
Lowest Total in Test History: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन पहली पारी में केवल 46 रनों पर ऑल-आउट हो गई. भारत की इस पारी में पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए. भारत की इस पारी के बाद एडिलेड की उस पारी की याद ताजा हो गई, जब टीम इंडिया सिर्फ 36 रनों पर ऑल-आउट हुई थी.
बता दें, 46 का यह स्कोर भारतीय टीम का घर पर टेस्ट की किसी एक पारी में सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले भारत का घर पर सबसे छोटा स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ 1987 में दिल्ली में आया था, जब टीम इंडिया सिर्फ 75 पर ऑल-आउट हो गई थी. वहीं यह भारत के टेस्ट इतिहास का तीसरा सबसे लोएस्ट टोटल है. भारत इससे पहले 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 पर ऑल-आउट हुई थी, जबकि 1974 में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 42 पर ऑल-आउट हुई थी.
वहीं भारत के 46 का स्कोर घरेलू टेस्ट में बल्लेबाजी करने वाली किसी भी टीम द्वारा पहली पारी में दूसरा सबसे कम स्कोर है. वेलिंगटन (1946) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड 42 रनों पर ऑल-आउट हुई थी. यह टेस्ट क्रिकेट में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेने के बाद किसी भी टीम द्वारा पहली पारी में चौथा सबसे कम स्कोर है.
टेस्ट पारी में यह दूसरा उदाहरण है कि जब टॉप-8 बल्लेबाजों में से पांच शून्य पर आउट हो गए. पिछला उदाहरण ऑस्ट्रेलिया द्वारा 1888 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ था. हालांकि, भारत के यह 46 रन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के टॉप-10 सबसे लोएस्ट में नहीं हैं. टेस्ट क्रिकेट में किसी एक पारी में सबसे कम स्कोर का शर्मनाक रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है.
टेस्ट की एक पारी में 10 सबसे लोएस्ट टोटल (Top-10 Lowest innings totals in Tests)
देश | स्कोर | किसके खिलाफ | साल |
न्यूजीलैंड | 26 | इंग्लैंड | 25 मार्च 1955 |
दक्षिण अफ्रीका | 30 | इंग्लैंड | 13 फरवरी 1896 |
दक्षिण अफ्रीका | 30 | इंग्लैंड | 14 जून 1924 |
दक्षिण अफ्रीका | 35 | इंग्लैंड | 1 अप्रैल 1899 |
दक्षिण अफ्रीका | 36 | ऑस्ट्रेलिया | 12 फरवरी 1932 |
ऑस्ट्रेलिया | 36 | इंग्लैंड | 29 मई 1902 |
भारत | 36 | ऑस्ट्रेलिया | 17 दिसंबर 2020 |
आयरलैंड | 38 | इंग्लैंड | 24 जुलाई 2019 |
न्यूजीलैंड | 42 | ऑस्ट्रेलिया | 29 मार्च 1946 |
ऑस्ट्रेलिया | 42 | इंग्लैंड | 10 फरवरी 1888 |
भारत | 42 | इंग्लैंड | 20 जून 1974 |
ऐसा रहा दूसरे दिन का हाल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला आत्मघाती साबित हुआ. पूरी भारतीय टीम 31.2 ओवर में 46 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड ने इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक 50 ओवर में 3 विकेट पर 180 रन बनाकर 134 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है.
न्यूजीलैंड की पारी में डेवोन कॉन्वे ने 105 गेंदों पर 11 चौकों और 3 छक्के की मदद से 91 रन की जबरदस्त पारी खेली. हालांकि, उनका दुर्भाग्य रहा कि वह रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बोल्ड होकर 9 रन से शतक से चूक गए. लेकिन, उन्होंने इससे पहले कप्तान टॉम लैथम (15) के साथ ओपनिंग साझेदारी में 67 रन और विल यंग (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की. लैथम को कुलदीप यादव ने और यंग को रवींद्र जडेजा ने आउट किया.
दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण 11 ओवर पहले समाप्त किए जाने तक रचिन रवींद्र 22 और डेरिल मिचेल 14 रन बनाकर क्रीज पर थे. दोनों ने तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 38 रन जोड़ दिए. दोनों ही बल्लेबाजों की कोशिश कल तीसरे दिन अपनी टीम की बढ़त को और मजबूत करने पर होगी. जबकि, पहले दिन भूलने वाला प्रदर्शन करने के बाद भारत मेहमान टीम को जल्दी समेटना चाहेगा.
इससे पहले, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सुबह बारिश के कारण खेल थोड़ा देर से शुरू हुआ. पहले दिन का खेल बारिश के कारण बिना टॉस हुए रद्द हो गया था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन इसका नतीजा टीम इंडिया के पक्ष में नहीं रहा.
भारत की शुरुआत खराब रही और मात्र 10 रन पर उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. लंच तक भारत का स्कोर 34 रन पर 6 विकेट था. लंच के बाद टीम इंडिया की पहली पारी 31.2 ओवर में मात्र 46 रन पर सिमट गई. यह भारत का घर पर सबसे कम स्कोर है. हालांकि, टेस्ट में किसी एक पारी का सबसे लोएस्ट का स्कोर न्यूजीलैंड के नाम है, जो 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन पर ऑल-आउट हो गई थी.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने मैट हैनरी और विलियम ओ'रूर्के ने भारत के 9 विकेट निकालते हुए मेजबान टीम को समर्पण करने के लिए मजबूर किया. भारत का 46 रन का स्कोर घरेलू जमीन पर उसका सबसे कम टेस्ट स्कोर और ओवरऑल तीसरा सबसे कम स्कोर है.
भारत के पांच बल्लेबाज खाता खोले बिना पवेलियन लौटे, जिसमें विराट कोहली भी शामिल थे. भारत की तरफ से विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 20 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 13 रन का योगदान दिया. दहाई की संख्या में पहुंचने वाले यही दो बल्लेबाज थे.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: "बतौर कप्तान 46 रन का स्कोर..." रोहित शर्मा ने भारतीय बल्लेबाजी के औंधे मुंह गिरने पर दिया बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं