CWG 2022, Day 11 Schedule: आज 5 गोल्ड मेडल दांव पर , जानिए 8 अगस्त का पूरा शेड्यूल

CWG 2022 Day 11th India Schedule: कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारत के खिलाड़ियों ने कमाल का परफॉर्मेंस कर भारत को कुल 55 मेडल दिला दिए हैं.

CWG 2022, Day 11 Schedule: आज 5 गोल्ड मेडल दांव पर , जानिए 8 अगस्त का पूरा शेड्यूल

CWG 2022, Day 11 Schedule: आज 5 गोल्ड मेडल दांव पर , जानिए 8 अगस्त का पूरा शेड्यूल

CWG 2022 Day 11th India Schedule: कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारत के खिलाड़ियों ने कमाल का परफॉर्मेंस कर भारत को कुल 55 मेडल दिला दिए हैं. जिसमें 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल हैं. अब गेम्स के आखिरी दिन भारत को बैडमिंटन में गोल्ड मिलने की उम्मीद है. भारत की महिला बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु का महिला एकल फाइनल मैच दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा. इसके अलावा पुरुष एकल फाइनल मैच में भारत के लक्ष्य सेन मैट पर उतरेंगे. आज बैडमिंटन के अलावा हॉकी का फाइनल भी शाम 5 बजे से खेला जाएगा. यानि आज भारत के मैडल टैली में 6 पदकों की वृद्धि होगी. देखें आजका पूरा शेड्यूल-

Here is the full Day 11 India Schedule at the ongoing Commonwealth Games:

बैडमिंटन (1:20 PM) -


महिला एकल फाइनल (पीवी सिंधु)
पुरुष एकल फाइनल (लक्ष्य सेन, 2:10 PM), 
पुरुष युगल फाइनल (चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, दोपहर 3 बजे PM)

टेबल टेनिस (3:35 PM) - पुरुषों का कांस्य पदक मैच (साथियान जी)

पुरुषों का स्वर्ण पदक (शरथ कमल, 4:25 PM)

पुरुष हॉकी (शाम 5 बजे PM)- भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, फाइनल

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com