CWG 2022: मुक्केबाज नीतू गंघास और हुसामुद्दीन मोहम्मद सेमीफाइनल में पहुंचे, भारत के दो और पदक पक्के

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में बुधवार को नीतू सिंह गंघास ने महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए एक पदक भी पक्का कर लिया है.

CWG 2022: मुक्केबाज नीतू गंघास और हुसामुद्दीन मोहम्मद सेमीफाइनल में पहुंचे, भारत के दो और पदक पक्के

Neetu Singh ने पदक पक्का किया

नई दिल्ली:

21 साल की मुक्केबाज नीतू सिंह गंघास (Nitu Singh Ghanghas) ने बुधवार को बर्मिंघम में महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में भारत के लिए एक पदक पक्का कर दिया. दो बार की युवा स्वर्ण पदक विजेता नीतू को क्वार्टर फाइनल के तीसरे और अंतिम राउंड में उत्तरी आयरलैंड की प्रतिद्वंद्वी निकोल क्लाइड के स्वेच्छा से रिटायर होने (ABD) के बाद विजेता घोषित किया गया. बर्मिंघम खेलों (Birmingham 2022) में भारत के पास फिलहाल 14 पदक हैं, जिसमें पांच स्वर्ण, पांच सिल्वर और चार कांस्य पदक हैं. 

इसी तरह भारतीय मुक्केबाज हुसामुद्दीन मोहम्मद (Husamuddin Mohammed) ने भी बुधवार को पुरूषों के 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) में  पदक पक्का कर दिया. निजामाबाद के 28 साल के हुसामुद्दीन ने नामीबिया के ट्रायागेन नदेवेलो पर 4-1 से जीत दर्ज की और वह भारतीय महिला मुक्केबाज नीतू की तरह अंतिम चार में पहुंच गए.


हालांकि पिछले चरण के कांस्य पदक विजेता हुसामुद्दीन को अपने मुकाबले के विभाजित फैसले में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

तीन भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, निकहत जरीन और आशीष कुमार दिन में अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगे.

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने खुद को बताया Gay, सार्वजनिक रूप से पहली बार किया ऐलान

हार्दिक का बड़ा ऐलान, T20 World Cup में इस खास भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार 

रोहित शर्मा की कप्तानी में क्यों है भारतीय टीम इतनी सफल, हार्दिक पांड्या ने बताया क्या है खास 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com