
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और समीर वर्मा ने एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप (Asia Badminton Championship) में शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में स्थान बना लिया है. हालांकि साइना और समीर (Sameer Verma) को अपने मैच जीतने से पहले कड़ा संघर्ष करना पड़ा. इन दोनों खिलाड़ियों ने तीन गेम के बाद अपने मुकाबलों में जीत हासिल की, दूसरी ओर सिंधु (PV Sindhu) ने अपना मैच आसानी से जीता. सातवीं वरीयता प्राप्त साइना (Saina Nehwal) ने बुधवार को महिला एकल के अपने पहले मुकाबले में चीन की हान युई को 12-21, 21-11, 21-17 से हराया. वर्ल्ड नंबर-9 साइना ने एक घंटे एक मिनट में यह मैच अपने नाम किया. दूसरे दौर में साइना का सामना कोरिया की किम गा इयून से होगा.
s champion shuttler, @Pvsindhu1 starts her campaign at the #AsianChampionships with a win on Day She outclassed Sayaka Takahashi, comfortably 21-14, 21-7.
— BAI Media (@BAI_Media) April 24, 2019
Good luck for the tournament ahead!!pic.twitter.com/jp3lD6gq1e
भारत की नंबर वन महिला शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) भी पहले दौर की बाधा पार करने में सफल रहीं. चौथी सीड सिंधु ने जापान की सयाका ताकाशी को 28 मिनट में ही 21-14, 21-7 से शिकस्त दी. अगले दौर में ओलिंपिक में रजत जीतने वाली सिंधु के सामने इंडोनेशिया की चोयरूनिसा की चुनौती होगी. पुरुष एकल वर्ग में समीर (Sameer Verma) ने जापान के काजुमासा सकाई को एक घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 17-21, 21-18 से मात दी. दूसरे दौर में समीर का सामना हांगकांग के एनजी कालोंग अंगुस से होगा.
s @sameerv2210 pulled off a thriller on Dayof #asianbadmintonchampionships2019 to defeats Kazumasa Sakai 21-13,17-21, 21-18 !
— BAI Media (@BAI_Media) April 24, 2019
Way to go Sameer!! Good luck ahead!!#IndiaontheRise #Badminton pic.twitter.com/b4srFcNnPU
उधर, महिला युगल में जे. मेघना और पूर्विशा एस. राम की जोड़ी को थाईलैंड की जोंगकोलफान कीतिथाराकुल और रवींद्र प्राजोंगल की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा. थाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 29 मिनट में 21-13, 21-16 से हराया. पुरुष युगल में भी भारत की जोड़ी को निराशा हाथ लगी. एमआर अर्जुन और रामचंद्रन श्लोक की जोड़ी को चीन के हे जिटिंग और तान क्यिांग की जोड़ी से शिकस्त झेलनी पड़ी. चीनी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 32 मिनट में 21-18, 21-15 से हराया. (इनपुट: एजेंसी)
वीडियो: साइना ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं