World Women Boxing: कुछ ऐसे अब Jamuna Boro और Lovlina Borgohain ने भी पदक पक्के किए
World Women Boxing: इससे पहले मंजू रानी और मैरीकॉम ने वीरवार को सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया. छठी सीड मंजू ने टॉप सीड उत्तर कोरियाई खिलाड़ी किम ह्यांग मी को 48 किलोग्राम वर्ग में 4-1 से हराया था.
- Edited by Manish Sharma
- Updated: October 10, 2019 07:41 PM IST

भारत की जमुना बोरो ने गुरुवार को दमदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (Women Boxing Championship) में 54 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ जुमना (Jamuna Boro) ने भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया है. भारत के प्रतियोगिता में अबतक तीन पदक पक्के कर लिए हैं. जमुना ने क्वार्टर फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी की उर्साला गोटलोब को 4-1 से करारी शिकस्त दी. उनके अलावा लवलिना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए 69 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली. इसी के साथ ही लवलिना ने टूर्नामेंट में भारत का चौथा पदक पक्का कर दिया है. इससे पहले, छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम, मंजू रानी और जमुना बोरो ने अपने-अपने भार वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश करके भारत के लिए तीन पदक पक्के किए. लवलिना ने एकतरफा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पोलैंड की कैरोलिना कोस्जेवस्का को 4-0 से मात देकर अंतिम-4 में जगह बनाई.
Breaking News:
— India_AllSports (@India_AllSports) October 10, 2019
Jamuna Boro enters Semis (51 kg) of Women's World Boxing Championships as she beats Ursula Gottlob of Germany 4:1
She ensures 3rd medal for India in the Championships. pic.twitter.com/TeoDXdAMM6
यह भी पढ़ें: विश्व रजत पदक विजेता Amit Panghal ने बयां किया अपना कमजोर पक्ष
मैच के पहले राउंड से ही जमुना ने अटैकिंग खेल दिखाया. उन्होंने अपनी मूवमेंट का बेहतरीन उपयोग करते हुए पहले राउंड में विपक्षी खिलाड़ी कई जैब दागे. दूसरे और तीसरे राउंड में भी जमुना अपने जर्मन प्रतिद्वंद्वी पर हावी नजर आई. क्वार्टर फाइनल बाउट के बाद जजों ने भारतीय खिलाड़ी के पक्ष में 30-27, 29-28, 28-29, 29-28, 29-28 से फैसला सुनाया.
Powerful Boxing by Jamuna Boro as she defeats Ouidad Sfouh of Algeria by 5⃣-0⃣ score to advance into the quarter-finals of the Women's World Boxing Championships in 54 kg. #PunchMeinHaiDum pic.twitter.com/YjLPZQoVge
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 9, 2019
यह भी पढ़ें: स्टार टेनिस खिलाड़ी Roger Federer ने प्रोफाइल फोटो बदला, यह है वजह...
इससे पहले मंजू रानी और मैरीकॉम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया. छठी सीड मंजू ने टॉप सीड उत्तर कोरियाई खिलाड़ी किम ह्यांग मी को 48 किलोग्राम वर्ग में 4-1 से हराया था. किम ने नई दिल्ली में आयोजित 2018 संस्करण में कांस्य पदक जीता था. क्वार्टर फाइनल बाउट के बाद जजों ने मंजू के पक्ष में 29-28, 30-27, 29-28, 28-29, 29-28 से फैसला सुनाया.
VIDEO: दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली.
Promoted
मंजू का सेमीफाइला में सामना किससे होगा, यह बुल्गारिया की स्वेदा एसेनोवा और थाईलैंड की चुथामाथ काकसात के बीच होने वाले मुकाबले के बाद तय हो पाएगा. मैरीकॉम ने 51 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. मैरी कॉम ने क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंगोट वालेंसिया को 5-0 से मात दी थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)