
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में सोमवार को मिक्स्ड डबल्स वर्ग में भारतीय जोड़ियों-सात्विक साईराज रंकीरेड्डी-अश्विनी पोनप्पा, सौरभ शर्मा-अनुष्का पारिख और रोहन कपूर-कुहू गर्ग को सफलता हासिल हुई है. इन तीनों जोड़ियों ने मिक्स्ड डबल्स वर्ग के अपने पहले दौर के मुकाबलों में जीत हासिल कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.
Third Mixed Doubles Pair to win their first round match at the #WorldChampionship2018@P9Ashwini / @satwiksairaj cruised past their Swedish opponents 21-9, 22-20. Will face German pair, Mark Lamsfuss [15]/Isabel Herttrich in the second round. #IndiaontheRise pic.twitter.com/Tgz4Yv1H77
— BAI Media (@BAI_Media) July 30, 2018
सात्विक साईराज और पोनप्पा की जोड़ी ने डेनमार्क की निक्लास नोहर और सारा थेगसेन की जोड़ी को 36 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-9, 22-20 से हराकर अगले दौर में कदम रखा, जहां उनका सामना जर्मनी की मार्क लेम्सफुस और इसाबेल हेर्टरिक की जोड़ी से होगा.
Maiden World Championship appearance!
— BAI Media (@BAI_Media) July 30, 2018
Momentous occasion for mixed doubles duo of Sourabh Sharma/ Anoushka Parikh. We caught up with them after the first round win against Nigerian pair, they defeated 21-13; 21-12. Good luck for the next round! #IndiaontheRise pic.twitter.com/r0hpC1MZ2P
यह भी पढ़ें: बैडमिंटन: गुरु गोपीचंद को पीवी सिंधु और साइना नेहवाल से है यह उम्मीद...
सौरभ और अनुष्का ने पहले दौर में नाइजीरिया की इनेजोह अबाह और पीस ओरजी की जोड़ी को 26 मिनट में सीधे गेमों में 21-13, 21-12 से हराया। अगले दौर में उनका सामना मलेशिया की चान पेंग सून और गोह लियु यिंग की जोड़ी से होगा.
World Championship 2018 Update: @PRANNOYHSPRI; Men's Doubles pair of @buss_reddy /@AtriManu and mixed doubles pairs of @sikkireddy / @pranaav6 and Sourabh Sharma/ Anoushka Parikh are through to the second round of #WorldChampionships in Nanjing. #IndiaontheRise pic.twitter.com/8oN25nw0MO
— BAI Media (@BAI_Media) July 30, 2018
VIDEO: पीवी सिंधु के पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद लौटने पर जबर्दस्त स्वागत हुआ.
कनाडा की टोबी एनजी और राचेल होंडेरिक की जोड़ी को मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर में 19-21, 6-21 से हराकर अगले दौर में पहुंची रोबन और कुहू की जोड़ी का सामना अब प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए इंग्लैंड की क्रिस एडकोक और गेब्रिएल एडकोक की जोड़ी से होगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं