विज्ञापन
3 years ago

CWG 2022 Day 4 Update: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के चौथे दिन (Commonwealth Games 2022 Day 4) भारतीय बैडमिंटन फैंस के लिए अच्छी खबर आई, भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में सिंगापुर को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.  वेटलिफ्टिंग में भारत को एक और मेडल की उम्मीद थी लेकिन अजय सिंह के शानदार खेल के बावजूद वे मेडल नहीं जीत पाए.  अजय सिंह ने पुरुषों के 81 किग्रा भारोत्तोलन फाइनल में मजबूत शुरुआत की थी.  स्नैच राउंड के बाद दूसरे स्थान पर थे.  उन्होंने क्लीन एंड जर्क राउंड में अपने पहले प्रयास में 172 किग्रा भार उठाया!

बॉक्सिंह में अमित पंघाल भी राउंड 16 का मैच  जीतने के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं. भारतीय खिलाड़ी मेडल जीतने की रेस में हैं. तीसरे दिन भारत के 2 गोल्ड मिले थे. पुरुष वेटलिफ्टर जेरेमी लारिनुंगा और अचिंता शेउली ने गोल्ड मेडल भारत को दिलाया था, इससे पहले वेटलिफ्टर मीरा चानू ने सबसे पहले गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया था. अबतक भारत के पास 6 मेडल हो गए हैं. आज भारतीय खिलाड़ी मेडल की संख्या बढ़ाने उतरेंगे. इसके अलावा आज पुरूष हॉकी टीम का मुकाबला इंग्लैंड से भी होगा. पूरा अपडेट आप दिन भर इस पेज पर पा सकेंगे. 

CWG में चौथे दिन की Headlines.

  • स्क्वैश में सुनयना प्लेट सेमीफाइनल में पहुंची
  • भारत की महिला लॉन बाउल्स टीम ऐतिहासिक फाइनल में पहुंची
  • अमित पंघाल अपना राउंड 16 का मैच जीते
  • जूडो में भारत की सुशीला देवी ने सिल्वर मेडल जीता
  • भारोत्तोलन: अजय सिंह ने पदक से चूके, चौथे  स्थान पर रहे
  • स्विमिंग- भारत के साजन प्रकाश 54.36 के समय के साथ सातवें स्थान पर रहे
  • बॉक्सिंग: पुरुषों का 57 किग्रा- मोहम्मद हुसामुद्दीन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
  • भारतीय बैडमिंटन टीम ने मिक्सड इवेंट के फाइनल में बनाई जगह

 आगे देखिए  कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन के UPDATES, सीधे बर्मिंघम से..

बैडमिंटन : मिक्स्ड टीम इवेंट
भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल किया पक्का, सेमीफाइनल में सिंगापुर को 3-0 से हराया
बैडमिंटन : लक्ष्य सेन ने जीता पहला गेम
लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के कीन यू लोह के खिलाफ अपना पहला गेम 21-18 से जीता लिया है. भारत फाइनल में एक स्थान से एक गेम दूर, जो उन्हें कम से कम एक रजत पदक पक्का दिला देगा
मेडल टैली -अपडेट
वेटलिफ्टिंग : 71 किग्रा वर्ग मुकाबला
हरजिंदर कौर ने महिलाओं के 71 किग्रा वर्ग में अपने दूसरे प्रयास में 90 किग्रा भार उठाया

जूडो अपडेट
भारत के जसलीन सिंह सैनी पुरुषों के 66 किग्रा जूडो में ऑस्ट्रेलिया के नाथन काट्ज से कांस्य पदक मैच में हारे
बैडमिंटन : मिक्स्ड टीम इवेंट
पीवी सिंधु ने सिंगापुर की जिया मिन येओ के खिलाफ लगातार अपने दोनों गेम जीत लिया अब भारतीय टीम की लीड 2-0 हो गई है
बैडमिंटन : मिक्स्ड टीम इवेंट
पीवी सिंधु ने जीता वुमन सिंग्लस का मैच
बैडमिंटन : मिक्स्ड टीम इवेंट
चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने सिंगापुर की जोड़ी को 21-11, 21-12 से हराकर भारत को मिश्रित टीम सेमीफाइनल में 1-0 की बढ़त दिलाई.
बैडमिंटन : मिक्स्ड टीम इवेंट
भारत ने सेमीफाइनल में सिंगापुर के खिलाफ पहला मैच जीता, अब सिंधु का मुकाबला जारी
बैडमिंटन : मिक्स्ड टीम इवेंट
पहले मैच में सात्विक और चिराग की जोड़ी खेल रही है. अगले मैच में वुमन सिंग्लस में पी वी सिंधु एक्शन में दिखाई देंगी
बैडमिंटन : मिक्स्ड टीम इवेंट
सात्विक और चिराग ने सिंगापुर के योंग काई ही और एंडी जून लियांग के खिलाफ पहला गेम 21-11 से जीत लिया है
बैडमिंटन : मिक्स्ड टीम इवेंट
मिक्स्ड टीम इवेंट के सेमीफ़ाइनल सिंगापुर बनाम भारत मुकाबला जारी
जूडो: पुरुष -60 किग्रा
भारत के विजय कुमार यादव ने साइप्रस के पेट्रोस क्रिस्टोडौलाइड्स को हराकर कांस्य पदक जीता. राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भारत के लिए 8वां पदक
जूडो : भारत को ब्रॉन्ज मेडल
विजय कुमार यादव ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल
हॉकी : भारत-इंग्लैंड 4-4 से बराबर
हॉकी : भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला जारी
इंग्लैंड का चौथा गोल, स्कोर 4-4 से बराबर
जूडो : भारत को सिल्वर मेडल
भारत की सुशीला देवी ने जीता सिल्वर मेडल जीता, फाइनल मुकाबला हारीं
हॉकी : भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला जारी
इंग्लैंड का एक और गोल, स्कोर 4-3
हॉकी : इंग्लैंड का पलटवार
इंग्लैंड का पलटवार, दूसरा गोल किया, स्कोर 4-2
हॉकी : भारत का चौथा गोल
हरमनप्रीत सिंह ने भारत की तरफ से किया चौथा गोल
हॉकी : भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला जारी
इंग्लैंड के लिए लियाम एंसेल ने किया पहला गोल
हॉकी: अपडेट
इंग्लैंड ने किया पहला गोल, स्कोर 3-1
जूडो: 48 किग्रा फाइनल
सुशीला का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की माइकेला व्हाइटबूई से, कुछ ही देर में शुरू होगा मुकाबला, भारत के लिए चौथा स्वर्ण पदक जीत सकती हैं
हॉकी: भारत 3-0 से आगे
हॉफ टाइम के बाद मनदीप सिंह के गोल के बाद भारत 3-0 से आगे
स्क्वैश : सौरव घोषाल सेमीफाइनल में
भारत के सौरव घोषाल ने स्क्वाश में पुरुष एकल के सेमीफाइनल में पहुंचे, स्कॉटलैंड के ग्रेग लोबन को 3-1 से हराया
हॉकी: गोल!
मनदीप सिंह ने भारत के लिए किया गोल. बढ़त 3-0
हॉकी : भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला जारी
मनदीप ने भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई, भारत ने एक और गोल किया
हॉकी: भारत बनाम इंग्लैंड
गोल! ललित उपाध्याय ने स्कोर करके भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 की शुरुआती बढ़त दिलाई
हॉकी : भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला जारी
स्क्वाश: जोशना चिनप्पा हारीं
महिला एकल क्वार्टर फाइनल में भारत की जोशना चिनप्पा कनाडा की होली नॉटन से 9-11, 5-11, 13-15 से हारी
जिम्नास्टिक: महिला वॉल्ट फ़ाइनल
प्रणति नायक (12.699 अंक) अब पदक की दौड़ से बाहर हो गई है. वह मौजूदा स्टैंडिंग में चौथे स्थान पर आ गई है
स्क्वाश: महिला एकल क्वार्टर-फ़ाइनल
भारत की जोशना चिनप्पा बनाम कनाडा की होली नॉटन के बीच मुकाबला जारी है
भारत के पास जूडो से चार पदक जीतने का मौका !
  •  महिला 48 किग्रा फाइनल - सुशीला देई बनाम दक्षिण अफ्रीका की माइकेला व्हाइटबूई पुरुषों का 60 किग्रा
  •  कांस्य पदक मैच - विजय कुमार यादव बनाम साइप्रस 'पेट्रोस चिरिटोडौलाइड्स पुरुषों का 66 किग्रा कांस्य
  •  पदक मैच - जसलीन सिंह सैनी बनाम ऑस्ट्रेलिया के नाथन काट्ज़ महिलाओं का 57 किग्रा 66 किग्रा कांस्य
  •  पदक मैच - सुचिका तारियाल बनाम मॉरीशस की क्रिस्टियन लेगेंटिल
बॉक्सिंग अपडेट
बॉक्सिंग: पुरुषों का 57 किग्रा- मोहम्मद हुसामुद्दीन जीते
भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन ने मोहम्मद सलीम हुसैन को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
बॉक्सिंग: पुरुषों का 57 किग्रा- मोहम्मद हुसामुद्दीन जीते
राउंड ऑफ 16 - भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन बनाम मोहम्मद सलीम हुसैन को हराया
बॉक्सिंग: पुरुषों का 57 किग्रा
राउंड ऑफ 16 - भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन बनाम मोहम्मद सलीम हुसैन का मुकाबला जारी
जूडो अपडेट
जूडो: पुरुष -60 किग्रा रेपेचेज
-भारत के विजय कुमार यादव ने स्कॉटलैंड के डायलन मुनरो को हराकर कांस्य पदक मैच में प्रवेश किया
जूडो-अपडेट
भारत की लिकमबम सुशीला देवीअब स्वर्ण पदक मैच में दक्षिण अफ्रीका की माइकेला व्हाइटबूई से भिड़ेंगी, मुकाबला आज ही खेला जाएगा
जूडो: पुरुष -60 किग्रा रेपेचेज
भारत के विजय कुमार यादव बनाम स्कॉटलैंड के डायलन मुनरो का मुकाबला जारी
जूडो: महिला -48 किग्रा
भारत की लिकमाबम सुशीला देवी ने मॉरीशस की प्रिसिला मोरंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया
भारोत्तोलन: जेरेमी लालरिनुंगा को भावुक पोस्ट
जूडो अपडेट
महिलाओं के 48 किग्रा सेमीफाइनल में सुशीला देवी का सामना मॉरीशस की प्रिसिला मोरंड से होगा
जूडो अपडेट
सुचिका तारियाल (डब्ल्यू -57 किग्रा) ने अपना रेपेचेज मुकाबला जीता, अगला कांस्य पदक के लिए खेलेंगी
जूडो-जसलीन सिंह हार
जसलीन सिंह पुरुषों के 66 किग्रा के सेमीफाइनल मैच में स्कॉटलैंड के फिनले एलन से हार गए कांस्य पदक के लिए अब उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के नाथन काट्ज से होगा.
जूडो-जसलीन सिंह हारे
जूडो- जसलीन सिंह हारे
जसलीन सिंह पुरुषों का 66 किग्रा सेमीफाइनल मैच हारे,
स्क्वाश- सुनयना सारा जीती
भारत की सुनयना सारा कुरुविला ने श्रीलंका की चैनिथमा सिनाली को 11-3, 11-2, 11-2 से हराया
बॉक्सिंग: अमित पंघाल जीते
भारत के अमित पंघाल ने वानुअतु के नामरी बेरी को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
बॉक्सिंग: अमित पंघाल जीते
51 किग्रा कैटेगिरी में अमित पंघाल अगले दौर में पहुंचे, राउंड 16 में जीत हासिल की, क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
स्क्वाश- सुनयना सारा का मैच जारी
भारत की सुनयना सारा कुरुविला ने श्रीलंका की चैनिथमा सिनालय के खिलाफ पहले दोनों गेम जीत चुकी है.
बॉक्सिंग: अमित पंघाल का मैच जारी
राउंड ऑफ 16: नामरी बेरी के खिलाफ भारत के अमित पंघाल का बॉक्सिंग मैच जारी
जूडो: सुशीला सेमीफाइनल में
महिलाओं के 48 किग्रा क्वार्टर फाइनल में, भारत की शुशीला देवी लिकमाबम ने मलावी की हैरियट बोनफेस को हराया
Swimming: Sajan Out Of Men's 100m Butterfly Heats
साजन प्रकाश ने 54.36 टाइम लिया और पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे
भारोत्तोलन
इंग्लैंड के क्रिस मुरे ने भारोत्तोलन स्वर्ण जीता!
Weightlifting update- मेडल से चूके अजय सिंह
अजय सिंह अपने तीसरे 'क्लीन एंड जर्क' प्रयास में 180 किग्रा उठाने में विफल रहे (कुल: 319). पदक की दौड़ से बाहर .
भारोत्तोलन: अजय सिंह ने ली लीड
अजय सिंह ने क्लीन एंड जर्क दौर में अपने पहले प्रयास में 172 किग्रा भार उठाया था, इससे उनका कुल भार 315 किग्रा हो गया है और वे पहले स्थान पर हैं
CWG 2022 : लॉन बाउल्स- फाइनल में भारत
भारत ने न्यूज़ीलैंड को 16-13 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया. भारत ने महिला फॉर के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर कम से  कम एक रजत पदल अपने नाम कर लिया है.  फाइनल में उनका सामना सोमवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा.
जूडो में भारत की सुचिका तारियाल क्वार्टर में पहुंची
भारत की सुचिका तारियाल ने जाम्बिया की रीता कबिंडा को हराकर 57 किग्रा जूडो स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पा लिया है.
वेटलिफ्टिंग में स्नेच राउंड के बाद अजय सिंह संयूक्त रूप से दूसरे स्थान पर
वेटलिफ्टिंग में स्नेच राउंड के बाद अजय सिंह संयूक्त रूप से दूसरे स्थान पर
क्लिन एंड जर्क राउंड में अजय बनाना चाहेंगे परफॉर्मेंस
क्लिन एंड जर्क राउंड में अजय 165 कीलो ग्राम भार उठाने की करेंगे कोशिश
अजय सिंह ने तीसरे प्रयास में उठाया 143 किलो भार
भारत के वेटलिफ्टर अजय सिंह ने तीसरे प्रयास में उठाया 143 किलो भार
भारत के वेटलिफ्टर अजय सिंह का दमदार परफॉर्मस
सरे प्रयास में भारत के वेटलिफ्टर अजय 140 भार को उठा लिया है
भारत के वेटलिफ्टर अजय की अच्छी शुरूआत
अब दूसरे प्रयास में भारत के वेटलिफ्टर अजय 140 भार को उठाने की कोशिश करेंगे
वेटलिफ्टिंग: अजय ने 137 किलोग्राम वजन उठाया
वेटलिफ्टिंग: अजय ने 137 किलोग्राम वजन उठाने में सफल रहे हैं.
लॉन बॉल इवेंट सेमीफाइनल में भारत को बढ़त
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार वापसी की है और स्कोर को 10-7 कर लिया है.
भारत के अजय सिंह का मुकाबला शुरू
बता दें कि भारत के अजय ने पिछले साल कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया था.
वेटलिफ्टिंग (81kg) का फाइनल इवेंट
भारत के अजय कुमार 81kg भारवर्ग में वेटलिफ्टिंग फाइनल इवेंट में उतरे. अब तक इस इवेंट में भारत को 3 गोल्ड समेत 6 मेडल मिल चुके हैं. अजय सिंह से भी ऐसी ही उम्मीद है.
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉन बॉल इवेंट में शानदार वापसी की और स्कोर को 5-6 कर लिया है.
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉन बॉल इवेंट में शानदार वापसी की और स्कोर को 5-6 कर लिया है.
भारतीय वेटलिफ्टर अजय सिंह से है मेडल की उम्मीद
भारतीय वेटलिफ्टर अजय सिंह स्नैच राउंड में सबसे पहले 135 किलोग्राम भारत उठाने की कोशिश करेंगे तो वहीं क्लिन एंड जर्क राउंड में 165 किलो भार को उठाने की कोशिश करेंगे.
वेटलिफ्टिंग में पुरूषों का 81 किलो भार वर्ग मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है अजय सिंह
वेटलिफ्टिंग में पुरूषों का 81 किलो भार वर्ग मुकाबले में भारत के अजय सिंह का मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है.
लॉन बॉल इवेंट सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से पीछे है भारत
न्यूजीलैंड ने भारत पर बढ़त बनाकर रखा है. इस समय न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है और वह 6-1 से आगे है
लॉन बॉल इवेंट सेमीफाइनल में भारत ने हासिल किए 3 स्कोर
लॉन बॉल इवेंट सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का स्कोर 3 है
लॉन बॉल इवेंट सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने बढ़ा रखी है बढत
लॉन बॉल इवेंट सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने बढ़ा रखी है बढत, कीवी टीम भारत से 6-1 से आगे
लॉन बॉल इवेंट सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खुला भारत का खुला खाता
लॉन बॉल इवेंट सेमीफाइनल में आखिरकार भारत ने खोला अपना अकाउंट, स्कोर 1-5
लॉन बॉल सेमीफाइनल में भारतीय महिला न्यूजीलैंड से पीछे चल रहीं हैं
लॉन बॉल सेमीफाइनल में भारत अभी भी पीछे चल रही है. बता दें कि क्वार्टर फाइनल में में लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी और रुपा रानी ने शानदार खेल दिखाते हुए 17-9 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का सफरल तय किया था. लेकिन इस समय सेमीफाइनल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से इस समय 5-0 से पीछे चल रही है.
वेटलिफ्टिंग फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगे अजय सिंह
अजय सिंह आज पुरुषों के 81 किग्रा वेटलिफ्टिंग के फाइनल में एक्शन में नजर आएंगे. उनका मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा
ऑस्ट्रेलियाई स्विमर एमा मैकॉन का कमाल
28 साल की ऑस्ट्रेलियाई स्विमर एमा मैकॉन कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अभी तक 3 गोल्ड मेडल जीत लिए हैं.
न्यूजीलैंड का शानदार परफॉर्मेंस , भारत पीछे है
लॉन बाउल्स में न्यूजीलैंड का शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिला है. कीवी टीम ने अबतक 5-0 की बढ़त बना ली है.
लॉन बाउल्स में भारत न्यूजीलैंड से पीछे हैं
लॉन बाउल्स में भारत न्यूजीलैंड से पीछे हैं
जानें आजका कार्यक्रम
'यह पदक मेरे भाई को समर्पित': स्वर्ण जीतने पर एनडीटीवी को शुली, देखें पूरा इंटरव्यू- Video
'यह पदक मेरे भाई को समर्पित': स्वर्ण जीतने पर एनडीटीवी को शुली, देखें पूरा इंटरव्यू- Video
Commonwealth Games 2022 Medal Tally: भारत छठे नंबर पर हैं
लॉन बॉउल्स: सेमीफाइनल दोपहर 1 बजे से शुरू होगा
लॉन बॉउल्स: महिला फोर कैटेगरी का सेमीफाइनल- दोपहर 1 बजे
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के चौथे दिन का पूरा कार्यक्रम
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के चौथे दिन का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है 
 वेटलिफ्टिंग पुरूषों का 81 किलो भार वर्ग मुकाबला: अजय सिंह (दोपहर दो बजे से) 
महिलाओं का 71 किलो भार वर्ग: हरजिंदर कौर (रात 11 बजे से) 

जूडो-करोटे में 
पुरूषों का 66 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16: जसलीन सिंह सैनी (दोपहर 2.30 से) 
पुरूषों का 60 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16: विजय कुमार यादव (दोपहर 2.30 से) 
महिलाओं का 48 किलो क्वार्टर फाइनल: सुशीला देवी (दोपहर 2 . 30 से) 
महिलाओं का 57 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16: सुचिका टी (दोपहर 2 . 30 से)


तैराकी 
पुरूषों की 100 मीटर बटरफ्लाइ हीट 6: साजन प्रकाश (दोपहर 3.51 बजे) 
पुरूषों की 100 मीटर बटरफ्लाइ हीट 6: साजन प्रकाश (दोपहर 3.51 बजे)

टेबल टेनिस
पुरूष टीम सेमीफाइनल (रात 11.30 बजे से)
लॉन बॉल: महिला चार सेमीफाइनल (एक बजे से)

स्क्वाश
महिला एकल प्लेट क्वार्टर फाइनल: सुनयना कुरूविला (दोपहर 4 .30 से)
महिला एकल क्वार्टर फाइनल: जोशना चिनप्पा (शाम छह बजे से)

बॉक्सिंग
48 से 51 किलो अंतिम 16: अमित पंघाल (दोपहर 4 . 45)
54 से 57 किलो अंतिम 16: हुसामुद्दीन मोहम्मद (शाम छह बजे से)
75 से 80 किलो: आशीष कुमार (रात एक बजे से)

हॉकी

पुरूषों का पूल बी: भारत बनाम इंग्लैंड (रात 8.30 से)

साइकिलिंग
महिला कीरेन पहला दौर: त्रियक्षा पॉल, शशिकला अगाशे , मयूरी लुटे (शाम 6.30 से)
पुरूषों की 40 किमी प्वाइंट रेस क्वालीफाइंग: नमन कपिल, वी केंगलकुट्टी, दिनेश कुमार, विश्वजीत सिंह (शाम 6.52 से)

पुरूषों का 100 मीटर टाइम ट्रायल फाइनल: रोनाल्डो एल , डेविड बैकहम (रात 9.37 से)
महिलाओं की 10 किमी स्क्रैच रेस फाइनल: मीनाक्षी (रात 9.37 से)

तैराकी - पैरा-तैराकी:

पुरुषों की 50 मीटर फ्री स्टाइल S7 फ़ाइनल: निरंजन मुकुंदन और सुयश नारायण जाधव (12:46 AM




कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 Live: चौथे दिन भी भारतीय खिलाड़ी मेडल जीतने की रेस में उतरेंगे
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के चौथे दिन (Commonwealth Games 2022 Day 4) भी भारतीय खिलाड़ी मेडल जीतने की रेस में होंगे. बॉक्सिंग, हॉकी और की गेम्स में आज भारतीय खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरने वाले हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: