विज्ञापन
This Article is From May 16, 2020

एक एलईडी बेल' की कीमत आपको हैरान कर देगी, इतने पैसों में खरीद सकते हैं बहुत कुछ

मॉडर्न क्रिकेट एरा की इन मॉडर्न बेल्स की खासियत यही है कि कुछ भी अगर स्टंप्स से छूता है, तो इन एलईडी बेल्स में लाइट जल पड़ती है. पुराने जमाने की बेल्स में तो कई मौकों पर ऐसा भी भी हुआ कि गेंद बेल्स से लग गई, लेकिन ये अपनी जगह से टस से मस नहीं हुईं!

एक एलईडी बेल' की कीमत आपको हैरान कर देगी, इतने पैसों में खरीद सकते हैं बहुत कुछ
जिंग या एलईडी बेल्स
नई दिल्ली:

एक वक्त था, जब कप्तान या खिलाडी सीरीज या खास टूर्नामेंट जीतने के बाद निशानी के तौर पर स्टंप्स अपने साथ लेकर जाते थे, लेकिन जब से इन स्टंप्स में माइक्रोफोन आदि बाकी दूसरे उपकरण जोड़े गए हैं, तब से स्टंप्स को साथ ले जाने पर रोक लगा दी गई है. कारण यह है कि स्टंप्स की कीमत लाखों में पहुंच गई है. बहरहाल, स्टप्स की कीमत जो होगी, सो होगी, क्या आप इनके ऊपर लगी जिंग या एलईडी बेल्स की कीमत के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं. सोचिए..और सोचिए..और दिमाग पर जोर डालिए कि आखिर एक बेल्स की कीमत क्या हो सकती है. बेल्स की कीमत को लेकर इंडियन क्रिकेट टीम के नाम से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, तो प्रशंसकों ने इस पर बहुत ही रोचक कमेंट भी किए.

Did You Know????? . © @middle.stump.cric

A post shared by Team India ???????? (@indiancricketteam7) on

मॉडर्न क्रिकेट एरा की इन मॉडर्न बेल्स की खासियत यही है कि कुछ भी अगर स्टंप्स से छूता है, तो इन एलईडी बेल्स में लाइट जल पड़ती है. पुराने जमाने की बेल्स में तो कई मौकों पर ऐसा भी भी हुआ कि गेंद बेल्स से लग गई, लेकिन ये अपनी जगह से टस से मस नहीं हुईं! और नियम के मुताबिक जब तक बेल्स स्टंप्स ने नीचे नहीं गिरेंगी, तब तक बल्लेबाज आउट नहीं बदला. बहरहाल, वक्त बदला, तो बेल्स ने भी अपना रूप बदल लिया और अंपायरों और सामने वाली टीम की राह आसान कर दी. हालांकि पहले वाला नियम अभी भी बरकरार है.

..तो हम बात कर रहे थे जिंग बेल्स की कीमत की. और जब आप कीमत जानेंगे, तो आप हैरान रह जाएंगे. आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिकल बेल्स की कीमत एक महेंगे आई फोन के बराबर मतलब एक लाख और दस हजार रुपये के बराबर है. इस तरह दो तरफ के स्टंप्स की चार बेल्स को मिलाकर चार बेल्स की कीमत करीब चार लाख व चालीस हजार रुपये बैठती है. वैसे प्रशंसकों ने इंस्टाग्राम पर बड़े ही रोचक कमेंट इस पर किए हैं. मसलन एक ने लिखा कि दिवाली पर तो उनके यहां ऐसी चीजें 30-40 रुपये में मिल जाती हैं. 

VIDEO:  कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

अब आप सोच लीजिए कि जहां क्लब स्तरीय क्रिकेट में एक बेल्स की कीमत करीब सौ रुपये के आस-पास की होती है, वहीं अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस्तेमाल होने वाली एक बेल्स की कीमत लाख रुपये से ऊपर की है. यही कारण है कि आईसीसी ने निशानी के तौर पर ले जाने के लिए स्टंप सहित बेल्स पर भी रोक लगा दी है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: