विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2022

CWG 2022: भारतीय मुक्केबाजों का जलवा जारी, अब तक कुल 7 पदक पक्के किए- Video

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन मुक्केबाज सागर अहलावत, अमित पंघाल, जैसमीन और रोहित टोकस अपने-अपने वर्ग की स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए. इससे पहले निकहत जरीन, नीतू गंघास और मोहम्मद हुसामुद्दीन ने पदक पक्का किया था.

CWG 2022: भारतीय मुक्केबाजों का जलवा जारी, अब तक कुल 7 पदक पक्के किए- Video
CWG 2022 में छाए भारतीय मुक्केबाज
नई दिल्ली:

भारतीय मुक्केबाजों ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को सात पदक पक्के कर दिए. इसमें सागर अहलावत, अमित पंघाल (Amit Panghal), जैसमीन और रोहित टोकस अपने-अपने वर्ग की स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए है. एक दिन पहले निकहत जरीन (Nikhat Zareen) (50 किग्रा), नीतू गंघास (48 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने पदक पक्का करने का काम किया था.

हरियाणा के 22 साल के सागर ने पुरूषों के सुपर हैवीवेट (+91 किग्रा) वर्ग के क्वार्टरफाइनल में सेशेल्स के केडी इवांस एग्नेस पर 5-0 की जीत दर्ज की. इस मुक्केबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में स्वप्निल प्रदर्शन जारी रखा और अब वह अंतिम चार में नाईजीरिया के इफीनी ओनयेकवेरे के सामने होंगे.

जैसमीन ने महिलाओं के लाइटवेट (60 किग्रा) वर्ग के क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड की ट्राय गार्टन को 4-1 के विभाजित फैसले में हराया. हालांकि यह मुकाबला कड़ा रहा, लेकिन भारतीय मुक्केबाज ने पहले राउंड में दबदबा बनाया. पर दूसरे राउंड में गार्टन ने वापसी की जिससे भारतीय मुक्केबाज हैरान हो गई.

गोल्ड कोस्ट में पिछले चरण के रजत पदक विजेता पंघाल ने फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड के लेनोन मुलीगन के खिलाफ सर्वसम्मत फैसले में जीत दर्ज की. वहीं रोहित टोकस ने पुरुषों के 67 किलो वर्ग में नीयू के जेवियर माताफा को अंकों के आधार पर 5-0 से हराया.

वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पूर्व रजत पदक विजेता पंघाल और मुलीगन के बीच मुकाबला ज्यादा चुनौतीपूर्ण नहीं था. 26 साल के भारतीय मुक्केबाज ने अपने से युवा स्कॉटिश प्रतिद्वंद्वी को अपने मजबूत रक्षण से थका दिया. पंघाल ने तेज तर्रार जवाबी हमले से बीच बीच में अंक जुटाए.

पहले दो राउंड में पंघाल ने ‘गार्ड डाउन' (हाथ नीचे रखकर खेलते हुए) रखते हुए मुलीगन को आक्रामक होने के लिए उकसाया लेकिन फुर्ती से उनकी पहुंच से बाहर हो गए.

* “मेरे पाकिस्तान से ज्यादा भारत में फैंस हैं”, CWG 2022 में गोल्ड जीतने वाले नूह दस्तगीर बट ने कहा 

“हम Mirabai Chanu से प्रेरणा लेते हैं”, CWG 2022 में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तानी वेटलिफ्टर ने कहा 

CWG 2022: सुधीर ने रचा इतिहास, पुरुष हैवीवेट पैरा पावरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल

बीच-बीच में उन्होंने बाएं हाथ से मुक्के जड़कर 20 साल के प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज को पछाड़ा. अंतिम राउंड में उन्होंने ‘वन-टू' (एक के बाद एक) के संयोजन से मुक्के जड़े और राष्ट्रमंडल खेलों में अपना दूसरा पदक पक्का किया.

पर सेमीफाइनल उनके लिए कड़ा साबित होगा जिसमें वह टोक्यो ओलंपियन जाम्बिया के पैट्रिक चिनयेम्बा के सामने होंगे. लेकिन भारतीय मुक्केबाज मुकाबले से पहले आत्मविश्वास से लबरेज है.

पंघाल ने कहा, “मुझे स्वर्ण पदक जीतने का भरोसा है, विशेषकर इस प्रदर्शन के बाद. मैं अपनी सहनशक्ति और फुटवर्क पर काफी काम कर रहा हूं और काफी मजबूत भी महसूस कर रहा हूं. मैं जानता हूं कि मैं प्रत्येक मुकाबला जीत सकता हूं.”

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: