World Women Boxing: Manju Rani फाइनल में हारीं, रजत से करना पड़ा संतोष, लेकिन...

World Women Boxing: Manju Rani फाइनल में हारीं, रजत से करना पड़ा संतोष, लेकिन...

World Boxing Championship: Manju Rani की फाइनल में नहीं चली

उलान उदे (रुस):

भारत की मंजू रानी (Manu Rani) को यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप (World Women Boxing) के फाइनल में रविवार को हार का सामना करना पड़ा. रूस की एकातेरिना पाल्टसेवा ने पहली बार विश्व चैंपियनशिप (World Championship) में भाग ले रही छठी सीड मंजू को 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में 4-1 से पराजित किया. दूसरी सीड पाल्टसेवा के खिलाफ मिली इस हार के बाद मंजू को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. 

यह भी पढ़ें: एकतरफा जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचीं MC Mary Kom, मेडल हुआ पक्का

पांच जजों ने मेजबान रूस की खिलाड़ी के पक्ष में 29-28, 29-28, 30-27, 30-27, 28-29 से फैसला सुनाया. लेकिन हार के बावजूद यह 18 साल बाद यह पहला मौका है जब किसी भारतीय महिला मुक्केबाज ने अपने पदार्पण विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता हो.


यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे Sarita Devi दूसरे राउंड में हार कर बाहर हो गईं

स्ट्रांजा कप की रजत पदक विजेता मंजू से पहले एम सी मैरी कॉम वर्ष 2001 में अपने पदार्पण विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी. मंजू के इस मुकाबले के साथ विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय अभियान समाप्त हुआ. 

VIDEO: कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत ने एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते. कांस्य छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम, जमुना बोरो और लवलीना बोर्गोहेन ने जीता है. ये तीनों शनिवार को अपने सेमीफाइनल मुकाबले हार गई थीं.