Commonwealth Games 2022 Day 5: लॉन बाउल्स और टेबल टेनिस के बाद अब बैडमिंटन में भारत गोल्ड मेडल अपने नाम कर सकता है. भारत बैडमिंटन मिक्स टीम मलेशिया के खिलाफ गोल्ड मेडल मैच में आमने सामने है.
अभी तक बात करें तो लॉन बाउल्स के बाद अब टेबल टेनिस की दुनिया से भी भारत के लिए अच्छी खबर आई. टेटे में भारतीय पुरुष टीम ने सिंगापुर को फाइनल मुकाबले में 3-1 से हराते हुए गोल्ड जीता. वेटलिफ्टिंग में भारत के विकास ठाकुर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. भारत ने अभी तक कुल 12 मेडल जीते हैं जिसमें से 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रान्ज मेडल जीते हैं. इससे पहले लॉन बाउल्स में भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 17-10 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. यह भारत का पांचवां गोल्ड मेडल था.
History made!
— Team India (@WeAreTeamIndia) August 2, 2022
Team ???????? defeat ???????? 17-10 in the Women's Fours to clinch their first ever ????in Lawn Bowls at @birminghamcg22 .
This is India's 4th Gold medal in the games.
Nayanmoni Saikia, Pinki Singh, Lovely Choubey & Rupa Rani Tirkey, more power to you! pic.twitter.com/z5nmh7LjiO
आज भारत के लिए कैसा रहा दिन :
- लॉन बॉउल में भारतीय महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीता
- भारतीय पुरुष टीम ने टेबल टेनिस में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया
- विकास ठाकुर ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता
- भारत के पास अभी कुल 12 मेडल हैं, 5 गोल्ड, 4 सिल्वर औऱ 3 ब्रान्ज
Commonwealth Games 2022 Day 5 देखें सभी Live Update और result
पुरुषों की (63.5kg-67kg) वेल्टरवेट कैटेगिरी में भारत के Rohit TOKAS घाना के Alfred KOTEY के सामने हैं. यह मुकाबला राउंड ऑफ 16 का है
अब इस फाइनल मैच में तीसरा मुकाबला शुरू होगा, अभी तक स्कोर 1-1 से बराबर हो गया है. भारत पहला मुकाबला पुरुष डबल्स का हार गया था इसके बाद सिंधु ने जबरदस्त वापसी कराई है. अब किंदाबी श्रीकांत अगला मुकाबला खेलेंगे
सिंधु ने दूसरे गेम में भी मलेशिया की खिलाड़ी को हराकर सिंधु ने जीता मैच, दूसरे गेम में स्कोर 21-17 रहा
महिला एकल मैच में पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में भी सिंधु की बढ़त जारी है
A 🔥 display from @Pvsindhu1 to seal the opening game at 22-20.
- BAI Media (@BAI_Media) August 2, 2022
Well done champ! 💪👏#Commonwealthgames #B2022 #CWG2022 #Badminton @birminghamcg22
महिलाओं का 87 किग्रा फाइनल चल रहा है, भारत की उषा बन्नूर ने पेश की अपनी दावेदारी
शुरुआती बढ़त के बाद सिंधु ने खोया पहले गेम के आखिर में कंट्रोल, लेकिन आखिर में सिंधु का अनुभव काम आया और पहला गेम 22-20 से जीतने में कामयाब रही
सिंधु का शानदार खेल, दूसरे मैच के पहले गेम में भारत के पास 10-4 की बढ़त, गोल्ड मेडल मैच में भारत की वापसी होती हुई नजर आ रही है
पहले मैच में जीतने के बाद मलेशिया के पास 1-0 की बढ़त, अगले मैच के लिए पीवी सिंधु कोर्ट पर उतरीं
चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी गोल्ड मेडल मैच में पहला मुकाबला हारे
चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी दूसरे गेम में भी 14-11 से पीछे चल रही है, पहला गेम ये दोनों हार चुके हैं
#Squash Update 🚨
- SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2022
Sunayna Kuruvilla wins against Fazia Zafar (Pakistan) in Women's Singles Plate Semi Final 3-0 (11-2, 11-4, 11-5)
She will next play Plate Final on 3rd Aug
(A non-medal match)#Cheer4India#India4CWG2022
अगला मुकाबला सिंधु का होगा, मलेशिया की Jin Wei GOH के खिलाफ दिखेंगी एक्शन में
पहला गेम मलेशिया की जोड़ी ने 21-18 से अपने नाम कर लिया है. हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन अतं में मलेशियाई जोड़ी ने कोई गलती नहीं की
अभी दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है. डबल्स के पहले मुकाबले में स्कोर 15-15 है.
सौरव घोषाल एकल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए. न्यूजीलैंड के कॉल के सामने लगातार दोनों गेम में हारे
चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी पहले मैच में मलेशिया के खिलाड़ियों से दो-दो हाथ कर रहे हैं पहले गेम में अभी तक बराबर की टक्कर देखने को मिली हैै. स्कोर 9-9
सौरव घोषाल दूसरा गेम भी हारे
सौरव घोषाल अपने पुरुष एकल सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के पॉल कोल से पहला गेम 9-11 से हार गए
भारत के सौरव घोषाल का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के पॉल कॉल के साथ जारी, न्यूजीलैंड के पास बढ़त
महिला एकल प्लेट सेमीफाइनल में सुनयना सारा कुरुविला ने फैजा जफर को 3-0 से हराया
1️⃣2️⃣th 🏅 FOR INDIA 🇮🇳 🥳@thakur671 wins his 3rd Consecutive medal 🥈🥉🥈 at #CommonwealthGames 🔥 🔥
- SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2022
Vikas clinched 🥈 in Men's 96kg Final with a total lift of 346Kg 🏋♂️ at #B2022
Snatch- 155kg
C&J- 191kg
With this #TeamIndia🇮🇳 wins its 8️⃣th Medal in 🏋♀️ 💪#Cheer4India pic.twitter.com/eSuHjBRoPF
Some Heavy Lifting.!
- Team India (@WeAreTeamIndia) August 2, 2022
Team 🇮🇳 weightlifter 🏋🏻♀️ Vikas Thakur bags the 🥈 in the Men's 96 KG category.#EkIndiaTeamIndia #WeAreTeamIndia pic.twitter.com/77n4fGgavN
वेटलिफ्टिंग में 96 किग्रा कैटेगिरी में भारत के विकास ठाकुर ने कुल 346 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल हासिल कर लिया है.
भारतीय टीम ने सिंगापुर को 3-1 से हराते हुए भारत के लिए एक और गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है. आज के दिन का यह भारत का दूसरा मेडल है.
हरमन देसाई ने सिंगापुर के खिलाफ 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है, वे शानदार फार्म में दिखाई दे रहे हैं
भारत के विकास ठाकुर ने बढ़त हासिल की
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम 3-0 से हार गई, भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा
हरमन देसाई से बनाई 2-0 की बढ़त, भारत के गोल्ड मेडल की नजदीक
Dear world,
- Team India (@WeAreTeamIndia) August 2, 2022
Meet 🇮🇳 #TeamIndia's first-ever Commonwealth Games gold medallists in Lawn Bowls 🥇👇
Rupa Rani Tirkey, Nayanmoni Saikia, Lovely Choubey, and Pinki Singh 👏👏#EkIndiaTeamIndia | #B2022 pic.twitter.com/TckVWCfUkO
भारत की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रहीं, चौथे क्वार्टर के बाद भी भारत 3-0 से पीछे
अगर हरमीत देसाई अपने इस जारी मुकाबले को जीत जाते हैं तो भारत के नाम आज एक और गोल्ड हो जाएगा. भारत के पास अभी 2-1 की बढ़त है
जी साथियान का शानदार प्रदर्शन जारी, तीसरे मैच में भारत की जीत, फाइनल मुकाबले में भारत के पास 2-1 की बढ़त
भारत महिला हॉकी टीम 0-2 से पीछे चल रही है, इंग्लैंड की Tess Howard ने भारत के खिलाफ दूसरा गोल भी दाग दिया है
जी साथियान का संघर्ष जारी, सिंगापुर के खिलाफ पुरुष गोल्ड मेडल मैच में स्कोर अभी तक 1-1 से बराबर
A Historic Gold for India in #CommonwealthGames Lawn Bowls!
- Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 2, 2022
Absolutely ecstatic that our Women's Fours Team - Lovely Choubey, Pinki , Nayanmoni Saikia & Rupa Rani Tirkey has fetched the nation its first ever #LawnBowls medal defeating South Africa 17-10 in the final ! pic.twitter.com/8Pbio6W0qB
भारत अभी भी इंग्लैंड के मुकाबले पीछे है
दूसरे मैच में भारत के शरत कमल 3-1 से हार गए हैं और अब इस मैंस फाइनल मुकाबले में स्कोर 1-1 से बराबर हो गया है.
92 साल के इतिहास में भारत ने इस खेल में पहली बार गोल्ड मेडल जीता है. अब भारत के पदकों की संख्या कुल 10 हो गई है जिसमें 4 गोल्ड हैं
History made!
- Team India (@WeAreTeamIndia) August 2, 2022
Team 🇮🇳 defeat 🇿🇦 17-10 in the Women's Fours to clinch their first ever 🥇in Lawn Bowls at @birminghamcg22 .
This is India's 4th Gold medal in the games.
