CWG 2022 : सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने बैडमिंटन के पुरुष डबल्स इवेंट भारत के लिए जीता 21वां गोल्ड

एकल मुकाबलों में लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु के बाद अब भारतीय पुरुष जोड़ी ने भी कमाल कर दिया है. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के लेन बेन / वेंडी सीन को हराकर भारत ने अपने खाते में 21वां गोल्ड मेडल डाल दिया है

CWG 2022 : सात्विक साईराज और  चिराग शेट्टी ने बैडमिंटन के पुरुष डबल्स इवेंट भारत के लिए जीता 21वां गोल्ड

भारत के कॉमनवेल्थ के आखिरी दिन भी कई मेडल

CWG 2022 : एकल मुकाबलों में लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु के बाद अब भारतीय पुरुष जोड़ी ने भी कमाल कर दिया है. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के लेन बेन / वेंडी सीन को हराकर भारत ने अपने खाते में 21वां गोल्ड मेडल डाल दिया है. इसके बाद टेबल  टेनिस में भारत ने एक और गोल्ड जीत लिया है. 

भारत के स्टार टेटे खिलाड़ी  शरत कमल ने फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत के  पास कुल 22 मेडल हो गए हैं. इससे पहले इससे पहले भारत की शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने महिला सिंगल्स के फाइनल में कनाडा की शटलर मिशेल ली को हराकर गोल्ड मेडल जीता था. पहली बार महिला सिंगल्स में सिंधु ने कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया. बता दें कि शुरू से ही सिंधु ने आक्रमक खेल दिखाया जिसका जबाव विरोधी शटलर के पास नहीं था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com