T20I में अर्धशतक नहीं लगाने वाले 3 ताबड़तोड़ भारतीय बल्लेबाज, यह दिग्गज 14 सालों से कर रहा है इंतजार

टी-20 क्रिकेट (T20I) एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के बारे में सोचता है. इस फॉर्मेट में बल्लेबाज 12 गेंद पर अर्धशतक जमाने में सफल रहा है

T20I में अर्धशतक नहीं लगाने वाले 3 ताबड़तोड़ भारतीय बल्लेबाज, यह दिग्गज 14 सालों से कर रहा है इंतजार

3 बड़े दिग्गज जो अबतक T20I में नहीं लगा पाए हैं अर्धशतक

खास बातें

  • टी-20 इंटरनेशनल में अर्धशतक नहीं लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
  • हार्दिक पंड्या ने भी अबतक टी-20 इंटरनेशनल में पचासा नहीं ठोका है
  • दिनेश कार्तिक 14 सालों से कर रहे हैं अर्धशतक जमाने का इंतजार

टी-20 क्रिकेट (T20I) एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के बारे में सोचता है. इस फॉर्मेट में बल्लेबाज 12 गेंद पर अर्धशतक जमाने में सफल रहा है. बता दें टी 20- इंटरनेशसनल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के नाम है. युवी ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 12 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया था. ऐसे में हम कह सकते हैं कि इस फॉर्मेट में बल्लेबाज के द्वारा अर्धशतक जमाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन कुछ ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं लेकिन अबतक अर्धशतक जमाने का सौभाग्य हासिल नहीं कर पाएं हैं.

दिनेश कार्तिक

इस क्रम में सबसे पहले नाम है दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का. कार्तिक ने अपने करियर में पहला टी-20 इंटरनेशनल (T20I) मैच 1 दिसंबर 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. तब से लेकर अबतक इन 14 सालों में 32 मैच खेले हैं लेकिन अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं. कार्तिक का टी-20 इंटरनेशनल में उच्चतम स्कोर 48 रहा है जो उन्होंने 2017 में किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया था. भले ही कार्तिक अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं लेकिन 2018 में जिस तरह से निदास ट्रॉफी टी-20  के फाइनल में 8 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी वो उनके करियर का सबसे यादगार पल में शुमार हो गया है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अबतक अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में कुल 49 मैच खेल चुके हैं लेकिन अर्धशतक एक भी नहीं जमाया है जो चौंकाने वाला है. हालांकि काफी कम मौकों पर ही बल्लेबाजी मिली है. जडेजा ने केवल 23 मौकों पर बल्लेबाजी की और 173 रन बनाए. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 25 रन रहा जो उन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. हैरानी की बात ये है कि टी-20 क्रिकेट में भी जडेजा अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं. टी-20 में जडेजा ने 237 मैच खेले और इस दौरान 164 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 2310 रन बनाए जिसमें उनका औसत 22.21 का रहा, वहीं स्ट्राइक रेट 122.87 का रहा है.

हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भले ही टी-20 इंटरनेशनल में अबतक अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस सूखे को खत्म कर देंगे. अबतक हार्दिक ने 40 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 147.61 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 310 रन बनाए हैं, टी-20 इंटरनेशनल (T20I) में हार्दिक का उच्च स्कोर नाबाद 33 रन रहा है. बता दें कि हार्दिक ने टी-20 क्रिकेट में 135 मैच में 2146 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट काफी दमदार रहा है. पंड्या ने 139.71 के स्ट्राइक रेट के साथ टी-20 में रन बनाने का कमाल किया है. टी-20 में हार्दिक के नाम 7 अर्धशतक दर्ज है. हार्दिक पंड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 दफा हैट्रिक छक्का जमाने का कारनामा किया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर ब़ड़ी बात कही थी.