अमेरिकी बॉक्सर मिकेला मेयर कोरोना वायरस की चपेट में, ट्वीट कर बोलीं- काफी निराश हूं..

अमेरिका की पेशेवर बॉक्सर मिकेला मेयर COVID-19 की शिकार हो गई हैं. खुद मिकेला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है

अमेरिकी बॉक्सर मिकेला मेयर कोरोना वायरस की चपेट में, ट्वीट कर बोलीं- काफी निराश हूं..

अमेरिकी बॉक्सर मिकेला मेयर कोरोना वायरस की चपेट में..

खास बातें

  • अमेरिका की बॉक्सर मिकेला मेयर को हुआ कोरोना
  • मंगलवाल को पेशेवर सर्किट में करने वाली थी वापसी
  • पूर्व अमोरिकी ओलंपिन बॉक्सर रह चुकी हैं मिकेला मेयर

कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में बरप रहा है. लाखों लोग वायरस से संक्रमित हो गए है. अब खेल जगत में भी इसका असर दिखे लगा है. अमेरिका की पेशेवर बॉक्सर मिकेला मेयर COVID-19 की शिकार हो गई हैं. खुद मिकेला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि दो दिन बाद यानि मंगलवाल को मिकेला पेशेवर मुकाबले में सर्किट में उतरने वाली (US Boxer Mikaela Mayer) थी. मिकेला को खुद के संक्रमित होने की खबर रविवार को मालूम हुई जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को यह बात की जानकारी दी है. बता दें कि अपने पेशेवर मुकाबले में मिकेला को एमजीएफ ग्रैंड गार्डन एरेना में हेलेन जोसेफ से बॉक्सिंग मैच खेलना था. गौरतलब है कि मिकेला अमेरिका की पूर्व ओलंपिक बॉक्सर रहीं हैं.

I am heartbroken to report that I will no longer be fighting on Tuesday's Top Rank card due to a positive result in my COVID-19 test yesterday. It came as a complete surprise. I am currently asymptomatic and am quarantining at an off-site location per recommended guidelines. The rest of my team tested negative and they are all in good health. I was really looking forward to bringing back boxing for all of you and I'm disappointed for myself, my team, my supporters and for my opponent, Helen Joseph, who worked just as hard to be here this week and put on a show for everyone. After two hard back-to-back camps, not being able to step in to the ring both times, you can imagine how disappointed I am. However, these protocols were put into place for a reason and it's more important to care about the health and well being of my team and the people at this event. So I am complying with the rules set forth by the Nevada State Athletic Commission and Top Rank to keep everyone safe. I will just have to take a quick break but I will be in the ring soon. I appreciate all the love and support. Please tune in to ESPN on Tuesday night and support the card and all of the fighters. Boxing is back and I'll be back.???????? #boxing

A post shared by MIKAELA MAYER (@mikaelamayer) on

पेशेवर सर्किट में उन्होंने अबतक 12 मैच खेले हैं और सभी बॉक्सिंग मैच में जीत हासिल करने में सफल रहीं हैं. इन मुकाबलों में मिकेला मेयर ने 5 ऐसे मुकाबले जीते हैं जो नॉकआउट मुकाबले थे. अपने शेयर किए गए पोस्ट में मिकेला ने लिखा, यकीनन मुझे काफी निराशा हो रही है कि वो अब पेशेवर सर्किट में वापसी नहीं कर पाउंगी. मैं सभी बॉक्सर के वापसी को लेकर काफी उत्साहित थी लेकिन अब मैं काफी निराश हुं. मेरी टीम के अन्य लोगों का टेस्ट नेगेटिव आया है जो एक अच्छी बात है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका को भी पहुंचा है. कोरोना से प्रभावित देशों में अमेरिका पहले नंबर पर है तो वहीं दूसरे नंबर पर ब्राजील है. भारत में भी अब कोरोना से संक्रित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि पूरे देश में खेल गितिविधियों को रोक दिया गया है.