दिल्ली पुलिस ने चैंपियन बॉक्सर Mary Kom के बेटे का बर्थडे कुछ ऐसे किया सेलिब्रेट, VIDEO ने मचाई धूम

कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम (Mary Kom) के बेटे का जन्मदिन 14 मई को दिल्ली पुलिस ने धूम-धाम से मनाया.

दिल्ली पुलिस ने चैंपियन बॉक्सर Mary Kom के बेटे का बर्थडे कुछ ऐसे किया सेलिब्रेट, VIDEO ने मचाई धूम

दिल्ली पुलिस ने मैरी कॉम के बेटे का बर्थडे खास अंदाज में किया सेलिब्रेट

खास बातें

  • लॉकडाउन में दिल्ली पुलिस ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया बर्थडे
  • 14 मई को था बॉक्सर मैरी कॉम के बेटे का बर्थडे
  • मैरी कॉम ने ट्वीट कर शेयर किया वीडियो

बॉक्सर मैरी कॉम (Mary Kom) भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण घर में ही रह रही हैं. कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम के बेटे का जन्मदिन 14 मई को था. उस दिन दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मैरी कॉम को सरप्राइज दिया और उनके बेटे का बर्थडे धूम-धाम से मनाया. चाणक्यपुरी की एसीपी प्रज्ञा आनंद ने अपने 6 से 7 सहकर्मियों के साथ मैरी कॉम के हुमायूं रोड स्थित घर पर पहुंचीं और फिर सभी ने मिलकर उनके बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान हर किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी रखा.  मैरी कॉम ने खुद ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है. महिला दिग्गज बॉक्सर ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को इस खास बर्थडे सरप्राइज के लिए धन्यवाद भी दिया और साथ ही सभी को फ्रंटलाइन वॉरियर्स करार दिया है.

दिल्ली पुलिस के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि मैरी कॉम 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली एकमात्र महिला बॉक्सर हैं. वहीं, दूसरी ओर कॉम पहली ऐसी महिला बॉक्सर हैं जिनके नाम 7 वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने का कमाल दर्ज है. गौतरलब है कि साल 2007 में मैरी कॉम मां बनी थी.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

मैरी कॉम ने अपने करियर में की कमाल के कारनामें किए हैं. इस समय भले ही उनकी उम्र 37 साल है लेकिन वर्ल्ड की बेस्ट बॉक्सर के तौर पर जानी जाती हैं. उन्होंने अबतक साल 2014 के एशियम गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर हैं. इसके अलावा वो कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड मेडन भी जीतने में सफल रहीं थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मैरी कॉम का कारनामा इतना ऐतिहासिक है कि उनके ऊपर बायोपिक भी बन चुकी हैं जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था. Mary Kom (मैरी कॉम)  पर बनी बायोपिक साल 2014 में पर्दे पर आई थी जिसे खूब पसंद किया गया. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने बड़े ही शानदार ढ़ंग से Mary Kom (मैरी कॉम) का किरदार निभाया था.