1st Youth Test: अपने पहले इंटरनेशनल मैच में 0 पर आउट हुए अर्जुन तेंदुलकर

1st Youth Test: अपने पहले इंटरनेशनल मैच में 0 पर आउट हुए अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर श्रीलंका अंडर19 टीम के खिलाफ मैच में 0 पर आउट हुए (फाइल फोटो)

खास बातें

  • अर्जुन तेंदुलकर ने 11 गेंद खेलीं लेकिन खाता नहीं खोल पाए
  • उन्‍हें दुलशन ने सूरियाभंडारा से कैच कराया
  • श्रीलंका की पहली पारी के दौरान अर्जुन ने लिया था एक विकेट
कोलंबो:

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर का अपने पहले इंटरनेशनल मैच में प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है अर्जुन ने श्रीलंका की अंडर 19 टीम के खिलाफ कोलंबो में चार दिवसीय टेस्‍ट मैच में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया है. मैच के पहले दिन जहां उन्‍होंनेअपना पहला इंटरनेशनल विकेट हासिल किया था लेकिन बल्‍लेबाजी में वे नाकाम रहे. भारतीय अंडर19 टीम की पहली पारी के दौरान अर्जुन निचले क्रम पर बैटिंग करने उतरे थे. वे बिना कोई रन बनाए आउट हुए. उन्‍हें दुलशन ने सूरियाभंडारा के हाथों कैच कराया. जूनियर तेंदुलकर ने अपनी पारी के दौरान 11 गेंदें खेलीं. महान सचिन तेंदुलकर के बेटे होने के कारण मीडिया और क्रिकेटप्रेमियों का ध्‍यान अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन पर है.

यह भी पढ़ें: सचिन के बेटे अर्जुन के 'पंजे' की बदौलत मुंबई ने रेलवे को दी शिकस्त

मैच में श्रीलंका की अंडर-19 टीम पहली पारी में 244 रन बनाकर आउट हुई थी. भारतीय जूनियर टीम के लिए हर्ष त्‍यागी ने और आयुष बदोनी ने चार-चार विकेट हासिल किए थे. बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले अर्जुन ने श्रीलंका की पहली पारी के दौरान 11 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया था. अर्जुन ने श्रीलंका के ओपनर मिशारा को एलबीडब्‍ल्‍यू किया था. जवाब में भारत अंडर-19 टीम ने अपनी पहली पारी मैच के तीसरे दिन 589 रन के विशाल स्‍कोर पर खत्‍म की. भारतीय टीम के लिए अथर्व तायडे ने 113 और आयुष बदोनी ने नाबाद 185 रन बनाए थे. आयुष ने अपनी पारी में 205 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और चार छक्‍के लगाए थे जबकि अथर्व की पारी में 13 चौके शामिल थे. टीम के कप्‍तान अनुज रावत ने 59 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 63 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर भारतीय अंडर19 टीम को 345 रन की बढ़त हासिल हुई.


वीडियो: टीम इंडिया अंडर 19 वर्ल्‍डकप चैंपियन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अर्जुन अपने पहले इंटरनेशनल मैच में 0 पर आउट हुए जबकि उनके पिता सचिन तेंदुलकर अपने पहले वनडे मैच में बिना कोई रन बनाए आउट हुए थे. पाकिस्‍तान के खिलाफ नवंबर 1989 में अपने इंटरनेशनल करियर का टेस्‍ट के जरिये आगाज करने वाले सचिन ने पहला वनडे मैच 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्‍तान के खिलाफ गुजरांवाला में खेला था. इस मैच में सचिन दो गेंद ही खेल पाए थे. वकार यूनुस ने उन्‍हें 0 के स्‍कोर पर वसीम अकरम के हाथों कैच करा दिया था.