विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2022

मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी, अमित पंघाल ने किया चौथा मेडल पक्का

भारत का मुक्केबाजी रिंग में चौथा पदक पक्का कर दिया गोल्ड कोस्ट में पिछले चरण के रजत पदक विजेता पंघाल (Amit Panghal) ने स्कॉटलैंड के लेनोन मुलीगन के खिलाफ सर्वसम्मत फैसले में जीत दर्ज की.

मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी, अमित पंघाल ने किया चौथा मेडल पक्का
अमित पंघाल ने पिछले कॉमनवेल्थ खेलों में सिल्वर मेडल जीता था
नई दिल्ली:

अमित पंघाल (Amit Panghal) ने गुरूवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों में फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत का मुक्केबाजी रिंग में चौथा पदक पक्का कर दिया गोल्ड कोस्ट में पिछले चरण के रजत पदक विजेता पंघाल (Amit Panghal) ने स्कॉटलैंड के लेनोन मुलीगन के खिलाफ सर्वसम्मत फैसले में जीत दर्ज की.

5u57quegमुकाबला ज्यादा चुनौतीपूर्ण नहीं था लेकिन 26 साल के भारतीय मुक्केबाज ने अपने से युवा स्कॉटिश प्रतिद्वंद्वी को अपने मजबूत रक्षण से थका दिया. पंघाल (Amit Panghal) ने तेज तर्रार जवाबी हमले से बीच बीच में अंक जुटाये. पहले दो राउंड में पंघाल ने ‘गार्ड डाउन' रखते हुए मुलीगन को आक्रामक होने के लिये उकसाया लेकिन फुर्ती से उनकी पहुंच से बाहर हो गये.

बीच बीच में उन्होंने बायें हाथ से मुक्के जड़कर 20 साल के प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज को पछाड़ा. अंतिम राउंड में उन्होंने ‘वन-टू' के संयोजन से मुक्के जड़े और राष्ट्रमंडल खेलों में अपना दूसरा पदक पक्का किया. निकहत जरीन (50 किग्रा), नीतू गंघास (48 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) भी सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने वर्गों में पदक पक्के कर चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com