
भारतीय शटलर सौरभ वर्मा और मिथुन मंजुनाथ ने 75,000 डॉलर इनामी राशि वालीरूस ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट की पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने मैचों की सीधे गेमों में जीत हासिल करते हुए अंतिम चार में जगह बनाई थी. चोटों से उबरकर एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले आठवीं वरीयता प्राप्त सौरभ ने इस्राइल के तीसरी वरीयता प्राप्त मिशा जिल्बरमैन को 36 मिनट में 21-14, 21-16 से शिकस्त दी, वहीं मिथुन ने एक अन्य क्वार्टरफाइनल में मलेशिया के सतेशथारर्ण रामचंद्रन को 21-18, 21-12 से मात दी. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा, इसमें मायने यह कि इन दोनों में से किसी एक को ही फाइनल में पहुंचने का मौका मिलेगा.
लक्ष्य सेन ने रच डाला इतिहास, पीवी सिंधु भी कर चुकी हैं कारनामा
मिक्स्ड डबल्स वर्ग में रोहन कपूर और कूहु गर्ग की दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने आंद्रेज लोगिनोव और लिलिया अबीबुलाएवा की स्थानीय प्रबल दावेदार जोड़ी को 21-13 21-9 से हराकर सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की. अब उनका सामना कल चेन टांग जेई और येन वेई पेक की जोड़ी से होगा. इस मलेशियाई जोड़ी ने सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख की तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को 30 मिनट के अंदर 21-15 21-8 से हरा दिया.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतकर लौटीं पीवी सिंधु
महिला एक वर्ग में पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन रितुपर्णा दास का सफर भी समाप्त हो गया. उन्हें अमेरिका की आयरिस वांग से 17-21 13-21 से पराजय झेलनी पड़ी. व्रुशाली गुमाडी भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई, उन्हें मलेशिया की येन मेई हो ने 21-9 21-11 से शिकस्त दी. पांचवी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी शुभंकर डे भी रूस के दूसरे वरीय व्लादीमिर मालकोव से 48 मिनट में 20-22 15-21 से हारकर बाहर हो गए. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं