
NZ vs WI 2nd Test: काइल जैमीसन (Kyle Jamieson)के पांच विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के आठ विकेट महज 124 रन पर निकालकर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को उसे फॉलोआन की कगार पर धकेल दिया. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 460 रन बनाये थे. वेस्टइंडीज को फॉलोआन से बचने के लिये अभी भी 136 रन और बनाने हैं. अब तक खेले पांच टेस्ट में जैमीसन ने दूसरी बार पांच विकेट लिये हैं. इसके अलावा वह एक अर्धशतक और दो बार 40 से अधिक रन बना चुके हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के दो विकेट पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर लिये लेकिन हैट्रिक लगाने से चूक गए जब अगली गेंद पर पगबाधा की जोरदार अपील अंपायर ने खारिज कर दी . जैमीसन ने जर्मेन ब्लैकवुड और शमारा ब्रूक्स के बीच पांचवें विकेट की 68 रन की साझेदारी भी तोड़ी. इसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर (नौ) और अलजारी जोसेफ को आउट करके अपने पांच विकेट पूरे किये.
Kyle Jamieson wrack havoc at the end of day as West Indies finishes the day at 124-8, still trailing by 336 runs. Kyle Jamieson took his second fiver-fer in his seventh game. A good start to his career. Jermaine Blackwood again showed some fight with a well made 69.#NZvWI pic.twitter.com/xWo6z4SXcw
— Cricket Punch (@PunchCricket) December 12, 2020
पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले ब्लैकवुड ने ही जैमीसन की हैट्रिक नहीं होने दी थी. उन्होंने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाये इससे पहले टिम साउदी ने शीर्षक्रम में क्रेग ब्रेथवेट और डेरेन ब्रावो के विकेट लेकर वेस्टइंडीज को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी. वेस्टइंडीज का स्कोर कल 16 ओवर में तीन विकेट पर 29 रन था. इससे पहले हेनरी निशोल्स और नील वेगनेर ने नौवें विकेट के लिये 95 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 294 रन से 460 रन तक पहुंचाया.
LPL 2020: इरफान पठान का धमाकेदार रिकॉर्ड, T20 में ऐसा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बने
Kyle Jamieson's inswinger to Roston Chase#NZvWI pic.twitter.com/nmvxuaK1Hi
— Ashwin (@sudharsanak1010) December 12, 2020
निशोल्स 174 रन बनाकर आउट हुए जो उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 162 रन बनाये थे । वेगनेर 66 रन बनाकर आउट हुए और यह उनका पहला टेस्ट अर्धशतक है. अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और चार छक्के जड़े. निशोल्स ने विल यंग के साथ 70, बी जे वाटलिंग के साथ 55, डेरिल मिशेल के साथ 83 और जैमीसन के साथ 50 रन की साझेदारी की.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं