
विश्व चैम्पियन और ओलिंपिक रजत पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू 23 जून को विश्व ओलिंपिक दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले लाइव फिटनेस कार्यक्रम में दुनिया के 21 शीर्ष एथलीटों के साथ भाग लेंगी. राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की चैंपियन पहलवान विनेश फोगाट भी इस समारोह का हिस्सा होगी जो दुनिया भर के 23 ओलिंपिक खिलाड़ियों के साथ पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में अपने विशेष वर्कआउट (कसरत) को दिखाएंगी. इस वीडियों में खिलाड़ी अपने पसंदीदा वर्कआउट को दिखाएंगे जो ओलिंपिक चैनल पर उपलब्ध होगा.
On this day in 2018 it was a final between 2 QUEENS of Indian Badminton...Saina Nehwal @NSaina vs PV Sindhu at CWG..and Saina won the singles GOLD for the second time...no one can forget this iconic rally of 64 shots! Comeback Stronger Saina????????
— Pranay9Saina (@Im_PranayD) April 15, 2020
..#SainaNehwal #TeamSaina pic.twitter.com/nOUp8UpHaT
सिंधू दुनिया भर के उन एथलीटों में शामिल होंगी जिनके वर्कआउट का सीधा प्रसारण ओलिंपिक के इंस्टाग्राम पेज पर किया जाएगा. सिंधू हैदराबाद के अपने घर ऑनलाइन माध्यम से इससे जुड़ेंगी. इसका प्रसारण अलग अलग 20 समय क्षेत्र (टाइम जोन) में 11 बजे दिन में किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ओलिंपिक दिवस 2020 में दुनिया भर में ओलंपियन, एथलीट और प्रशंसक दुनिया के सबसे बड़े 24 घंटे के डिजिटल वर्कआउट में सक्रिय दिखेंगे.
आईओसी ने कहा, ‘कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में लागू लॉकडाउन और ओलिंपिक के स्थगित होने के बाद 50 से अधिक देशों के लगभग 5000 ओलिंपिक खिलाड़ियों ने 24.3 करोड़ दर्शकों के साथ अपने रोजाना के वर्कआउट को साझा किया, जिसमें शरीर और मन में स्वस्थ रखने के तरीके के बारे में जानकारी साझा किये.' आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि इस बार का ओलंपिक दिवस का कार्यक्रम हर बार से अलग होगा. उन्होंने कहा, ‘आइए हम स्थगित हुए तोक्यो ओलिंपिक की तैयारी के लिए एकजुटता के साथ एक खेल की शक्ति का उपयोग करें.'
VIDEO: कुछ दिन पहले लिएंडर पेस ने मेंटल हेल्थ के बारे में बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं