
CWG 2022: मीराबाई चानू (Mirabai Chanu Wins India's First Gold) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वेटलिफ्टिंग में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाकर कमाल कर दिया. ओलंपिक रजत पदक विजेता चानू ने कुल 201 किग्रा (88 किग्रा और 113 किग्रा) वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया. बता दें कि मीराबाई ने कुल 201 किग्रा (88 किग्रा और 113 किग्रा) वजन उठाकर कॉमनवेल्थ खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया. चानू ने स्नैच वर्ग में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ खेलों का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने क्लीन एवं जर्क तथा कुल वजन में भी नया रिकॉर्ड बनाया. अपने वजन वर्ग में खिताब की प्रबल दावेदार 27 साल की चानू ने स्नैच में 84 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 109 किग्रा वजन उठाकर शुरुआत की. उन्होंने पहले प्रयास के वजन को हालांकि बदलकर 84 किग्रा किया.
What a wonderful performance by #MirabaiChanu to give India it's first gold at the CWG games. Proud of you . pic.twitter.com/usXMRJk8y3
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 30, 2022
चानू प्रतियोगिता में 88 किग्रा के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और क्लीन एवं जर्क में 113 किग्रा के विश्व रिकॉर्ड सहित कुल 201 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उतरी थी.
बता दें कि 109 किग्रा भार उठाने से पहले चानू जानती हैं कि अगर वह ऐसा करती हैं तो गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहेंगी. टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता ने 10 किलो वजन उठाने में पसीना नहीं बहाया और इसलिए गोल्ड भारत के नाम रहा. स्नैच राउंड में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण, जिसने 88 किग्रा भार उठाने के बाद नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाया, मीराबाई को क्लीन एंड जर्क राउंड में अपना पहला प्रयास पूरा करने की आवश्यकता थी और उन्होंने 109 किग्रा भार उठाकर इसे पूरा किया.
Mirabai chanu clean&jerk 1 attempt 109 kg
— shazam (@hudelal) July 30, 2022
And ensures Gold for India #weightlifting #Birmingham #CWG2022 #CWG2022India #MirabaiChanu #BLACKPINKxPUBGM pic.twitter.com/VkXz1auyBh
मीराबाई ने अपने दूसरे प्रयास में 113 किग्रा भार उठाया. वेटलिफ्टर ने अपने तीसरे में 119 किग्रा की कोशिश की, लेकिन लिफ्ट पूरी नहीं कर सकी, लेकिन यह बहुत कम मायने रखता था क्योंकि तब तक उनके नाम गोल्ड मेडल हो चूका था.
बता दें कि गोल्ड मेडल जीतने के बाद चानू ने NDTV से कहा, "मैं स्नैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए तैयार होकर आई थी मैं स्नैच में पहले से बेहतर करना चाहती थी, मैंने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस किया लेकिन अपने बेस्ट परफॉर्मेंस के रिकॉर्ड से आगे नहीं जा सकी. लेकिन यह प्रदर्शन स्नैच में मेरा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, इसलिए मैं बहुत खुश हूं."
उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि कॉमनवेल्थ खेलों में प्रतिस्पर्धा अपेक्षाकृत आसान होगी और इसलिए मैं खुद से प्रतिस्पर्धा करना चाहती थी. मैं अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहती थी और मैं अपने प्रयास से खुश हूं."
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं