CWG 2022 Day 3 Updates: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) खेलों में रविवार को तीसरे दिन देर रात भारत के हिस्से में तीसरा स्वर्ण पदक आया, जो भारत का प्रतियोगिता में छठा पदक रहा. अचिंता शेउली ने 73 किग्रा भार वर्ग में स्नैच राउंड टॉप पर रहते हुए खत्म किया. उन्होंने पहले प्रयास में 137 किलो, दूसरे प्रयास में 140 किलो और तीसरे प्रयास में 143 किलो का वजन उठाया. 143 किलो उनका पर्सनल बेस्ट भी है. अचिंता ने कुल 313 किग्रा के खेलों के रिकॉर्ड वजन के साथ स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने खुद के पिछले रिकॉर्ड में चार किग्रा वजन का सुधार किया. इससे पहले दिन में 67 किग्रा ग्राम भार वर्ग में वेटलिफ्टर ललरिनुनगा जेरेमी ने स्वर्ण पदक दिलाया था. जेरेमी ने खेलों में रिकॉर्ड वजन के साथ सोने पर कब्जा जमाया. उन्होंने स्नैच वर्ग में 140 और क्लींड एंड जर्क में 160 किग्रा भार को मिलाकर कुल 300 किलो वजन उठाया. दूसरे नंबर पर इकालने वैपावा नेवो रहे, जिन्होंने खेलों के इतिहास में रिकॉर्ड 292 किग्रा वजन के साथ रजत पदक पर कब्जा किया, तो नाइजीरिया के उमोआफिया एडिडियांग जोसेफ ने 290 किग्रा भारत के साथ कांस्य पदक जीता.
वहीं, बॉक्सिंग मुकाबले में भारत की स्टार बॉक्सर निकहत जरीन ने.48-50 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ला ही है, तो पुरुष वर्ग में शिवा थापा 63.5 किग्रा भार वर्ग में हार गए हैं. वहीं, शनिवार को फाइनल में जगह बनाने भारतीय जिम्नास्ट योगेश्वर ऑलराउंड कैटेगिरी के फाइनल में प्रभावहीन रहे. योगेश्वर 15वें नंबर पर रहे. टेबल टेनिस के पुरुष वर्ग में क्वार्टरफाइनल के तीसरे मुकाबले में भारतके साथियां ने बांग्लादेश के मोहुतासिन रेडॉय को 11-2, 11-3, 11-5 से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. इसके अलावा तीसरे दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को आसानी से 8 विकेट से हराकर अपने अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. इसके अलावा पुरुष हॉकी टीम ने अपना विजयी अभियान शुरू करते हुए घाना को 11-0 से बुरी तरह रौंद दिया. वहीं, बैडमिंटन में भारत की मिक्स्ड डबल्स टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बना लही
अश्विनी पोनप्पा/बी. सुमीथ की जोड़ी के मिक्स्ड डबल्स का मुकाबला जीतने के साथ ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. उनसे पहले लक्ष्य सेन और आकरशी कश्यप ने अपने-अपने सिंगल्स मुकाबले जीते थे.
Commonwealth games : Badminton
- Sports India (@SportsIndia3) July 31, 2022
India are through to the mixed team semifinal as they defeat South Africa by 3-0
Ashwini Ponnappa/B Sumeeth Reddy won the mixed double while Lakshya Sen & Aakarshi Kashyap won Single matches
India will face winner of QF3 (Scotland vs Singapore) pic.twitter.com/I0bUcNhHuK
Commonwealth games : Squash
- Sports India (@SportsIndia3) July 31, 2022
Saurav Ghoshal advance to Quarterfinals of men single as he defeated David Baillargeon (CAN) by 11-6 11-2 11-6 in Round of 16
He will face Greg LOBBAN (SCO) in QF pic.twitter.com/auE7GXCc0f
MATCH 2 CONQUERED !
- BAI Media (@BAI_Media) July 31, 2022
A dominating and solid performance from @lakshya_sen to take home the MS tie in style!
Amazing win, champ! @himantabiswa | @sanjay091968
#IndiaPhirKaregaSmash#IndiaontheRise#CommonwealthGames2022 #Birmingham2022 pic.twitter.com/Z9uOdzkKjT
GAME OVER!
- Hockey India (@TheHockeyIndia) July 31, 2022
𝙒𝙖𝙧𝙣𝙞𝙣𝙜: The #MenInBlue are here to WIN!
IND 11:0 GHA #IndiaKaGame #HockeyIndia #B2022 #Birmingham2022 @CMO_Odisha @IndiaSports @sports_odisha @Media_S pic.twitter.com/Jsge9gx56A
मैच के मध्यांतर तक भारत ने अपनी बढ़त को 5-0 कर लिया है...मतलब है कि गाना का जमकर घुन निकलेगा
महिलाओं के 59 किग्रा भार वर्ग में एक समय पोपी हजारिका ने फाइनल में भारत के लिए पदक की उम्मीदें जगा दी थीं, लेकिन निर्णायक पलों में बाकी देशों की लिफ्टर उनसे आगे निकलती गयीं. पोपी कुल 183 किग्रा भार वजन उठाकर सातवें नंबर पर रही.
जोशनना चिनप्पा ने स्कवॉश में न्यूजीलैंड की कैटलिन को 11-8, 9-11, 11-4, 11-6 से हराकर महिला सिंगल्स के फाइनल में जगह बना ली है. अब सेमीफाइनल के लिए जोशना की टक्कर कनाडा की नॉघटन से होगी..
Commonwealth games : Squash
- Sports India (@SportsIndia3) July 31, 2022
Joshana chinppa beat Kaitlyn WATTS (NZL) by 11-8 9-11 11-4 11-6 and advance into Quarterfinals of Women Single
She will face Hollie NAUGHTON (CAN) for a place in Semifinals pic.twitter.com/NcG5Zo0t9a
जोशनना चिनप्पा ने स्कवॉश में न्यूजीलैंड की कैटलिन को 11-8, 9-11, 11-4, 11-6 से हराकर महिला सिंगल्स के फाइनल में जगह बना ली है. अब सेमीफाइनल के लिए जोशना की टक्कर कनाडा की नॉघटन से होगी..
Commonwealth games : Squash
- Sports India (@SportsIndia3) July 31, 2022
Joshana chinppa beat Kaitlyn WATTS (NZL) by 11-8 9-11 11-4 11-6 and advance into Quarterfinals of Women Single
She will face Hollie NAUGHTON (CAN) for a place in Semifinals pic.twitter.com/NcG5Zo0t9a
महिलाओं के 59 किग्रा भार वर्ग में पोपी हजारिका फिलहाल चौथे नंबर पर चल रही हैं..फाइनल मुकाबले में जोरदार टक्कर चल रही है.
11.1: स्मृति मंधाना ने छक्का जड़कर भारत को 8 विकेट से आसान जीत दिला दी. यह चल रहे कॉमनवेल्थ खेलों में उसके अगले राउंड में पहुंचने के लिए अच्छी जीत है. मंधाना ने नाबाद 63 रन बनाए.
𝐀𝐋𝐋 𝐎𝐕𝐄𝐑!
- BCCI Women (@BCCIWomen) July 31, 2022
Clinical with the ball & splendid with the bat, 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐛𝐞𝐚𝐭 𝐏𝐚𝐤𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧 by 8 wickets in their 2nd Commonwealth Games match.
Vice-captain @mandhana_smriti smashes 63*.
Scorecard https://t.co/6xtXSkd1O7 #B2022 #TeamIndia #INDvPAK pic.twitter.com/MVUX3yFO4s
भारत की दोनों ओपनर स्मृति और शफाली क्रीज पर हैं. जीत के लिए 18 ओवरों में 100 रन बनाने हैं
Commonwealth games : Gymnastics
- Sports India (@SportsIndia3) July 31, 2022
Yogeshwar Singh finish 15th in men All-around Final event with score of 74.700
Score
Floor 11.500
Pommel Horse 12.900
Ring 12.350
Vault 13.200
Parallel Bars 12.050
Horizontal Bar 12.700
🇮🇳 pic.twitter.com/MSIFL9lxi4
Commonwealth games : Boxing
- Sports India (@SportsIndia3) July 31, 2022
Nikhat Zareen beat Bagao (Moz) by unanimous decision and advance to quarterfinals of women 50kg
She will face Helen Jones (WAL) next for place in Semifinals pic.twitter.com/HJL6KWFAVc
भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 50 मी. बैकस्ट्रोक के सेमीफाइनल के लिए क्वालीपायी कर लिया है. उन्होंने 25.52 सेकेंड का समय निकाला
भारतीय महिलाओं के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
वेटलिफ्टर ललरिनुनगा जेरेमी ने दिलाया एक और स्वर्ण, भारत को पांचवां पदक. जेरेमी ने 67 किग्रा भार वर्ग में यह पदक जीता है, जो अभी तक दूसरा दूसरा स्वर्ण और कुल मिलाकर पांचवां पदक है
Gold For Jeremy , 2nd Gold for India
- Sports India (@SportsIndia3) July 31, 2022
Jeremy Lalrinnunga lift 300kg to won Gold in Men 67kg .
He lift 140kg (GR) in Snatch and 160 in Clean and Jerk to finish with Game Record in overall
5th weightlifting medal for India , India stand with 2 Gold 2 Silver and Bronze 🇮🇳 pic.twitter.com/TNWYfdzXOs
जेरेमी अब क्लिन और जर्क राउंड में अपने परफॉर्मेंस को दोहराना चाहेंगे. क्लिन और जर्क राउंड में जेरेमी अपने पहले प्रयास में 160 किलो भार को उठाने की कोशिश करेंगे.
जिम्नास्टिक: भारत के योगेश्वर सिंह टॉप 10 में नहीं पहुंचे
स्नैच राउंड में जेरेमी का सर्वोच्च स्कोर 140 किलोग्राम भार उठाना रहा है.
भारत के 19 साल के वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने कमाल कर दिया और स्नैच की शुरुआत 136 किलोग्राम भार के साथ की और पहले ही प्रयास में उन्होंने ये वजन उठा कर दिखा दिया है कि वो यहां गोल्ड जीतने के लिए आए हैं. दूसरे प्रयास में उन्होंने 140 किलोग्राम का भार उठाया. वहीं तीसरे प्रयास में जेरेमी 143 किलोग्राम भारत को उठाने में असफल रहे हैं.
वेटलिफ्टिंग में 67 किलोग्राम भारवर्ग फाइनल में जेरेमी ने स्नैच राउंड में अपने दूसरे प्रयास में 140 किलोग्राम भार उठाने में सफलता हासिल की है. इस समय इस राउंड में जेरेमी बढ़त हासिल करने में सफल रहे हैं.
वेटलिफ्टिंग में 67 किलोग्राम भारवर्ग फाइनल के भारत के जेरेमी स्नैच राउंड में अपने पहले प्रयास में 136 किलोग्राम भार उठाने में सफल रहे हैं.
वेटलिफ्टिंग में 67 किलोग्राम भारवर्ग फाइनल के भारत के जेरेमी स्नैच राउंड में अपने पहले प्रयास में 136 किलोग्राम भार उठाने की कोशिश करेंगे.
योगेश्वर ने वॉल्ट में 13.300 स्कोर हासिल करने में सफल रहे हैं. इस तरह से अब उनके पास कुल 25.550 स्कोर हैं. इस समय पांचवें स्थान पर मौजूद हैं.
67 किलोग्राम भारवर्ग फाइनल के मुकाबले शुरू हो गए हैं. भारत के जैरेमी पर नजरें हैं. उनके भारत को पदक की उम्मीद है.
वेटलिफ्टिंग पुरुषों का 67 किग्रा फाइनल चल रहा है और भारत के जेरेमी लालरिनुंगा एक्शन में हैं, उन्होंने अपने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 130 किग्रा का प्रयास करने का प्रयास करेंगे.
लॉन बॉल में भारत की तान्या 17-8 से अभी आगे चल रहीं हैं.
योगेश्वर सिंह ने रिंग एक्सरसाइज अपनी पूरी कर ली है. उन्होंने 12.359 पॉइंट अर्जित किए हैं. डिफिकल्टी में उन्होंने 4.200 अंक लिए तो वहीं एक्सीक्यूशन में 8.150 अंक हासिल हुए.
पुरुषों के ऑल राउंड फाइनल में भारत के योगेश्वर सिंह पहला रोटेशन समाप्त करने पर 12वें नंबर पर रहे हैं.
पुरुषों के ऑल राउंड फाइनल में भारत के योगेश्वर सिंह पहले रोटेशन (रिंग) पर 12.350 का स्कोर करने में सफल रहे हैं.
लॉन बॉल में भारत की तान्या ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद कमाल की वापसी की और इस समय विरोधी खिलाड़ी पर 9-3 की बढ़त हासिल करने में कामयाब हो गईं हैं.
Jeremy will be in action today at #CommonwealthGames2022 🏋️♀️
- SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2022
Break a Leg, Champ⚡
Let's #Cheer4India 🇮🇳#IndiaTaiyaarHai 🤟#India4CWG2022 pic.twitter.com/kuWj956AO8
भारत के योगेश्वर सिंह पर हैं नजरें हैं. उम्मीद है कि योगेश्वर भारत को मेडल दिलाएंगे.
जिमनास्टिक ऑल-अराउंड फ़ाइनल शुरू हो चुका है, भारत के योगेश्वर सिंह से मेडल की उम्मीद है.
लॉन बॉल में भारत की तान्य चौधरी ने जबरदस्त वापसी की और विरोधी खिलाड़ी पर बढ़त बनाने में सफल हो गई हैं.थ्रो के पांच राउंड के बाद स्कोर तानिया के पक्ष में 4-3 से है.
भारत की तानिया चौधरी लॉन बाउल्स इवेंट के महिला एकल राउंड 5 में उत्तरी आयरलैंड की शौना ओ'नील के खिलाफ खेल रही हैं. वह पहले थ्रो के बाद 0-2 से पीछे चल रही हैं.
महिला ऑल अराउंड फ़ाइनल में भारत की रुथुजा नटराज पर भी रहेगी नजर
जिमनास्टिक: पुरुषों का ऑल-अराउंड फ़ाइनल: योगेश्वर सिंह (दोपहर 1.30 बजे)
Day three of sport at #B2022 is here, who's ready to see what we have lined up for today?
- Birmingham 2022 (@birminghamcg22) July 31, 2022
Here's our run down of some of the events to watch today.
Follow the action through the day at https://t.co/8u2EKSwAjk pic.twitter.com/Mh64R4Xfbi
भारत के शीर्ष तैराक श्रीहरि नटराज राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक में शनिवार को सातवें स्थान पर रहे. नटराज शुरुआती 50 मीटर स्प्लिट में पांचवें स्थान पर थे लेकिन स्पर्धा के आखिरी चरण में वह सातवें स्थान पर खिसक गये। उन्होंने 54.31 सेकंड का समय लिया जो उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कम है. इस 21 साल के तैराक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53.77 सेकंड है और अगर वह इस प्रदर्शन को दोहरा पाते तो स्वर्ण पदक जीत जाते.
तीसरे दिन का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारोत्तोलक मीराबाई चानू के गृह राज्य मणिपुर में जश्न का माहौल है. चानू के पैतृक गांव इम्फाल पूर्वी जिले के नोंगपोह काकचिंग के निवासी शनिवार रात टेलीविजन सेट से चिपके रहे और जैसे ही उनके स्वर्ण पदक जीतने की पुष्टि हुई, वे खुशी से झूम उठे. उसकी मां तोम्बी देवी ने कहा कि वह प्रतियोगिता से एक रात पहले सो नहीं सकीं थी और अपनी बेटी की जीत के लिए प्रार्थना कर रही थी. उन्होंने कहा, '' मुझे उस पर बहुत गर्व है. हम उसका मुकाबला देखने के लिए देर रात तक जगे थे। अब उनकी बहनें, रिश्तेदार और पड़ोसी तिरंगे के साथ जश्न मना रहे हैं और यहां की पारंपरिक थबल चोंगबा नृत्य कर रहे हैं.' ओलंपिक पदक विजेता चानू ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से भारत को इन खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाया.उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन इन खेलों में क्लीन एवं जर्क के साथ कुल वजन का नया रिकॉर्ड बनाया. चानू ने महिला 49 किग्रा स्पर्धा में कुल 201 किग्रा (88 किग्रा और 113 किग्रा) वजन उठाया. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि उन्हें मणिपुर की 'सुपरस्टार बेटी' पर बहुत गर्व है. उन्होंने कहा, '' विश्व पटल पर अपने तिरंगे को ऊंची उड़ान भरते हुए देखने से अच्छा अहसास और कुछ नहीं हो सकता. पूरे देश को आप पर गर्व है मीराबाई.''
पुरुषों का ऑल-अराउंड फ़ाइनल में योगेश्वर सिंह भारत को मेडल दिला सकते हैं. जिमनास्टिक का फाइनल दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.