32 साल पहले आज के दिन सचिन ने किया था यह बड़ा कारनामा, ट्रेंड हुआ video, 4 खास बातें

आज सचिन (Sachin on this Day) की इस पारी या पहले टेस्ट शतक की 22वीं वर्षगांठ है, सचिन तेंदुलकर की इस पारी के वीडियो सोशल मीडिया पर जबर्दस्त अंदाज में ट्रेंड कर रहे हैं

32 साल पहले आज के दिन सचिन ने किया था यह बड़ा कारनामा, ट्रेंड हुआ video, 4 खास बातें

सचिन तेंदुलकर #OnthisDay 22 साल पहले बैटिंग करते हुए कुछ ऐसे दिखायी पड़ते थे

खास बातें

  • जब सचिन ने दिया दुनिया को शाही अंदाज में टेस्ट परिचय
  • करियर का पहला टेस्ट शतक ट्रेंड कर रहा है
  • यह सचिन का मास्टर शतक था
नई दिल्ली:

सचिन तेंदुलकर को संन्यास लिए कई साल हो गए हैं, लेकिन मास्टर ब्लास्टर कुछ भी करते हैं, तो वह चर्चा का विषय बन जाता है, सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है. शनिवार को ही सचिन ने अपने  घर की छत पर "दिल में भी तिरंगा, घर पर भी तिरंगा" के संदेश के साथ खुद राष्ट्रीय ध्वज लगाया, तो करोडों फैंस उनके मुरीद हो गए, तो आज रविवार को सचिन तेंदुलकर (Sacin on this day) के चाहने वाले उनके उस कारनामे को याद कर रहे हैं, जो क्रिकेट जगत की आंखें खोल देने वाला था. और यह था मास्टर ब्लास्टर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला शतक, जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में आया था. चलिए सचिन तेंदुलकर के पहले शतक ( Sachin first century) की खास बातें जान लीजिए 

1. जब सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1990 में ओल्ड ट्रैफर्ड में 119 रन की पारी खेली, तो उस समय उनकी उम्र सिर्फ 17 साल और 112 दिन थी. 

2. सचिन पहला टेस्ट शतक जड़ने के साथ ही ऐसा करने वाले टेस्ट इतिहास के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने थे. उनसे पहले यह कारनामा पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज मुश्ताक मोहम्मद और सचिन के बाद यह उपलब्धि बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल ने हासिल की थी.  


4. सचिन का यह शतक चौथी पारी में आया था. सचिन ने प्रभाकर के साथ मिलकर लगभग ढाई घंटे बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए यह मैच बचाने का काम किया. दोनों ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 169 रन की साझेदारी की. 

4. सचिन ने पहली पारी में भी नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए थे, तो दूसरी पारी में उन्होंने 189 गेंदों पर 119 रन बनाए. इसमें 17 चौके शामिल रहे. भारत 408 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था और वह 6 विकेट पर 342 रन ही बना सका था. 

आज सचिन की इस पारी या पहले टेस्ट शतक की 22वीं वर्षगांठ है, सचिन तेंदुलकर की इस पारी के वीडियो सोशल मीडिया पर जबर्दस्त अंदाज में ट्रेंड कर रहे हैं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सचिन के पहले करियर के शतक के वीडियो ट्रेंड कर रहा है