
Olympic Test Event: भारत के अग्रणी पुरुष मुक्केबाज शिव थापा (63 किग्रा) और महिला मुक्केबाज पूजा रानी (75 किग्रा) ने यहां ओलंपिक टेस्ट इवेंट (Olympic Test Event) में गोल्ड जीता है. भारत के ही एक अन्य मुक्केबाज आशीष को इस इवेंट में 69 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल हुआ. चार बार के एशियाई पदकधारी शिव (Shiva Thapa) ने फाइनल में कजाकिस्तान के राष्ट्रीय चैम्पियन और एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले सानाताली टोल्टायेव को 5-0 से हराया. शिव थापा के जोरदार प्रहारों के आगे कजाक बॉक्सर टिक नहीं सका. पूर्व एशियाई खेल कांस्य पदक विजेता पूजा (Pooja Rani)ने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को हराते हुए अपने भार वर्ग में गोल्ड जीता.
नाराज MaryKom ने Abhinav Bindra को ट्रॉयल मसले पर दी यह सलाह
Great show by the !
— Boxing Federation (@BFI_official) October 31, 2019
Team ???????? ended their final campaign with medals, including Goldand 1ilver at #ReadySteadyTokyo Boxing Test Event in #Tokyo.
@shivathapa -
#PoojaRani -
@AKulheria -
Congratulations champs!#PunchMeinHaiDum pic.twitter.com/YzY5YYVhzk
आशीष को हालांकि जापान के सेवोन ओकाजावा के हाथों फाइनल में हार मिली. उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. इससे पहले शिव थापा ने सेमीफाइनल में चार बार के एशियाई पदकधारी और इस महीने के शुरू में तीसरा राष्ट्रीय खिताब जीतने वाले शिव थापा ने जापान के दाइसुके नारीमात्सु को शिकस्त दी थी. एशियाई खेलों की पूर्व कांस्य पदकधारी पूजा रानी ने ब्राजील की बीट्रीज सोरेस को सर्वसम्मत फैसले में पराजित किया. उन्होंने इस साल एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था.
वीडियो: टोक्यो में गोल्ड जीतना है एमसी मैरीकॉम का सपना
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)