बैडमिंटन: सात्विक रंकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी सिंगापुर ओपन के अगले दौर में पहुंची

बैडमिंटन: सात्विक रंकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी सिंगापुर ओपन के अगले दौर में पहुंची

साईराज रंकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने इंडोनेशिया की जोड़ी को पराजित किया

खास बातें

  • इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-16, 21-19 से हराया
  • गुरुसाई दत्त और रितुपर्णा मुख्‍य ड्रॉ में पहुंचे
  • वेंकट और जूही की जोड़ी को मिली हार
सिंगापुर:

भारत की मिक्‍स्‍ड डबल्‍स जोड़ी सात्विक साईराज रंकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने प्रतिष्ठित सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के अगले दौर में जगह बना ली है. दूसरी ओर,आरएमवी गुरुसाईदत्त और रितुपर्णा ने मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. साईराज रंकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के अंडिका रामादियास्याह और मायचेले क्रिस्टियन को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-19 से मात दी.  वहीं, मेंस सिंगल्‍स वर्ग में गुरुसाईदत्त ने इटली के रोसारियो माड्डालोनी को 21-7, 21-10 से हराया जबकि रितुपर्णा ने सिंगापुर की चुआ हुई झेन ग्रे को 13-21, 21-16, 21-12 से वुमेंस सिंगल्‍स वर्ग के मुकाबले में मात दी.

यह भी पढ़ें: पीवी सिंधु नहीं जीत सकीं थाईलैंड ओपन खिताब, जापानी खिलाड़ी ने हराया

भारत की मिक्‍स्‍ड डबल्‍स जोड़ी वेंकट गौरव प्रसाद और जूही दिवांगन को इंग्लैंड के मार्कस इलिस और लॉरेन स्मिथ से मात खानी पड़ी. इंग्लैंड की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-10, 21-9 से 20 मिनट तक चले मुकाबले में मात दी. राहुल यादव को पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में चीनी ताइपे के लु चिया हुंग के हाथों 22-20, 10-21, 18-21 से मात खानी पड़ी.


वीडियो: वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में मेडल जीतकर लौटीं पीवी सिंधु

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चोटों से वापसी करने वाले गुरुसाईदत्त ने शुरूआती दौर में रोजारियो मादालोनी को 21-7 21-10 से शिकस्त दी, इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में मलेशिया के चौथे लियोंग जुन हाओ को 21-18 21-18 से पराजित कर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई. अब उनका सामना चीन के कियाओ बिन से होगा. सत्विसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी का अब हांगकांग की चुन हेई रेगिनाल्ड और चाऊ होई वाह की जोड़ी से मुकाबला होगा. मार्कस इलिस और लौरेन स्मिथ की इंग्लैंड की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने एक अन्य मैच में वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन की जोड़ी को 21-10 21-9 से हराकर उनका अभियान समाप्त कर दिया. (इनपुट: एजेंसी)