इस वजह से मैरी कॉम अवार्ड कमेटी की बैठक से बीच में ही उठ कर चली गईं
मैरी चयन समिति में शामिल खिलाड़ियों में हैं जिनमें उनके अलावा पूर्व फुटबाल खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया, पूर्व लंबी कूद खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा और टेबल टेनिस कोच कमलेश मेहता जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
- Edited by Manish Sharma
- Updated: August 17, 2019 05:26 PM IST

एमसी मैरी कॉम शनिवार को उस बैठक से बचती दिखीं जिसमें उनके कोच छोटे लाल यादव को द्रोणाचार्य अवार्ड देने के विषय में चर्चा होनी थी. मैरी कॉम उस 12 सदस्यीय समिति का हिस्सा हैं जो राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए नाम नामांकित कर रही है. उन्होंने इस सूची में अपने कोच का नाम भी डाला है, जिसकी काफी आलोचना हो रही है, लेकिन जब कोच के नाम पर चर्चा शुरू हुई तो मैरी कॉम ने बैठक से दूर जाने का फैसला लिया.
And our Boxing queen does it in style......
— India_AllSports (@India_AllSports) July 28, 2019
Mary Kom wins GOLD medal (51 kg) without breaking a sweat in President's Cup (Indonesia) beating Australian opponent 5-0 in Final. pic.twitter.com/XjeN6Nos7c
यह भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने कहा, वह ऐसा करने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाएंगे
मैरी कॉम ने शनिवार को अंतिम बैठक में इसलिए हिस्सा नहीं लिया क्योंकि उनके कोच का नाम अवार्ड की सूची में है. समिति में शामिल होने को लेकर जब मैरी कॉम की मीडिया में आलोचना हुई तो मैरी कॉम ने इस्तीफा देने का भी फैसला कर लिया था. मुक्केबाजी महासंघ ने यादव का नाम मैरी कॉम की सलाह पर भेजा था, लेकिन आखिरी में उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला टालते हुए अवार्ड कमेटी की बैठक में कोच के नाम पर चर्चा होने के समय बीच बैठक से ही उठकर जाने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें: इसलिए प्रशंसकों के बड़े तबके को नहीं भाया रवि शास्त्री का फिर से टीम इंडिया का कोच बनना
मैरी चयन समिति में शामिल खिलाड़ियों में हैं जिनमें उनके अलावा पूर्व फुटबाल खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया, पूर्व लंबी कूद खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा और टेबल टेनिस कोच कमलेश मेहता जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. यह समिति खेल रत्न, अर्जुन अवार्ड, ध्यानचंद और द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए नाम नामांकित करेगी. इस समिति में सर्वोच्च अदालत के पूर्व न्यायाधीश मुकुंदन शर्मा, खेल सचिव राधेश्याम झुलानिया, भारतीय खेल प्राधिकरण के महा निदेशक संदीप प्रधान और टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के मुख्य कार्यकारी कमांडर राजेश राजगोपालन के नाम भी शामिल हैं.
Promoted
VIDEO: जानिए कि धोनी के संन्यास पर उनके युवा प्रशंसकों की क्या राय रही.
भारतीय मुक्केबाज महासंघ (बीएफआई) ने अर्जुन अवार्ड के लिए गौरव बिधुड़ी, अमित पंघल, संध्या गुरंग के नाम भेजे हैं, जबकि द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए शिव सिंह का नाम भी भेजा है.