Badminton: साइना नेहवाल का 'बड़ा धमाका', वर्ल्‍ड नंबर 2 जापान की अकाने यामागुची को हराया

Badminton: साइना नेहवाल का 'बड़ा धमाका', वर्ल्‍ड नंबर 2 जापान की अकाने यामागुची को हराया

साइना नेहवाल ने अकाने यामागुची को हराकर क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया (फाइल फोटो)

खास बातें

  • डेनमार्क ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचीं
  • साइना ने 36 मिनट में 21-15, 21-17 से जीता मैच
  • पिछले सात मैचों में यामागुची पर यह पहली जीत
ओडेंसे (डेनमार्क):

भारत की स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वर्ल्ड नम्बर 11  साइना ने महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी जापान की अकाने यामागुची को मात दी. भारतीय महिला शटलर ने वर्ल्ड नम्बर-2 यामागुची को केवल 36 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-15, 21-17 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इस जीत के बाद साइना का यामागुची के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 2-6 का हो गया है. साइना की 2012 के बाद यह यामागुची के खिलाफ पहली जीत है.

Badminton: सौरभ वर्मा की बड़ी कामयाबी, नीदरलैंड्स ओपन खिताब जीता...

क्वार्टर फाइनल में अब साइना का सामना शुक्रवार को जापान की साएना कावाकामी और एक अन्य जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा में से किसी एक खिलाड़ी से होगा. इससे पहले, साइना ने महिला एकल के पहले दौर के मैच में हांगकांग की चेयुंग नगान यी को कड़े संघर्ष के बाद 20-22, 21-17, 24-22 से मात दी थी. भारतीय खिलाड़ी ने यह मैच एक घंटे 21 मिनट तक चले संघर्ष के बाद जीता था.


वीडियो: साइना ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में भारत के किदांबी श्रीकांत की अगले दौर में पहुंच गए हैं. श्रीकांत ने डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंगस को सीधे गेमों में 21-16, 21-10 से मात दी थी. इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद श्रीकांत ने विटिंग्स के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 2-2 का कर लिया है. दूसरे दौर में श्रीकांत का सामना चीन के दिग्‍गज खिलाड़ी लिन डेन से होगा जिनके खिलाफ उनका करियर रिकॉर्ड 1-3 का है.  (इनपुट: एजेंसी)