Nayanmoni Saikia, Pinki Singh, Lovely Choubey & Rupa Rani Tirkey, more power to you! pic.twitter.com/z5nmh7LjiO
भारत ने लॉन बॉल्स में जाता गोल्ड, भारत कॉमनवेल्थ में चौथा गोल्ड मेडल
महिला पूल ए मैच में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली है. गिजेल एंस्ले ने पेनल्टी कार्नर से गोल किया.
शरत कमल पहला गेम हारे, भारत के पास अभी तक बढ़त
end 14 के बाद भारत के पास बढ़त, स्कोर 15-10
बराबरी के बाद भारत ने फिर से बनाई बढ़त, 13 END के बाद स्कोर 12-10
पहले मैच में भारत की डबल जोड़ी ने मैच जीत लिया है, भारत की टीम में इस मुकाबले में जी साथियान और हरमीत देसाई खेल रहे थे
साथियान और हरमीत भारतीय जोड़ी ने 6-8 से पिछड़ने के बाद अंतत: एक टच गेम 13-11 से जीत लिया
फाइनल मकुाबला शुरू
दुती चंद सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम
पुरुष एकल राउंड 1 मैच में, भारत के मृदुल बोरगोहेन न्यूजीलैंड के शैनन मैकलरॉय से 8-21 से हार गए
Watch #TeamIndia🇮🇳 rewrite history in #LawnBowl at @birminghamcg22 today 🔥🔥
- SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2022
Join us in cheering on the Women's Team for Women's Four Final on 2 Aug, starting 4:15 PM onwards
Come on, let's #Cheer4India @PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @SonySportsNetwk @CGI_Bghm pic.twitter.com/pqUfF7zxQw
साउथ अफ्रीका की थोड़ी सी वापसी हुई है अब स्कोर भारत के पक्ष में 8-4 हो गया है
महिलाओं की 100 मीटर हीट 5 में भारतीय धाविका दुती चंद 11.55 के समय के साथ चौथे स्थान पर रही. वह आगे के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई.
यह भारतीय महिलाओं की ओर से फाइनल में शानदार प्रदर्शन है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना स्कोर अब 8-2 कर लिया है.
अद्वैत पेज और कुशाग्र रावत ने पुरुषों की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. पेज ने 15:39.25 और रावत ने 15:47.77 का समय निकालकर हीट में सातवां और आठवां स्थान हासिल किया.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने अब स्कोर 4-2 कर दिया है.
यह भारत की ओर से अच्छी वापसी है. भारतीय महिलाओं ने फाइनल में साउथ अफ्रीका पर 3-2 से बढ़त बना ली है.
महिलाओं के लॉन बॉल्स फाइनल मैच में तीन राउंड के थ्रो के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका की बढ़त खत्म करते हुए एक अंक हासिल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया है.
दक्षिण अफ्रीका ने भारत पर 2-1 से बढ़त बना ली है.
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच महिला फोर का स्वर्ण पदक मैच शुरू हो गया है.
Shotput Update 🚨
- SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2022
Manpreet Kaur threw 16.78m in her 3rd attempt to qualify for the finals of W Shot Put Event
She finished 4th in the Qualifying Group B & 6th overall #Cheer4India #India4CWG2022 pic.twitter.com/b1ViISy9Tk
मनप्रीत कौर ने 16.78 मीटर के थ्रो के साथ महिला शॉट पुट फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
वह महिलाओं के 76 किग्रा वेटलिफ्टिंग के फाइनल में क्लीन एंड जर्क के तीनों प्रयासों में विफल रही.
भारत की मनप्रीत कौर प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और उन्होंने 16.68m गोला फेंका है.
मोहम्मद अनीस याहिया 7.68 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ पुरुषों की लंबी कूद के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. वह क्वालीफाइंग दौर में 8वें स्थान पर रहे हैं.
पुरुषों की 200 मीटर बैकस्ट्रोक में, भारत के श्रीहरि नटराज 2:00.84 तक का समय लिया और क्वालीफाइंग में नौवें स्थान पर हैं. उन्होंने अभी तक फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं किया है और उन्हें रिजर्व सूची में रखा गया है.
वेटलिफ्टिंग विमेंस 76 KG के फाइनल में भारत की पूनम यादव अब क्लिन एंड जर्क राउंड में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस कर मेडल जीतने की कोशिश करेंगी.
भारतीय महिलाओं की जोड़ी को लॉन बाउल के अपने राउंड 1 गेम में न्यूजीलैंड से हार मिली है. अंतिम स्कोरलाइन न्यूजीलैंड के पक्ष में 18-9 के साथ रहा.
पूनम यादव अब स्नैच राउंड में अपना सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस कर मेडल जीतने की कोशिश करेंगी.
एथलेटिक्स: लंबी कूद में मुरली श्रीशंकर ने 8:05 मीटर की लंबी छलांग लगाकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
तीसरे प्रयास में पूनम में 98 कीलो भार उठाया है. स्नैच राउंड में पूनम का सर्वेश्रेष्ठ परफॉर्मेंस 98 किलो भार वर्ग को उठाना रहा है. स्नैच राउंड में पूनम दूसरे नंबर पर बनी हुईं हैं.
पूनम स्नैच के पहले प्रयास में 95 किलोग्राम भार उठाने में असफल रहीं. लेकिन दूसरे प्रयास में 95 किलोग्राम का सफल भार उठाने में सफलता हासिल की है.
वेटलिफ्टिंग में विमेंस 76 KG का फाइनल, भारत की पूनम यादव से मेडल की उम्मीद है. पूनम दो बार राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता रही हैं. उसने 2014 में कांस्य (63 किग्रा) और 2018 में रजत (69 किग्रा) पदक जीतने में सफलता हासिल की थी.
CWG 2022, Day 5 Live: वेटलिफ्टिंग में विमेंस 76 KG का फाइनल, भारत की पूनम यादव पर नजर, पूनम पहले ही कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
वीमंस ट्रीपल्स में भारत की तान्य चौधरी, पिंकी और रूपा रानी टिर्की ने मिलकर शानदार परफॉर्मेंस किया है. अभी भारत ने टीम न्यूजीलैंड पर 4-1 से बढ़त बनाने का कमाल कर दिखाया है.
वेटलिफ्टिंग में 76 किग्रा फाइनल: भारत की पूनम यादव पर रहेगी नजर
CWG 2022 Live: भारतीय महिलाओं का लॉन बाउल्स इवेंट शुरू, गोल्ड मेडल की लड़ाई जारी
तैराकी:
पुरुष:
200 मीटर बैकस्ट्रोक - हीट दो श्रीहरि नटराज - दोपहर 3.04 बजे
1500 मीटर फ्रीस्टाइल - हीट एक - अद्वैत पेज - दोपहर 4.10 बजे
1500 मीटर फ्रीस्टाइल - हीट दो - कुशाग्र रावत - शाम 4.28 बजे
जिमनास्टिक:
पुरुष:
वॉल्ट फाइनल - सत्यजीत मंडल - शाम 5.30 बजे
पैरलेल बार- फाइनल - सैफ तंबोली - शाम 6.35 बजे
बॉक्सिंग
63.5-67 किग्रा (वेल्टरवेट) - प्री-क्वार्टर फाइनल - रोहित टोकस रात 11.45 बजे
लॉन बॉल:
महिला:
फोर स्पर्धा - स्वर्ण पदक मैच - शाम 4.15 बजे
पेयर स्पर्धा - पहला दौर - दोपहर एक बजे
ट्रिपल स्पर्धा - पहला दौर - दोपहर एक बजे
पुरुष:
सिंगल स्पर्धा - पहला दौर - शाम 4.15 बजे)
फोर स्पर्धा - पहला दौर - रात 8.45 बजे
ट्रिपल स्पर्धा - दूसरा दौर- रात 8.45 बजे
हॉकी:
महिला पूल ए - भारत बनाम इंग्लैंड - शाम 06.30 बजे
एथलेटिक्स:
पुरुष:
लंबी कूद क्वालीफाइंग दौर - एम श्रीशंकर, मोहम्मद अनस याहिया - दोपहर 2.30 बजे
ऊंची कूद क्वालीफाइंग दौर - तेजस्विनी शंकर - रात 12.03 बजे
महिला:
चक्का फेंक फाइनल - सीमा पूनिया, नवजीत कौर ढिल्लों - रात 12.52 बजे
स्क्वाश:
महिला एकल प्लेट सेमीफाइनल - सुनयना सारा कुरुविला - रात 8.30 बजे
पुरुष एकल सेमीफाइनल - सौरव घोषाल रात 9.15 बजे
वेटलिफ्टिंग
महिला:
76 किग्रा - पूनम यादव - दोपहर 2 बजे
87 किग्रा - उषा बन्नौर एनके - रात 11 बजे
पुरुष:
96 किग्रा - विकास ठाकुर - शाम 06.30 बजे
CWG 2022, DAY 5 LIVE UPDATES: आज भारत के पास इतिहास रचने का मौका है. लॉन बॉल का फाइनल में भारत के खिलाड़ी गोल्ड के लिए उतरेंगे तो वहीं बैडमिंटन में मिश्रित टीम का गोल्ड मेडल मैच रात 10 बजे से शुरू होगा. इसके अलावा भी कई खेलों में आज भारत के खिलाड़ी मेडल जीतने के लिए अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं.