Badminton: कैरोलिना मॉरिन को हराकर रातचानोक इंतानोन बनीं मलेशिया मास्‍टर्स चैंपियन

Badminton: कैरोलिना मॉरिन को हराकर रातचानोक इंतानोन बनीं मलेशिया मास्‍टर्स चैंपियन

फाइनल मुकाबले में रातचानोक इंतानोन ने मॉरिन को सीधे गेम में शिकस्‍त दी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • फाइनल मैच 21-9, 22-20 से जीता
  • महज 42 मिनट में जीत लिया फाइनल
  • मॉरिन ने सेमीफाइनल में साइना को हराया था
कुआलालम्पुर:

थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन ने स्पेन की दिग्गज खिलाड़ी कैरोलिना मॉरिन को मात देकर मलेशिया मास्टर्स के महिला एकल वर्ग का खिताब जीत लिया है. थाईलैंड की इंतानोन ने मॉरिन को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 22-20 से मात दी. इस मैच से पहले मॉरिन ने इंतानोन के खिलाफ बीते चार में से तीन मैचों में जीत हासिल की थी. बहरहाल, रविवार के मुकाबले में थाईलैंड की खिलाड़ी के आगे मॉरिन टिक नहीं पाईं और उन्‍हें सीधे गेमों में हार कर खिताब गंवाना पड़ा.

..जब गोपीचंद को बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए गिरवी रखना पड़ा था अपना घर

इंतानोन ने शुरू से ही अपना दबदबा कायम रखा. उन्होंने पहले गेम में ही 6-1 की बढ़त ले थी और उन्होंने यहां से इंतानोन को फिर मैच में वापस नहीं आने दिया. दूसरे गेम में मॉरिन ने अच्छा खेल खेला और 10-7 की बढ़त ले ली, लेकिन इंतानोन ने 12-12 से स्कोर बराबर कर लिया. मॉरिन ने गेम खत्म होने के करीब 19-18 से बढ़त ले ली लेकिन एक बार फिर इंतानोन ने मॉरिन को पीछे छोड़ दिया.


गौरतलब है कि मॉरिन ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत की स्‍टार शटलर साइना नेहवाल को हराया था. पुरुष वर्ग में भारत के किदांबी  श्रीकांत को भी क्‍वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. साइना से सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थीं. हालांकि यह उनके लिए आसान होने नहीं जा रहा था क्योंकि मुकाबला वर्तमान ओलिंपिक चैंपियन मॉरिन से था. साइना नेहवाल इस बार मॉरिन के सामने बिल्कुल भी नहीं टिक सकीं. मैच पूरी तरह से एकतरफा साबित हुआ.  28 वर्षीय साइना 40 मिनट तक चले मैच में स्पेन की चौथी वरीयता प्राप्त मॉरिन से 16-21, 13-21 से हार गईं.(इनपुट: एजेंसी)

वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com