NDTV Khabar

विजेंदर सिंह ने रचा इतिहास, WBO एशिया पैसिफिक खिताब किया अपने नाम

Updated: 17 जुलाई, 2016 08:56 AM

विजेंदर सिंह ने रचा इतिहास, WBO एशिया पैसिफिक खिताब किया अपने नाम

विजेंदर सिंह ने रचा इतिहास, WBO एशिया पैसिफिक खिताब किया अपने नाम

विजेंदर सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के केरी होप को हराकर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियनशिप जीत ली है।

विजेंदर सिंह ने रचा इतिहास, WBO एशिया पैसिफिक खिताब किया अपने नाम

विजेंदर ने प्रतिद्वंद्वी को 274 के मुकाबले 296 अंकों से हराया।

विजेंदर सिंह ने रचा इतिहास, WBO एशिया पैसिफिक खिताब किया अपने नाम

विजेंदर ने 10 राउंड के फ़ाइट के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को बढ़त लेने का मौक़ा नहीं दिया।

विजेंदर सिंह ने रचा इतिहास, WBO एशिया पैसिफिक खिताब किया अपने नाम

लंबे मुकाबले को देखते हुए दोनों बॉक्सरों ने एक-दूसरे पर कम अटैक किए, लेकिन दूसरे राउंड में विजेंदर ने कुछ अच्छे पंच मारे। तीसरे और चौथे राउंड में होप फ़ुर्तीले नजर आए, लेकिन विजेंदर के पंच से वो नहीं बच सके।

विजेंदर सिंह ने रचा इतिहास, WBO एशिया पैसिफिक खिताब किया अपने नाम

कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के बाद पहली बार दिल्ली में घरेलू फ़ैन्स के सामने लड़ रहे विजेंदर और होप के बीच पांचवें राउंड में कड़ा मुक़ाबला हुआ, लेकिन छठे राउंड में विजेंदर हावी रहे।

विजेंदर सिंह ने रचा इतिहास, WBO एशिया पैसिफिक खिताब किया अपने नाम

सातवें और आठवें राउंड में दोनों मुक्केबाज थके हुए नज़र आए, लेकिन एक-दूसरे पर अटैक करते रहे। दर्शकों से भरे स्टेडियम में नौवें राउंड में होप ने डिफ़ेंस पर ज़्यादा ध्यान दिया तो आख़िरी राउंड में विजेंदर का पंच जारी रहा। आख़िरी बाज़ी विजेंदर के हाथ रही और उन्होंने होप के सपने को धाराशायी कर दिया।

विजेंदर सिंह ने रचा इतिहास, WBO एशिया पैसिफिक खिताब किया अपने नाम

जजों ने एकमत से विजेंदर को विजेता घोषित किया और इसके साथ ही विजेंदर ने WBO एशिया पैसिफिक सुपर मिडिल वेट खिताब अपने नाम कर लिया।

विजेंदर सिंह ने रचा इतिहास, WBO एशिया पैसिफिक खिताब किया अपने नाम

विजेंदर सिंह के WBO एशिया पैसिफिक सुपर मिडिल वेट टाइटल चैंपियनशिप मैच देखने के लिए हस्तियों की फौज मौजूद थी। दिल्ली के त्यागराग स्पोर्ट्स कॉम्पैलेक्स में क्रिकेटर सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, सरनदीप सिंह और युवराज सिंह के साथ बीसीसीई से राजीव शुक्ला दिखे, तो मैरीकॉम भी अपने साथी खिलाड़ी की हौसला अफज़ाई के लिए आईं। इतना ही नहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी फ़ाइट देखने पहुंचे। एनडीए सरकार में खेल मंत्री विजय गोयल भी मौजूद थे।

विजेंदर सिंह ने रचा इतिहास, WBO एशिया पैसिफिक खिताब किया अपने नाम

विजेंदर ने WBO एशिया पैसिफिक सुपर मिडिल वेट खिताब अपने नाम कर लिया।

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com