CWG 2022: वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन ने दिलाया स्वर्ण, भारत ने बॉक्सिंग में लगाई गोल्डन हैट्रिक

निकहत जरीन ने 50 किलो भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में आयरलैंड की कार्ली एमसी नौल को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.

नई दिल्ली:

वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने रविवार को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों  के महिलाओं की 50 किग्रा (लाइट फ्लाईवेट) में गोल्ड मेडल जीत लिया है. निकहत ने फाइनल मुकाबले में आयरलैंड की कार्ली एमसी नौल को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारतीय मुक्केबाज ने इस साल की शुरुआत में विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (World Boxing Championship) का खिताब जीता था और अब उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) में स्वर्ण पदक जीता है. ये भारत का दिन का चौथा और बर्मिंघम (Birmingham 2022) में कुल मिलाकर 17वां स्वर्ण. आज के दिन अमित पंघाल और नीतू घनघास के बाद के भारत के लिए मुक्केबाजी में तीसरा गोल्ड है. इसी के साथ भारत पदक तालिका (India at CWG 2022) में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स का सोमवार 8 अगस्त को आखिरी दिन होगा.

इससे पहले, अमित पंघाल (Amit Panghal) ने पुरुष के फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) वर्ग के फाइनल में इंग्लैंड के कियारन मैकडोनाल्ड को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 

महिला बॉक्सर नीतू घनघास (Nitu Ghanghas) ने मिनिममवेट (45-48 किग्रा) वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. इन दोनों मुक्केबाजों ने अपने मुकाबलों के फाइनल में मेजबान देश इंग्लैंड के प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया. 


इसी के साथ भारत के लिए पदकों की संख्या कुल 48 हो गई है, जिसमें 17 गोल्ड, 12 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है.

कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन अब तक भारत का प्रदर्शन इस प्रकार है :

4 स्वर्ण पदक - निकहत जरीन (मुक्केबाजी), एल्धोस पॉल (पुरुष ट्रिपल जंप), अमित पंघाल (मुक्केबाजी), नीतू घंघास (मुक्केबाजी).

1 रजत पदक -- अब्दुल्ला अबूबकर (पुरुष ट्रिपल जंप).

3 कांस्य पदक - अन्नू रानी (महिला भाला फेंक), संदीप कुमार (पुरुषों की 10,000 मीटर रेस वॉक), महिला हॉकी टीम.

CWG 2022 : बॉक्सिंग में नीतू के बाद अमित पंघाल ने भी जीता सोना, भारत को 15वां गोल्ड मेडल

CWG 2022 : बॉक्सिंग में नीतू ने जीता स्वर्ण पदक, भारत को 14वां गोल्ड मेडल मिला

CWG 2022: मेजबानों को हराकर भारत ने किया पदक पक्का, GOLD के लिए इस दिन को होगा फाइनल

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com