विज्ञापन
3 years ago

CWG 2022 Day 3 Updates:    बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) खेलों में रविवार को तीसरे दिन देर रात भारत के हिस्से में तीसरा स्वर्ण  पदक आया, जो भारत का प्रतियोगिता में छठा पदक रहा. अचिंता शेउली ने 73 किग्रा भार वर्ग में स्नैच राउंड टॉप पर रहते हुए खत्म किया. उन्होंने पहले प्रयास में 137 किलो, दूसरे प्रयास में 140 किलो और तीसरे प्रयास में 143 किलो का वजन उठाया. 143 किलो उनका पर्सनल बेस्ट भी है. अचिंता ने कुल 313 किग्रा के खेलों के रिकॉर्ड वजन के साथ स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने खुद के पिछले रिकॉर्ड में चार किग्रा वजन का सुधार किया. इससे पहले दिन में 67 किग्रा ग्राम भार वर्ग में वेटलिफ्टर ललरिनुनगा जेरेमी ने  स्वर्ण पदक दिलाया था. जेरेमी ने खेलों में रिकॉर्ड वजन के साथ सोने पर कब्जा जमाया. उन्होंने स्नैच वर्ग में 140 और क्लींड एंड जर्क में 160  किग्रा भार को मिलाकर कुल 300 किलो वजन  उठाया. दूसरे नंबर पर इकालने वैपावा नेवो रहे, जिन्होंने खेलों के इतिहास में रिकॉर्ड 292 किग्रा वजन के साथ  रजत पदक पर कब्जा किया, तो नाइजीरिया के उमोआफिया एडिडियांग जोसेफ ने 290 किग्रा भारत के साथ कांस्य पदक जीता.

वहीं, बॉक्सिंग मुकाबले में भारत की स्टार बॉक्सर निकहत जरीन ने.48-50 किग्रा भार वर्ग के  क्वार्टरफाइनल में जगह बना ला ही है, तो पुरुष वर्ग में शिवा थापा 63.5 किग्रा भार वर्ग में हार गए हैं.  वहीं, शनिवार को फाइनल में जगह बनाने भारतीय जिम्नास्ट योगेश्वर ऑलराउंड कैटेगिरी के फाइनल में प्रभावहीन रहे. योगेश्वर 15वें नंबर पर रहे. टेबल टेनिस के पुरुष वर्ग में क्वार्टरफाइनल के तीसरे मुकाबले में भारतके साथियां ने बांग्लादेश के मोहुतासिन रेडॉय को 11-2, 11-3, 11-5 से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. इसके अलावा तीसरे दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को आसानी से 8 विकेट से हराकर अपने अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. इसके अलावा पुरुष हॉकी टीम ने अपना  विजयी अभियान शुरू करते हुए घाना को 11-0 से बुरी तरह रौंद दिया. वहीं, बैडमिंटन में भारत की मिक्स्ड डबल्स टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बना लही

बैडमिंटन: भारत मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंचा
अश्विनी पोनप्पा/बी. सुमीथ की जोड़ी के मिक्स्ड डबल्स का मुकाबला जीतने के साथ ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. उनसे पहले लक्ष्य सेन और आकरशी कश्यप ने अपने-अपने सिंगल्स मुकाबले जीते थे.
CWG 2022 Live: तैराकी: श्रीहरि फाइनल में पहुंचे
पुरुषों की 50 मी. बैकस्ट्रोक के सेमीफाइनल में श्रीहरि नटराज ने सेमीफाइनल-1 में पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने 23.38 सेकेंड का समय निकाला
CWG 2022 Live: स्कवॉश: सौरव घोषाल क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

भारत के सौरव घोषाल ने कनाडा के डेविड बैलाजियॉन को सीधे सेटों में 11-6, 11-2, 11-6 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है
CWG 2022 Live: बैडमिंटन: मिक्स्ड टीम क्वार्टरफाइनल में लक्ष्य सेन जीते
भारत के युवा स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने दक्षिण अफ्रीका के कैडेन कैकोरा को सीधे गेमों में 21-5, 21-6 से रौंदकर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया है

CWG 2022 Live: भारत का पुरुष हॉकी में जीत से आगाज
भारतीय पुरुष ने टीम ने कॉमवेल्थ खेलों में अपना आगाज जीत के साथ करते हुए घाना को खेल का ककहरा सिखाते हुए उसे 11-0 से रौंद दिया

CWG 2022 Live: पुरुष हॉकी: हॉफ टाइम हो गया
मैच के मध्यांतर तक भारत ने अपनी बढ़त को 5-0 कर लिया है...मतलब है कि गाना का जमकर घुन निकलेगा
CWG 2022 Live: पुरुष हॉकी: घाना के खिलाफ बढ़त पर भारत

पूल बी में भारतीय पुरुष हॉकी का मुकाबला घाना के साथ खेला जा रहा है. और पहले क्वार्टर के बाद भारत 3-0 की बढ़त पर है. 

CWG 2022 Live: फाइनल में फिसल गयीं पोपी
महिलाओं के 59 किग्रा भार वर्ग में एक समय पोपी हजारिका ने फाइनल में भारत के लिए पदक की उम्मीदें जगा दी थीं, लेकिन निर्णायक पलों में बाकी देशों की लिफ्टर उनसे आगे निकलती गयीं. पोपी कुल 183 किग्रा भार वजन उठाकर सातवें नंबर पर रही.
CWG 2022 Live: जोशना क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं
जोशनना चिनप्पा ने स्कवॉश में न्यूजीलैंड की कैटलिन को 11-8, 9-11, 11-4, 11-6 से हराकर महिला सिंगल्स के फाइनल में जगह बना ली है. अब सेमीफाइनल के लिए जोशना की टक्कर कनाडा की नॉघटन  से होगी..
CWG 2022 Live: जोशना क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं
जोशनना चिनप्पा ने स्कवॉश में न्यूजीलैंड की कैटलिन को 11-8, 9-11, 11-4, 11-6 से हराकर महिला सिंगल्स के फाइनल में जगह बना ली है. अब सेमीफाइनल के लिए जोशना की टक्कर कनाडा की नॉघटन  से होगी..
CWG 2022 Live: वेटलिप्टिंग में पोपी हजारिका की फाइनल में कोशिशें जारी
महिलाओं के 59 किग्रा भार वर्ग में पोपी हजारिका फिलहाल चौथे नंबर पर चल रही हैं..फाइनल मुकाबले में जोरदार टक्कर चल रही है.
CWG 2022, INDW vs PAKW Live: भारत की पाकिस्तान पर 8 विकेट से जीत
11.1: स्मृति मंधाना ने छक्का जड़कर भारत को 8 विकेट से आसान जीत दिला दी. यह चल रहे कॉमनवेल्थ खेलों में उसके अगले राउंड में पहुंचने के लिए अच्छी जीत है. मंधाना ने नाबाद 63 रन बनाए.
CWG 2022: टेबल टेनिस में भारत ने बांग्लादेश को रौंदा
भारत ने पुरुष वर्ग में क्वार्टरफाइनल के तीसरे मुकाबले में भारतके साथियां ने मोहुतासिन रेडॉय को 11-2, 11-3, 11-5 से हरा दिया. इससे भारत ने बांग्लादेश को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली

CWG 2022, PAKW vs INDW: भारत ने शुरू किया 100 रनों का पीछा
भारत की दोनों ओपनर स्मृति और शफाली क्रीज पर हैं. जीत के लिए 18 ओवरों में 100 रन बनाने हैं
CWG 2022: बाक्सिंग में थापा की हुई हार

पुरुषों के 63.5 किग्रा लाइट वॉल्टरवेट में भारत के शिवा थापा स्कॉटलैंड के रीसे लिंच से शुरुआती दौर में 1-4 से हार गए हैं

CWG 2022: फाइनल में योगेश्वर रहे प्रभावहीन
शनिवार को ऑलराउंड कैटेगिरी के फाइनल में जगह बनाने वाले भारतीय जिमनास्ट  योगेश्वर सिंह फाइनल में 15वें नंबर पर रहे. उन्होंने पाइनल में 74.700 का स्कोर किया. 

CWG 2022, PAKW vs INDW: निकहत जरीन क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं
वहीं शुरू हुए बॉक्सिंग मुकाबलों में महिला वर्ग में भारत की स्टार बॉक्सर निकहत जहरीन ने 48-50 किग्रा भार वर्ग मोजाम्बीक को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली 

CWG 2022: नीरज तैराकी में आगे बढ़े
भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 50 मी. बैकस्ट्रोक के सेमीफाइनल के लिए क्वालीपायी कर लिया है. उन्होंने 25.52 सेकेंड का समय निकाला
India Women vs Pakistan Women, 5th Match: पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी कर रहा
भारतीय महिलाओं के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
CWG 2022 Live: भारत को एक और स्वर्ण पदक
वेटलिफ्टर ललरिनुनगा जेरेमी ने दिलाया एक और स्वर्ण,  भारत को पांचवां पदक. जेरेमी ने  67 किग्रा भार  वर्ग में यह पदक जीता है, जो अभी तक दूसरा दूसरा स्वर्ण और कुल मिलाकर पांचवां पदक है
भारत के वेटलिप्टर जेरेमी से जगी मेडल की उम्मीद
जेरेमी अब क्लिन और जर्क राउंड में अपने परफॉर्मेंस को दोहराना चाहेंगे. क्लिन और जर्क राउंड में जेरेमी अपने पहले प्रयास में 160 किलो भार को उठाने की कोशिश करेंगे.
जिम्नास्टिक: भारत के योगेश्वर सिंह टॉप 10 में नहीं पहुंचे
जिम्नास्टिक: भारत के योगेश्वर सिंह टॉप 10 में नहीं पहुंचे
19 साल के भारतीय वेटलिप्टर का कमाल
स्नैच राउंड में जेरेमी का सर्वोच्च स्कोर 140 किलोग्राम भार उठाना रहा है.
भारत के 19 साल के वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा स्नैच राउंड में सबसे आगे
भारत के 19 साल के वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने कमाल कर दिया और स्नैच की शुरुआत 136 किलोग्राम भार के साथ की और पहले ही प्रयास में उन्होंने ये वजन उठा कर दिखा दिया है कि वो यहां गोल्ड जीतने के लिए आए हैं. दूसरे प्रयास में उन्होंने 140 किलोग्राम का भार उठाया. वहीं तीसरे प्रयास में जेरेमी 143 किलोग्राम भारत को उठाने में असफल रहे हैं.
वेटलिफ्टिंग में 67 किलोग्राम भारवर्ग फाइनल में जेरेमी को बढ़त
वेटलिफ्टिंग में 67 किलोग्राम भारवर्ग फाइनल में जेरेमी ने स्नैच राउंड में अपने दूसरे प्रयास में 140 किलोग्राम भार उठाने में सफलता हासिल की है. इस समय इस राउंड में जेरेमी बढ़त हासिल करने में सफल रहे हैं.
वेटलिफ्टिंग में 67 किलोग्राम भारवर्ग फाइनल में जेरेमी का कमाल
वेटलिफ्टिंग में 67 किलोग्राम भारवर्ग फाइनल के भारत के जेरेमी स्नैच राउंड में अपने पहले प्रयास में 136 किलोग्राम भार उठाने में सफल रहे हैं.
वेटलिफ्टिंग में 67 किलोग्राम भारवर्ग फाइनल भारत को मेडल की उम्मीद
वेटलिफ्टिंग में 67 किलोग्राम भारवर्ग फाइनल के भारत के जेरेमी स्नैच राउंड में अपने पहले प्रयास में 136 किलोग्राम भार उठाने की कोशिश करेंगे.
जिम्नास्टिक: योगेश्वर सिंह पांचवें नंबर पर रहे
योगेश्वर ने वॉल्ट में 13.300 स्कोर हासिल करने में सफल रहे हैं. इस तरह से अब उनके पास कुल 25.550 स्कोर हैं. इस समय पांचवें स्थान पर मौजूद हैं.
वेटलिफ्टिंग में 67 किलोग्राम भारवर्ग फाइनल के मुकाबले शुरू, भारत के जैरेमी पर नजरें
67 किलोग्राम भारवर्ग फाइनल के मुकाबले शुरू हो गए हैं. भारत के जैरेमी पर नजरें हैं. उनके भारत को पदक की उम्मीद है.
वेटलिफ्टिंग में पुरुषों का 67 किग्रा फाइनल मुकबला, जेरेमी पर रहेगी नजर
