दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद 3 महीने के बाद भारत लौटे, जर्मनी में फंसे थे..देखें Video

विश्वनाथन आनंद (Vishwanathan Anand) तीन महीने से ज्यादा समय से जर्मनी में रहने के बाद आखिरकार भारत लौट आए हैं.

दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद 3 महीने के बाद भारत लौटे, जर्मनी में फंसे थे..देखें Video

विश्वनाथ आनंद 3 महीने के बाद भारत लौटे

भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद (Vishwanathan Anand) तीन महीने से ज्यादा समय से जर्मनी में रहने के बाद आखिरकार भारत लौट आए हैं. बता दें कि कोरोनावायरस लॉकडाउन (COVID-19 pandemic) के कारण विश्वनाथन आनंद भारत नहीं लौट पा रहे थे. भारत वापस आने के बाद अब आनंद 14 दिनों तक अपने घर में क्वारंटीन में रहेंगे. बता दें कि महान दिग्गज विश्वनाथन आनंद जर्मनी बुंदेसलीगा शतरंज लीग में भाग लेने के लिए गए थे. आनंद अपने करियर में अबतक 5 बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतने में सफल हो गए हैं. जर्मनी में रहने के दौरान आनंद परिवार वालों से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करते रहते थे.

गौरतलब है कि आनंद ने जर्मनी में रहकर 5 मई को आयोजित हुए ऑनलाइन चेस नेशंस कप में भी हिस्सा लिया था. इस टूर्नामेंट को चीन की टीम जीतने में सफल रही थी. इस ऑनलाइन टूर्नामेंट में भारत और चीन के अलावा रूस, अमेरिका के साथ-साथ 6 टीमों ने अपनी हिस्सेदारी दी थी. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विश्वनाथन आनंद (Vishwanathan Anand) ने भारत में चेस की दुनिया में वो मुकाम हासिल किया है जिसकी कल्पना करना लगभग मुमकिन था. आनंद के कारण ही भारतीय चेस से रूबरू हो पाए थे. आनंद को फैन्स प्यार से 'विश' और "मद्रास के टाइगर" के नाम से भी जानते हैं. साल 2000 में आनंद पहली बार फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने में सफल हुए थे. वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय भी बने थे. इसके बाद आनंद साल 2007 से लेकर 2013 तक विश्व चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे. इन सालों ने आनंद वर्ल्ड चैंपियन बनकर शतरंज की दुनिया में राज किया था.