Boxing: ट्रेनिंग के दौरान विजेंदर सिंह चोटिल, अमेरिका में पेशेवर पदार्पण टला

Boxing: ट्रेनिंग के दौरान विजेंदर सिंह चोटिल, अमेरिका में पेशेवर पदार्पण टला

Vijender Singh ओलिंपिक और वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले देश के पहले बॉक्‍सर हैं

खास बातें

  • अमेरिका के स्‍टेपलेंस सेंटर में था विजेंदर का मुकाबला
  • शुक्रवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान हो गए चोटिल
  • पेशेवर जगत के अपने 10 मैचों अब तक रहे हैं अजेय
नई दिल्ली:

Vijender Singh:देश के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह का 12 अप्रैल को होने वाला अमेरिका में बहुप्रतीक्षित पेशेवर पदार्पण सोमवार को टल गया है. लॉस एंजिलिस में अभ्यास सत्र के दौरान विजेंदर चोट खा बैठे. बॉक्सिंग में भारत के पहले ओलिंपिक और वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के पदक विजेता 33 साल के विजेंदर (Vijender Singh) को वेसिली लोमाचेनको-एंथोनी क्रोला अंडरकार्ड में स्टेपलस सेंटर में अमेरिका में पेशेवर पदार्पण करना था. यह आठ राउंड का मुकाबला था जिसमें उनके प्रतिद्वंद्वी पर फैसला अब तक नहीं किया गया था.

बॉक्‍सर विजेंदर सिंह लेंगे अब इस दिग्गज ट्रेनर की सेवाएं

विजेंदर (Vijender Singh) ने अपने ट्रेनिंग बेस से बताया, ‘शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान मैं चोटिल हो गया. मेरी बायीं आंखे में दो तरह के टांके लगे हैं. डॉक्टरों ने कहा है कि आगामी शुक्रवार को वे बाहरी टांके हटा देंगे.'विजेंदर 10 मैचों के अपने पेशेवर करियर के दौरान अब तक अजेय रहे हैं और इस दौरान उन्होंने डब्ल्यूबीओ एशिया पैसीफिक सुपर वेल्टरवेट खिताब भी जीता. वह 2015 में पेशेवर मुक्केबाज बने थे. विजेंदर ने कहा, ‘मैं जिस मुक्केबाज के साथ अभ्यास कर रहा था मुझे उसका नाम नहीं पता लेकिन मुझे उसकी कोहनी लगी. इस तरह की चीज के कारण पीछे हटना निराशाजनक है लेकिन मेरा विश्वास है कि भगवान जो करता है सही करता है. इसलिए मुझे यकीन है कि उसके पास मेरे लिए बेहतर योजना है.'


यह पूछने पर कि क्या अमेरिका में उनके पदार्पण मुकाबले का नया कार्यक्रम तय कर लिया गया है, हरियाणा के इस मुक्केबाज ने कहा, ‘मेरी चोट ठीक होने के बाद ही इसका पता चलेगा. इसमें कुछ समय लगेगा. मेरे ट्रेनर (फेडी रोच) उस लड़के से काफी नाराज थे जिसने गलती से मुझे हिट किया. लेकिन यह जीवन का हिस्सा है और मैं निराश नहीं होता.'विजेंदर (Vijender Singh) ने कहा, ‘क्योंकि इसके अलावा मैं यहां ट्रेनिंग का लुत्फ उठा रहा हूं. मैं यहां अपना नाम बनाने को लेकर उत्साहित हूं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: बॉक्‍सर विजेंदर सिंह से खास बातचीत



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)