India at CWG 2022: भारत ने जीता एक और गोल्ड, पुरुष टीम ने टेबल टेनिस फाइनल में सिंगापुर को हराया

India at CWG 2022: भारतीय पुरुष टीम ने मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस के फाइनल में सिंगापुर को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत ने फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हराया. ये बर्मिंघम खेलों में भारत पांचवां गोल्ड हैं. इसी के साथ भारत के लिए पदकों की संख्या 11 हो गई है.

India at CWG 2022: भारत ने जीता एक और गोल्ड, पुरुष टीम ने टेबल टेनिस फाइनल में सिंगापुर को हराया

भारत ने जीता पांचवा गोल्ड मेडल

India at CWG 2022: गत चैम्पियन भारतीय पुरुष टीम ने मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस टीम स्पर्धा के फाइनल में सिंगापुर को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत ने फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हराया. ये बर्मिंघम खेलों (Birmingham 2022) में भारत पांचवां गोल्ड हैं. इसी के साथ भारत के लिए पदकों की संख्या 11 हो गई है. पहला मैच में हरमन देसाई और जी साथियान ने युगल स्पर्धा में विपक्षी जोड़ी को 3-0 से हराया. जिसके बाद एकल स्पर्धा में सरथ कमल को 1-3 से हार कर सामना करना पड़ा. तीसरे मुकाबले में जी साथियान ने एकल स्पर्धा में 3-1 से जीत हासिल की. आखिरी में हरमन देसाई ने अपना एकल मैच को 3-0 से जीतकर भारत को जीत दिलाई. 

हरमीत देसाई और जी साथियान की जोड़ी ने  योन इजाक क्वेक और यू इन कोएन पांग की जोड़ी को  13-11, 11-7, 11-5 से शिकस्त देकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन दिग्गज शरत कमल अपने लय को जारी नहीं रख सके. सेमीफाइनल में नाइजीरिया के विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी अरूणा कादरी को हराने वाले शरत पुरुष एकल के पहले मैच में झे यू क्लारेंस चीयू हार गए. सिंगापुर के खिलाड़ी ने उन्हें 11-7, 12-14, 11-3, 11-9  से हराया.

विश्व रैंकिंग में 35 वें स्थान पर काबिज जी साथियान ने इसके बाद पांग को 12-10, 7-11, 11-7, 11-4 से हराकर मुकाबले में भारत की वापसी कराई. 


हरमीत देसाई ने इसके बाद तीसरे एकल मुकाबले में चीयू को 11- 8, 11-5, 11-6 से हराकर शरत की हार का बदला लेने के साथ भारत को मुकाबले में स्वर्ण पदक दिला दी.

(भाषा की इनपुट के साथ)

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान, दुबई में होगा फाइनल, जानें कब है भारत-पाक मुकाबला 

* पाकिस्तान के दौरे पर आएगी इंग्लैंड, 17 साल के बाद पहली बार होगा ऐसा, जानें पूरा शेड्यूल

भारत का ये खिलाड़ी है ‘2 in 1', Glenn McGrath ने इस 28 साल के स्टार को बताया ‘लक्जरी'

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com