ईरान के 'ड्रेस कोड' को इस भारतीय खिलाड़ी ने दिखााया ठेंगा, एशियाई चैंपियनशिप से हटीं

ईरान के 'ड्रेस कोड' को इस भारतीय खिलाड़ी ने दिखााया ठेंगा, एशियाई चैंपियनशिप से हटीं

सौन्या स्वामीनाथन

खास बातें

  • पहले बचपन में भी ईरान में यह हुआ था सौम्या के साथ
  • हिना सिद्धू ने भी इसी वजह से नाम वापस लिया था कभी
  • मेरे मानवाधिकारों का उल्लंघन है स्कॉर्फ या हिजाब-सौम्या
नई दिल्ली:

धवार को अचानक से ही भारतीय शतरंज ग्रैंड मास्टर सौम्या स्वामीनाथन चर्चाओं के केंद्र में आ गईं. दरअसल सौम्या ने इस साल अगस्त में ईरान में होने वाली एशियाई टीम चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है. उन्होंने साफ कहा है कि ईरान का अनिवार्य 'ड्रेस कोड' उन्हें स्वीकार नहीं है. और इस वजह से वह एशियाई चैंपियनशिप से नाम वापस ले रही हैं. सौम्या जूनियर वर्ग में पूर्व विश्व चैंपियन है. 

29 साल की सौम्या स्वामीनाथन ने सोशल मीडिया पर लिखी लंबी पोस्ट में कहा कि ईरान का कानून मेरे बुनियादी मानवाधिकार, मेरी अभिव्यक्ति की आजादी और मेरे विचारों की आजादी, विवेक और मेरे धार्मिक आजादी का सीधा उल्लंखन है. उन्होंने लिखा कि ऐसा जान पड़ता है कि वर्तमान परिस्थितियों के तहत मेरे अपने अधिकारों की रक्षा का एकमात्र रास्ता ईरान न जाना है.  सौम्या भारत की नंबर-5 शतंरज खिलाड़ी हैं. साथ ही, सौम्या ने अपनी पोस्ट में खिलाड़ियों के कल्याणा से जुड़ी बातों की परवाह न करने के लिए अधिकारियों पर जमकर बरसीं


यह भी पढ़ें: फुटबॉल के दीवाने देश ब्राजील में आधे से ज्‍यादा लोगों को फीफा वर्ल्‍डकप में दिलचस्‍पी नहीं

सौम्या ने लिखा कि मैं यह सोचकर बहुत ही निराश हूं कि आधिकारिक प्रतियोगिताएं या चैंपियनशिप की मेजबानी देने के दौरान खिलाड़ियों के कल्याण और अधिकारों से जुड़ी बातों को बहुत ही कम महत्व दिया जाता है. इस खिलाड़ी ने कहा कि मैं समझती हूं कि आयोजक हमसे हमारी राष्ट्रीय ड्रेस, औपचारिक या खेलों के परिधान पहने की उम्मीद करते हैं, लेकिन खेलों में धार्मिक ड्रेस कोड पहनने के लिए मजबूर किए जाने के लिए कोई जगह नहीं है. सौम्या ने कहा कि मैं पहले भी ईरान में खेल चुकी हूं और तब भी मुझे हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया गया. लेकिन तब मैं बच्ची थी और मुझे इसके मायने नहीं पता थे. मुझे नहीं पता था कि यह कितना गलत था. जब मैंने इसे हटाने की कोशिश की, तो मुझे खाने की टेबल और यहां तक कि मैच के दौरान भी इससे पहने के लिए मजबूर किया गया. 

VIDEO: जब प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में विश्वनाथन आनंद का  जिक्र किया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि ईरान में खेलों के दौरान लड़कियों के अनिवार्य रूप से स्कॉर्फ या हिजाब पहनने का कानून होने के कारण भारतीय शतंरज खिलाड़ी सौम्या स्वामीनाथन ने एशियाई चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया है. इससे पहले साल 2016 में भारतीय निशानेबाज हिना सिद्धू ने भी इसी वजह से एशियाई प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया था.