वेटलिफ्टिंग पुरुषों का 67 किग्रा फाइनल चल रहा है और भारत के जेरेमी लालरिनुंगा एक्शन में हैं, उन्होंने अपने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 130 किग्रा का प्रयास करने का प्रयास करेंगे.
लॉन बॉल में भारत की तान्या की बढ़त बरकरार
लॉन बॉल में भारत की तान्या 17-8 से अभी आगे चल रहीं हैं.
भारत के योगेश्वर सिंह पुरुषों के ऑल-अराउंड जिम्नास्टिक के फाइनल में अपने दूसरे रोटेशन में 13.200 का स्कोर करने में सफल रहे हैं.
योगेश्वर सिंह का कैसा रहा परफॉर्मेंस
योगेश्वर सिंह ने रिंग एक्सरसाइज अपनी पूरी कर ली है. उन्होंने 12.359 पॉइंट अर्जित किए हैं. डिफिकल्टी में उन्होंने 4.200 अंक लिए तो वहीं एक्सीक्यूशन में 8.150 अंक हासिल हुए.
CWG UPDATE पुरुषों का ऑल-अराउंड जिम्नास्टिक फ़ाइनल: योगेश्वर 12वें स्थान पर
पुरुषों के ऑल राउंड फाइनल में भारत के योगेश्वर सिंह पहला रोटेशन समाप्त करने पर 12वें नंबर पर रहे हैं.
योगेश्वर सिंह एक्शन में
पुरुषों के ऑल राउंड फाइनल में भारत के योगेश्वर सिंह पहले रोटेशन (रिंग) पर 12.350 का स्कोर करने में सफल रहे हैं.
लॉन बॉल में भारत की तान्या को मिली बढ़त
लॉन बॉल में भारत की तान्या ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद कमाल की वापसी की और इस समय विरोधी खिलाड़ी पर 9-3 की बढ़त हासिल करने में कामयाब हो गईं हैं.
बॉक्सर जैरेमी पर भी रहेगी नजर
जिम्नास्टिक: पुरुष का ऑल राउंड फाइनल, योगेश्वर सिंह पर हैं नजरें
भारत के योगेश्वर सिंह पर हैं नजरें हैं. उम्मीद है कि योगेश्वर भारत को मेडल दिलाएंगे.
जिमनास्टिक का मुकाबला शुरू, भारत के योगेश्वर सिंह से मेडल की उम्मीद
जिमनास्टिक ऑल-अराउंड फ़ाइनल शुरू हो चुका है, भारत के योगेश्वर सिंह से मेडल की उम्मीद है.
लॉन बॉल में भारत की तान्य चौधरी ने जबरदस्त वापसी की
लॉन बॉल में भारत की तान्य चौधरी ने जबरदस्त वापसी की और विरोधी खिलाड़ी पर बढ़त बनाने में सफल हो गई हैं.थ्रो के पांच राउंड के बाद स्कोर तानिया के पक्ष में 4-3 से है.
CWG 2022 Day 3 Live: लॉन बॉल में भारत की तान्य चौधरी एक्शन में हैं
लॉन बाउल्स में महिला एकल में तानिया चौधरी का सामना शौना से हो रहा है
भारत की तानिया चौधरी लॉन बाउल्स इवेंट के महिला एकल राउंड 5 में उत्तरी आयरलैंड की शौना ओ'नील के खिलाफ खेल रही हैं. वह पहले थ्रो के बाद 0-2 से पीछे चल रही हैं.
रुथुजा नटराज पर भी नजर
महिला ऑल अराउंड फ़ाइनल में भारत की रुथुजा नटराज पर भी रहेगी नजर
जिमनास्टिक: भारत के योगेश्वर सिंह पर रहेगी नजर
जिमनास्टिक: पुरुषों का ऑल-अराउंड फ़ाइनल: योगेश्वर सिंह (दोपहर 1.30 बजे)
तीसरे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद
नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक में सातवें स्थान पर रहे
भारत के शीर्ष तैराक श्रीहरि नटराज राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक में शनिवार को सातवें स्थान पर रहे. नटराज शुरुआती 50 मीटर स्प्लिट में पांचवें स्थान पर थे लेकिन स्पर्धा के आखिरी चरण में वह सातवें स्थान पर खिसक गये। उन्होंने 54.31 सेकंड का समय लिया जो उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कम है. इस 21 साल के तैराक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53.77 सेकंड है और अगर वह इस प्रदर्शन को दोहरा पाते तो स्वर्ण पदक जीत जाते.
तीसरे दिन ऐसा है कार्यक्रम
तीसरे दिन का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार) 

तैराकी: 
 पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई - हीट 3: साजन प्रकाश (3.07 बजे) 
 पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक - हीट 6: श्रीहरि नटराज (3.31 बजे) 

जिमनास्टिक: पुरुषों का ऑल-अराउंड फ़ाइनल: योगेश्वर सिंह (दोपहर 1.30 बजे) 

बैडमिंटन: मिश्रित टीम क्वार्टर फ़ाइनल: रात 10 बजे से 

महिला टी20 क्रिकेट: भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 3.30 बजे) 

 मुक्केबाजी
 48-50 किग्रा (लाइट फ्लाईवेट) राउंड 16: निकहत जरीन (शाम 4.45 बजे) 
 60-63.5 किग्रा (लाइट वेल्टरवेट) राउंड 16: शिव थापा (शाम 5.15 बजे) 
 71-75 किग्रा (मिडिलवेट) राउंड 16: सुमित (सोमवार को सुबह 12.15 बजे) 

हॉकी (पुरुष): भारत बनाम घाना: रात 8.30 बजे 

साइकिलिंग: पुरुषों की स्प्रिंट क्वालीफाइंग: एसो एल्बेन, रोनाल्डो लाइटोनजाम, डेविड बेकहम (दोपहर 2.32 बजे से) 

पुरुषों की 15 किमी स्क्रैच रेस क्वालीफाइंग: वेंकप्पा केंगालागुट्टी, दिनेश कुमार (शाम 4.20 बजे से) 

 महिला 500 मीटर टाइम ट्रेल फाइनल: त्रियाशा पॉल, मयूरी लाटे (रात 9.02 बजे) 

भारोत्तोलन: पुरुषों का 67 किग्रा फाइनल: जेरेमी लालरिनुंगा (दोपहर 2 बजे) 
 महिलाओं का 59 किग्रा फाइनल: पोपी हजारिका (शाम 6.30 बजे) 
 पुरुषों का 73 किग्रा फाइनल: अचिंता शेयुली (रात 11 बजे) 

 स्क्वाश: 
 महिला एकल राउंड 16: जोशना चिनप्पा (शाम 6 बजे से) 
 पुरुष एकल राउंड 16: सौरव घोषाल (शाम 6.45 बजे) 

 टेबल टेनिस: पुरुष टीम क्वार्टरफाइनल: दोपहर 2 बजे 

 महिला टीम सेमीफाइनल: रात 11.30 बजे 

 लॉन बॉल: महिला एकल: तानिया चौधरी (रात 10.30 बजे) पुरुष पेयर्स: भारत बनाम इंग्लैंड (शाम 4 बजे)
चानू के स्वर्ण पदक से मणिपुर में जश्न का माहौल
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारोत्तोलक मीराबाई चानू के गृह राज्य मणिपुर में जश्न का माहौल है. चानू के पैतृक गांव इम्फाल पूर्वी जिले के नोंगपोह काकचिंग के निवासी शनिवार रात टेलीविजन सेट से चिपके रहे और जैसे ही उनके स्वर्ण पदक जीतने की पुष्टि हुई, वे खुशी से झूम उठे. उसकी मां तोम्बी देवी ने कहा कि वह प्रतियोगिता से एक रात पहले सो नहीं सकीं थी और अपनी बेटी की जीत के लिए प्रार्थना कर रही थी. उन्होंने कहा, '' मुझे उस पर बहुत गर्व है. हम उसका मुकाबला देखने के लिए देर रात तक जगे थे। अब उनकी बहनें, रिश्तेदार और पड़ोसी तिरंगे के साथ जश्न मना रहे हैं और यहां की पारंपरिक थबल चोंगबा नृत्य कर रहे हैं.' ओलंपिक पदक विजेता चानू ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से भारत को इन खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाया.उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन इन खेलों में क्लीन एवं जर्क के साथ कुल वजन का नया रिकॉर्ड बनाया. चानू ने महिला 49 किग्रा स्पर्धा में कुल 201 किग्रा (88 किग्रा और 113 किग्रा) वजन उठाया. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि उन्हें मणिपुर की 'सुपरस्टार बेटी' पर बहुत गर्व है. उन्होंने कहा, '' विश्व पटल पर अपने तिरंगे को ऊंची उड़ान भरते हुए देखने से अच्छा अहसास और कुछ नहीं हो सकता. पूरे देश को आप पर गर्व है मीराबाई.''
जिमनास्टिक: योगेश्वर सिंह से होगी उम्मीद
पुरुषों का ऑल-अराउंड फ़ाइनल में योगेश्वर सिंह भारत को मेडल दिला सकते हैं. जिमनास्टिक का फाइनल दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.
CWG 2022 Day 3 Updates: बॉक्सिंग में निकहत जरीन से मेडल की उम्मीद
बॉक्सिंग में निकहत जरीन से मेडल की उम्मीद, क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा सुपरहिट मुकाबला

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: