
पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल सहित अन्य खिलाड़ियों ने ऑनलाइन शतरंज चैरिटी प्रतियोगिता के जरिये कचरा बीनने वाले समुदाय की कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए अच्छी-खासी रकम जुटायी.‘चेस फॉर चैरिटी' का आयोजन शनिवार को चेस डाट काम पर किया गया जिसमें भारत के नंबर एक खिलाड़ी आनंद, दूसरे नंबर के खिलाड़ी विदित गुजराती, ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन, महिला ग्रैंडमास्टर तानिया सचदेव और क्रोएशिया के एंटोनियो राडिच की टीम कामेडियन (हास्य कलाकार) की टीम के खिलाफ उतरी जिसमें बिस्व कल्याण रथ, समय रैना, अभिषेक उपामन्यु और आकाश मेहता शामिल थे.
Online chess event featuring Viswanathan Anand, Yuzvendra Chahal raised Rs 8.8 Lakh for COVID-19 relief funds pic.twitter.com/ibzlfZq7kW
— All India Radio Sports (@akashvanisports) April 27, 2020
पूर्व राष्ट्रीय अंडर-12 चैम्पियन चहल ने भी धन जुटाने वाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. उन्होंने पांच अप्रैल को भी ऑनलाइन ब्लिट्ज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. आंनद ने 11 अप्रैल को भी एक ऑनलाइन टूर्नामेंट के जरिये प्रधानमंत्री ‘केयर्स' कोष के लिए 4.5 लाख रुपये जुटाये थे.
चेस डाट काम-इंडिया के निदेशक और अंतरराष्ट्रीय मास्टर राकेश कुलकर्णी ने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट के जरिये 8.86 लाख रूपये की राशि जुटायी गयी जिसमें आनंद और गुजराती सहित कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. शतरंज खिलाड़ियों का यह अच्छा प्रयास था.'
वहीं शतरंज केरल राज्य सरकार की इस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये धन राशि जुटाने के लिये दो मई को ‘चेकमेट कोविड-19 अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ब्लिट्ज टूर्नामेंट' का आयोजन करेगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
एक वीडियो संदेश में आनंद ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए धन जुटाने में शंतरज समुदाय बड़ी भूमिका निभा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं