एशियन गेम्स स्वर्ण पदक विजेता भारतीय बॉक्सर कोरोना पॉजेटिव, जीवन पर बनने वाली फिल्म में हैं शाहिद कपूर

पूर्व बैंथमवेट मुक्केबाज ने बैंकाक में 1998 एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीता था. उन्हें अर्जुन पुरस्कार और पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. कैंसर की बीमारी से जूझ रहे डिंको सिंह ने कुछ दिन पहले ही सरकार पर अपनी अनदेखी का आरोप लगाया था और इलाज में मदद मांगी थी.

एशियन गेम्स स्वर्ण पदक विजेता भारतीय बॉक्सर कोरोना पॉजेटिव, जीवन पर बनने वाली फिल्म में हैं शाहिद कपूर

डिंको सिंह को पद्मश्री पुरस्कार भी मिल चुका है

खास बातें

  • ...जब डिंको सिंह रातों-रात देश के हीरो बन गए!
  • साल 1998 में जीता था डिंको ने स्वर्ण पदक
  • काफी समय से कैंसर से पीड़ित हैं डिंको
नई दिल्ली:

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पूर्व मुक्केबाज डिंको सिंह कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए है, डिंको सिंह (Dingko Singh) पहले से ही लीवर कैंसर से जूझ रहे हैं. उनसे जुड़े एक करीबी सूत्र ने रविवार को यह जानकारी दी.इस महीने के शुरू में रेडिएशन थेरेपी के लिये उन्हें दिल्ली लाया गया था. लेकिन फिर से पीलिया होने की वजह से उन्हें अपने राज्य मणिपुर भेज दिया गया. सूत्र ने  कहा, ‘‘जब डिंको सिंह (Dingko Singh) दिल्ली से रवाना हुए थे, वह जांच में नेगेटिव थे लेकिन मणिपुर जाने के बाद पॉजिटिव पाये गए.

पूर्व बैंथमवेट मुक्केबाज ने बैंकाक में 1998 एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीता था. उन्हें अर्जुन पुरस्कार और पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. कैंसर की बीमारी से जूझ रहे डिंको सिंह ने कुछ दिन पहले ही सरकार पर अपनी अनदेखी का आरोप लगाया था और इलाज में मदद मांगी थी.

पूर्वी इंफाल के सेकता जिले के मूल निवासी डिंको सिंह काफी गरीब परिवार से आए थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने राष्ट्रीय  पटल पर अपनी पहचान बनायी. और जब साल 1998 में उन्होंने एशियाई खेलों में उन्होंने 54 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था, तो वह देश में बड़े हीरो बन गए थे. उससे पहले डिंको सिंह ने साल 1997 में थाईलैंड में किंग कप जीता था. तब डिंको को मीट का बेस्ट बॉक्सर घोषित किया गया था.


ऐसी चर्चा भी जोरों पर है कि  डिंकों सिंह के जीवन पर फिल्म बनाने की भी तैयारी है, जिसमें शाहिद कपूर उनका चरित्र प्ले करेंगे. राजा कृष्णा मेनन इस फिल्म को निर्देशित करेंगे, जो डिंको सिंह के जीवन के उतार-चढ़ाव और उनकी उपलब्धि से जुड़ी होगी. इस फिल्म को तय कार्यक्रम केे अनुसार पिछले साल ही फ्लोर पर जाना था. बहरहाल, अब कोरोना से पीड़ित  होने के बाद डिंको की कहानी में एक और आयाम जुड़ गया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: लिएंडर पेस ने कुछ दिन पहले मेंटल हेल्थ को लेकर बात की थी.