विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2020

भारत इतिहास रचने के करीब, विश्व शतरंज ओलंपियाड के फाइनल मे, हम्पी नें टाईब्रेक मे दिलाई पोलैंड पर जीत

शनिवार  के दिन विश्व शतरंज ओलंपियाड मे भारतीय टीम नें इतिहास रचते हुए  सेमी फाइनल मे पोलैंड को हराते हुए फाइनल मे  जगह बना ली है. भारतीय टीम नें एक बेहद कड़े और उतार चढ़ाव भरे रोमांचक मुक़ाबले मे पोलैंड को टाईब्रेक मे मात देकर फाइनल मे प्रवेश किया है और अब आधुनिक शतरंज का सुपर पावर कहे जाने वाले रूस से भारत मुक़ाबला खेलेगा

भारत इतिहास रचने के करीब, विश्व शतरंज ओलंपियाड के फाइनल मे, हम्पी नें टाईब्रेक मे दिलाई पोलैंड पर जीत
भारत इतिहास रचने के करीब, विश्व शतरंज ओलंपियाड के फाइनल मे

शनिवार  के दिन विश्व शतरंज ओलंपियाड मे भारतीय टीम नें इतिहास रचते हुए सेमी फाइनल मे पोलैंड को हराते हुए फाइनल मे  जगह बना ली है.  भारतीय टीम नें एक बेहद कड़े और उतार चढ़ाव भरे रोमांचक मुक़ाबले मे पोलैंड को टाईब्रेक मे मात देकर फाइनल मे प्रवेश किया है और अब आधुनिक शतरंज का सुपर पावर कहे जाने वाले रूस से भारत मुक़ाबला खेलेगा. कुछ यूं बदलता रहा मैच – मैच में बेस्ट ऑफ टू के आधार पर दो मुक़ाबले होने थे और भारत पहले रैपिड मुक़ाबले मे पोलैंड से 4-2 से हार गया और इस हार मे पहले बोर्ड पर विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) तो दूसरे बोर्ड पर कप्तान विदित का हारना भारत के लिए मुश्किल लेकर आया, कोनेरु हम्पी (Koneru Humpy) और हरिका द्रोणावल्ली (Harika Dronavalli) नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले, निहाल सरीन भारत से जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे और अंतिम बोर्ड पर दिव्या देशमुख को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे मे भारत को टाईब्रेक मे जाने के लिए किसी भी स्थिति मे अगला मैच जीतना जरूरी हो गया. 

शतरंज विशेसज्ञ निखिलेश जैन ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहते है कि भारत के पास करो या मरो की स्थिति थी मतलब टाईब्रेक मे जाने के लिए किसी भी सूरत में जीत चाहिए थी  इस बार निहाल की जगह प्रग्गानंधा और दिव्या की जगह वन्तिका अग्रवाल को टीम मे शामिल किया गया इस बार कप्तान विदित नें कप्तानी की ज़िम्मेदारी उठाते हुए शानदार जीत दर्ज कर दी और भारत को 1-0 से आगे कर दिया दूसरी जीत भारत को दिलाई कोनेरु हम्पी नें और इसके बाद हरिका नें जीत दर्ज करते हुए स्कोर 3-0 से भारत के हिस्से कर दिया. 

हालांकि प्रग्गानंधा हारे और स्कोर 3-1 हो गया पर इसके बाद वन्तिका अग्रवाल नें  अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेल कर 3.5-1.5 से बढ़त दिलाकर जीत तय कर दी और सोने पर सुहागा काम किया आनंद की डूड़ा पर जीत नें और भारत नें 4.5-1.5 से दूसरा मुक़ाबला जीतकर टाईब्रेक मे प्रवेश कर लिया.

अब बारी थी टाईब्रेक की जिसमें महिला वर्ग मे भारत की वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी और पोलैंड की मोनिका के बीच मुक़ाबला हुआ और इसमें भारत की कोनेरु हम्पी नें काले मोहरो से खेलते हुए भारत को शानदार जीत दिला दी है.यह पहला मौका है की भारत नें विश्व फीडे शतरंज ओलंपियाड के फाइनल मे प्रवेश किया है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: