मैरीकॉम सहित नीरज स्वामी और अनंत प्रहलाद ने प्रसिडेंट कप में जीते स्वर्ण पदक

मैरीकॉम सहित नीरज स्वामी और अनंत प्रहलाद ने प्रसिडेंट कप में जीते स्वर्ण पदक

छह बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुकी है भारतीय बॉक्सर मैरीकॉम

खास बातें

  • इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में हुआ था टूर्नामेंट
  • मैरीकॉम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ्रैंक्स को 5-0 से दी शिकस्त
  • भारतीय मुक्केबाज ने मई में इंडिया ओपन में भी जीता था स्वर्ण पदक
लाबुआन:

छह बार की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय बॉक्सर मैरीकॉम (Mary Kom) ने रविवार को इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए 23वें प्रेसिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के एकतरफा मुकाबले में 51 किग्रा फाइनल में स्वर्ण पदक जीता. ओलिंपिक कांस्य पदकधारी मैरीकॉम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ्रैंक्स को 5-0 से शिकस्त दी. छत्तीस वर्षीय भारतीय मुक्केबाज ने मई में इंडिया ओपन में भी स्वर्ण पदक जीता था. लेकिन ओलिंपिक क्वालीफिकेशन के लिए अपने मौके को बढ़ाने की योजना के अंतर्गत उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में शिरकत नहीं की थी. एशियाई चैंपियनशिप मई में थाईलैंड में हुई थी. वहीं, पुरुष वर्ग में नीरज स्वामी और अनंत प्रहलाद ने भी स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया. नीरज ने 49 किग्रा वर्ग के फाइनल में फिलिपिंस के एस मकादो जूनियर को 4-1 से मात दी. नीरज के करियर का यह पहला पदक है. अनंत ने 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में अफगानिस्तान के एस रहमानी को 5-0 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 

इसलिए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप पदक जीतने वाले को ओलिंपिक क्वालीफायर में मिलेगा सीधे प्रवेश

मैरीकॉम ने खुद का परीक्षण करने के उद्देश्य के तहत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लिया था ताकि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले कुछ बाउट खेल सकें जो सात से 21 सितंबर तक खेली जाएगी. मेरीकॉम ने पिछले साल दिल्ली में छठा वर्ल्ड खिताब जीता था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: बॉक्‍सर विजेंदर सिंह से खास बातचीत