम : रोहित शर्मा ( कप्तान ), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान ), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: