बैडमिंटन: वियतनाम ओपन का फाइनल हारे अजय जयराम, जानें किस खिलाड़ी ने दी मात

बैडमिंटन: वियतनाम ओपन का फाइनल हारे अजय जयराम, जानें किस खिलाड़ी ने दी मात

अजय जयराम टूर्नामेंट के फाइनल में शेसार से केवल 28 मिनट 14-21, 10-21 से हार गए

खास बातें

  • फाइनल में इंडोनेशिया के रुस्तावितो से हारे
  • 28 मिनट में 14-21, 10-21 से हार गए मैच
  • अजय बोले, मैंने शुरू से ही मैच में गलतियां की
हो ची मिन्ह सिटी:

वियतनाम ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने की भारत के अजय जयराम की हसरत अधूरी ही रह गई. अजय जयराम वियतनाम ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में आज यहां इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रुस्तावितो से हार गए और उन्हें उप विजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा. इस 30 वर्षीय भारतीय ने 75 हजार डॉलर इनामी बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन फाइनल में वह शेसार से केवल 28 मिनट 14-21, 10-21 से हार गए.

पीवी सिंधु की प्रतिद्वंद्वी कैरोलिना मारिन ने पकड़ी उनकी 'सबसे बड़ी खामी'

यह लगातार दूसरा अवसर है जबकि जयराम किसी टूर्नामेंट में उप विजेता रहे. इससे पहले वह पिछले महीने वाइट नाइट इंटरनेशनल चैलेंज के फाइनल में हार गए थे. जयराम ने कहा, ‘मैं आज लय हासिल नहीं कर पाया और शुरू से ही गलतियां की. उन्‍होंने नेट पर आकर अच्छा दबाव बनाया और मैं अपने हिसाब से रैलियां नहीं कर पाया.’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले जयराम ने कल सेमीफाइनल में जापान के सातवीं वरीयता प्राप्त यू इगाराशी को हराया था. विश्‍व में 79वें नंबर के शेसार ने सेमीफाइनल में भारत के मिथुन मंजूनाथ को 21-17, 19-21, 21-14 को पराजित किया. (इनपुट: एजेंसी)